Android Mobile Root क्या है? Android mobile root कैसे करते है? Mobile root करने के फायदे और नुकसान क्या क्या है - हिंदी में
दोस्तों अगर आप एक एंड्राइड यूजर हो तो आपको पता ही होगा कि आजकल एंड्राइड मोबाइल से लगभग वह हर काम हो जाते हैं जो हम कंप्यूटर से करते थे। Android mobile मैं लगभग वह सभी फंक्शन दे दिए जिससे हम हर काम को आसानी से कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हम बहुत सारे ऐसे फंक्शन और सेटिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जैसे कि OS सिस्टम को अपग्रेड करना कॉल रिकॉर्ड करना स्क्रीन रिकॉर्ड करना और भी बहुत कुछ इन सभी फंक्शंस का इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने एंड्राइड मोबाइल को रूट करना पड़ता है, जिसके बाद हम यह सभी फंक्शन और सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों आज भी बहुत सारे मोबाइल यूजर्स को पता नहीं है कि Android Mobile root होता क्या है तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Android मोबाइल रूट क्या है एंड्राइड मोबाइल रूट कैसे करते हैं और एंड्राइड मोबाइल रूट करने के फायदे क्या है और नुकसान क्या है।
Android Mobile Root क्या है – What is Android Mobile Root in Hindi
Android mobile root एक ऐसा Process है जिससे हम अपने मोबाइल के सिस्टम फाइल को एक्सेस कर सकते हैं, और वह सभी function को अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी हम नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें कुछ लिमिट होती है जिससे हम वही फंक्शन यूज कर सकते हैं जिसकी हमें परमिशन दी जाती है ऐसे में बहुत सारे फंक्शन हम यूज नहीं कर सकते जैसे कि:-
मोबाइल को कस्टम अपडेट नहीं कर सकते।
मोबाइल में पहले से इंस्टॉल ऐप को हटा नहीं सकते।
अपने मोबाइल की आईडी नहीं बदल सकते।
अपने मोबाइल मैं Android version (ex:- मार्शमैलो से नौगट) मैं नहीं बदल सकते हैं।
अपने मोबाइल की फोन्ट को चेंज नहीं कर सकते।
रूटेड ऐप को यूज नहीं कर सकते।
और भी बहुत कुछ।
यह सारी लिमिटेशंस को हटाने के लिए हम अपने मोबाइल को रूट करते हैं रूट करने के बाद हम मोबाइल के किसी भी फंक्शन को अपने तरीके से ऑपरेट कर सकते हैं।
Android Phone को Root कैसे करें-आसानी से
Android Phone को Root करना बहुत ही आसान है। अपने Android Phone को हम दो तरीकों से root कर सकते हैं।
computer की मदद से।
बिना computer के मदद से।
अगर आप बिना कंप्यूटर की मदद से Android Phone को root करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है जिसके लिए आप KingRoot App ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए step को फॉलो करके अपने Android Phone को root कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको Kingroot app के official website में जाकर kingroot app के latest version app को download करना है।
उसके बाद Kingroot को install कर लें।
इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपको unknown sources के option में जाकर उसे allow करना पड़ेगा।
इसे install करने के बाद आपको “root access unavailable” का status दिखायेगा और उसके निचे आपको “Get Now” का button भी दिखेगा।
अब “Get Now” का button को click करना है।
इसे click करने के बाद rooting चालू हो जायेगा और 97% में रुक जायेगा।
इसके बाद आपको continue में click करना है।
इसके बाद app का purify system download होने लगेगा।
Download complete हो जाने के बाद आपका phone पूरी तरह से root हो जायेगा।
इसके बाद status में “optimal state” लिखा नज़र आएगा। तो समझ जाइए कि आपका फोन रूट हो चुका है।
Android Phone Root है की नहीं Check कैसे करें ?
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका Android Phone Root है की नहीं तो आप इसे निम्न तरीके से बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं:-
Google Playstore से Root Checker app को इंस्टॉल करना है।
इसमें अगर आपका phone rooted होगा तब यहाँ पर green colour status दिखेगा और लिखा रहेगा की Root access is properly installed.
