Switch Desktop Mod For Better Experience

Oxygen Express क्या है? जानिए पूरी जानकारी।

 Oxygen Express क्या है? जानिए पूरी जानकारी।

Oxygen Express kya hai

Oxygen Express वैसी एक्सप्रेस ट्रेनै भारतीय रेलवे (Indian Railways) है जो देश के विभिन्न राज्यो मे मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (MLO) का supply कर रही है।


देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगो को हो रही ऑक्सीजन की कमी के कारण भारतीय रेलवे की और से यह कदम उठाया गया है।


Oxygen Express ने अब तक देश में पहुंचाई 21939 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (MLO)।


Oxygen Express के द्वारा अब तक कितने राज्यों को उपलब्ध कराई जा चुकी है ऑक्सीजन?


भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि अब तक 321 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों (Oxygen Express) के जरिये देश के 15 राज्यों को मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (MLO) पहुंचाई गई है।


जिसमें सबसे ज्‍यादा 7500 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन दिल्‍ली (Delhi-NCR) को मिली है।


भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग राज्‍यों में मेडिक्‍ल ऑक्‍सीजन पहुंचाने के लिए लगातार ट्रेनें चला रहा है।


India इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी phase से जूझ रहा है। ऐसे मे कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे (Railways) बहुत बड़ा  भूमिका निभा रही है, जिसके तहत उसने अब तक 15 राज्यों को 1304 से ज्यादा टैंकरों के जरिए 21,939 मीट्रिक टन से ज्यादा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन यानी एलएमओ (Liquid Medical Oxygen) उपलब्ध कर चुकी है। 



कौन कौन राज्य को कितना Oxygen पहुँचाया गया अब तक?


रेलवे ने बताया कि रेलवे की ओर से अब तक


हरियाणा को 2034 मीट्रिक टन,

कर्नाटक को 2115 मीट्रिक टन,

महाराष्‍ट्र को 614 मीट्रिक टन,

उत्‍तर प्रदेश को 3797 मीट्रिक टन,

मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन,

दिल्ली में 7500 मीट्रिक टन,

राजस्थान में 98 मीट्रिक टन,

उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन,

तमिलनाडु में 2016 मीट्रिक टन,

आंध्र प्रदेश में 1,896 मीट्रिक टन,

पंजाब में 225 मीट्रिक टन,

केरल में 380 मीट्रिक टन,

तेलंगाना में 1,978 मीट्रिक टन,

झारखंड में 38 मीट्रिक टन और

असम में 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।


Oxygen Express ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से शुरू किया गया है।



Post a Comment

0 Comments