अगर आपका phone root नहीं हुआ होगा तब यहाँ पर Red colour status दिखेगा और लिखा रहेगा की Root access is not properly installed.
इस तरह से आप अपने Android Phone का Root Status आसानी से पता कर सकते है।
Android Mobile Root करने के फायदे और नुकशान
आपने यह तो जान लिया कि एंड्राइड रूट क्या होता है पर आपको यह भी जानना जरूरी है की जिस तरह से Android Mobile Root करने से आपको फायदा होता है उसी तरह से कुछ नुकसान भी होता है।
आइए जानते हैं कि Android Mobile Root करने के फायदे और नुकशान क्या क्या है।
Android Mobile Root करने के फायदे – Benefits of Android Rooting
Android Mobile Root करने के बहुत सारे फायदे हैं। नीचे हम कुछ महत्वपूर्ण फायदे बता रहे हैं जो निम्नलिखित प्रकार से हैं:-
अपने Phone की Performance को बढ़ा सकते हैं।
अगर आपका mobile rooted है तो आप applications के मदद से इसको overclock करके इसकी performance को बाधा सकते है।
अपने Phone की Battery Life को बढ़ा सकते हैं।
आप applications के मदद से इसको underclock करके इसकी बैटरी लाइफ को increase भी कर सकते है।
Phone मे Incompatible Apps Install कर सकते हैं।
कुछ नये apps पुराने Android versions में काम नहीं करते। पर root की मदद से आप उन्हें भी चला सकते है।
System Apps Uninstall कर सकते हैं।
जो apps आपके फ़ोन के साथ आते है उन्हें system apps कहा जाता है। इन apps को आप uninstall नहीं कर सकते। पर मोबाइल को रूट करके आप System Apps Uninstall कर सकते हैं।
Root Only Apps Run कर सकते हैं।
कुछ apps ऐसे भी है जो बिना root access के नहीं चलते। जैसे Screen Recorder, WIFI, ID Changer etc. मोबाइल रूट करने के बाद आप इन Apps को आसानी से चला सकते है।
Customization कर सकते हैं।
Custom ROM के मदद से आप अपनी mobile को नए तरीके से डाल सकते हैं इसके साथ साथ उसके icons, notification bar, color, font और ऐसे बहुत सारे elements का Customization कर सकते है।
आप Full Device Backup ले सकते हैं।
Titanium Backup के नाम से एक application है। जिसके मदद से आप अपनी सारी data का backup ले सकते है। अगर कभी आपकी Phone में कुछ problem आ जाता है या फिर आप फ़ोन को format करते है, तब आप फिर से उसे पहले जैसा कर सकते हैं।
Phone के Android Version को बढ़ा सकते हैं।
आप अपने फ़ोन के एंड्राइड वर्जन को कस्टम रोम(Custom Rom) से बढ़ा सकते है। Ex:- अगर आपका एंड्राइड वर्जन 4.1 है तो आप कस्टम रोम की मदद से 5.1 वर्जन कर सकते है। मतलब आपका मोबाइल Kitkat वर्जन में है तो आप उसे lollipop या मार्शमैलो में अपडेट कर सकते है।
Mobile के Font को चेंज कर सकते हैं।
मोबाइल को रूट करके आप अपने मोबाइल की फोन 2 को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।
Mobile Screen को Record कर सकते हैं।
मोबाइल रूट करने के बाद आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Android Mobile Root करने के नुक्सान – Demerits of Android Rooting
जिस तरह से Android Mobile Root करने के फायदे हैं उसी तरह से उसी प्रकार से Android Mobile Root करने के नुक्सान भी हैं आइए जानते हैं कि एंड्राइड मोबाइल root करने के नुकसान क्या क्या है।
Android Mobile Root करने के नुक्सान निम्नलिखित प्रकार से हैं:-
आप अपने मोबाइल की फोन की Warranty खो देंगे।
अगर आप नया मोबाइल खरीदे हैं और अपने अपने मोबाइल को रूट कर दिया है तो आप अपने मोबाइल के वायरल डी को खोल देते हैं।
आपका फ़ोन Dead हो सकता है।
अगर किसी तरह से सिस्टम फाइल इधर-उधर हो गया तो आपका फोन डेड भी हो सकता है।
फोन के security को खो देना।
मोबाइल को रूट करने से आप अपने एक फोन की सिक्योरिटी को खो देते हैं। यानी की कोई भी थर्ड पार्टी एप(third party app) आपके फ़ोन को आसानी से एक्सेस कर सकता है जिसे हम फ़ोन हैक होना भी कहते है।
आपका Phone ख़राब हो सकता है।
अगर आपको rooting technique ठीक से नहीं आता है तो आपको अपने फोन को रूट नहीं करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी फोन सही से boot नहीं हो पाता है और आपका फोन मैं सिर्फ logo दिखाई देने लगता है और इस तरह से आपका फोन खराब भी हो सकता है।
Phone अपडेट करने में प्रॉब्लम होता है।
कभी-कभी फोन को अपडेट करने में प्रॉब्लम होने लगती है।
Phone आसानी से हैक हो सकता है।
हैकर्स आपके फोन को आसानी से हैक कर सकते हैं क्योंकि Root करने से आपके फोन की security खत्म हो जाती है।
Android Mobile Unroot कैसे करे?
जिस तरह से आप अपने मोबाइल को आसानी से Root कर सकते हैं उसी तरह से आप अपने मोबाइल को आसानी से Unroot भी कर सकते हैं अगर आप किसी काम से अपने मोबाइल को root किए हैं तो अपने काम को पूरा हो जाने के बाद उसे unroot कर दें क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल को Rooted ही रहने देते हैं तो आप किसी तरह से अपने सिस्टम फाइल को छेड़ दिए तो आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है इसलिए आप Kingroot की मदद से Kingroot App की सेटिंग में जाकर आप अपने मोबाइल को आसानी से Unroot कर सकते हैं।
क्या ऐंड्रॉड फ़ोन की रूटिंग करना सही है?
क्योंकि Android phone की Rooting के फायदे भी हैं और नुकसान भी इसलिए क्या Android Phone की रूटिंग करना सही है इसका जवाब हाँ भी है और नहीं भी। हाँ इसलिए क्यूँकि इससे आप बहुत से नए features पा सकते हैं जो की आपको पहले के ऐंड्रॉड फ़ोन में नहीं मिलते हैं। वहीं ना इसलिए क्यूँकि इससे आपके फ़ोन की वॉरंटी चली जाती है। इसलिए रूटिंग हमेशा पुराने फ़ोन पर करना चाहिए।
फ़ोन की रूटिंग को IOS में क्या कहते हैं?
फ़ोन की रूटिंग को IOS में JAIL Breaking कहते हैं।
क्या मैं अपना फोन मुफ्त में रूट कर सकता हूं ?
जी हां फ्री ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल फोन को बिल्कुल मुफ्त (Free) में रूठ कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी Fee देने की जरूरत नहीं है।
क्या Android Root से मेरे डिवाइस की warranty समाप्त हो जाती है ?
जी हां अगर आप अपने मोबाइल या डिवाइस को Root करते हैं तो आपकी वारंटी समाप्त हो जाएगी क्योंकि मोबाइल को रूट करने के बाद आप अपने मोबाइल को उस प्रकार से उपयोग करते हैं जैसा कि निर्माता के द्वारा निर्धारित नहीं किया गया होता है इस स्थिति में आप अपने डिवाइस की वारंटी को खो देते हैं।
Android Rooting App क्या होते हैं ?
Android Rooting Apps ऐसे Application होते हैं जो आपके phone को रूट करने में मदद करती है जिससे आप अपने फ़ोन या किसी डिवाइस के ऊपर पूरा नियंत्रण पा सकते हैं। और इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की कैपेसिटी और बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं तथा ऊपर बताए अनुसार Root किए गए फोन के सभी लाभ का लुफ्त उठा सकते हैं।
उम्मीद है आप लोगों को समझ में आ गई होगी कि Android मोबाइल रूट क्या है? Android mobile root कैसे करते है? Mobile root करने के फायदे और नुकसान क्या क्या है - हिंदी में इस तरह के और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और इससे रिलेटिव आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
0 Comments