LOCKDOWN UPDATE JHARKHAND:
झारखंड में फिर बढ़ाई गई स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की तारीख। जानिए कब तक बढ़ा LOCKDOWN
Jhakrhand राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ा दिया गया है। जानिए इस दौरान क्या क्या शर्ते लागू रहेगी।
JHAKRHAND मे कितना तारीख तक बढ़ा LOCKDOWN
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में 10 जून सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
बाकी सभी प्रतिबंध पहले की तरह लागू रहेगी। सरकार ने सभी जिलों को दो GROUP में बांट कर कुछ छूट देने का लिया है निर्णय
jharkhand राज्य मे क्या मिलेगी छुट और किसमे रहेगी कडाई
1. ऐसे 15 जिले जहां संक्रमण का स्तर कम है वहां दुकानें शर्तों के साथ खुली रहेंगी
2. राजधानी रांची समेत 9 जिलों में जेवर, कपड़ा और जूते की दुकानें नहीं खुलेंगी
3. शादी समारोह में नहीं मिलेगी कोई छूट
4. जिले के अंदर और जिले के बाहर जाने पर e-pass की बाध्यता नहीं होगी
5. मॉल और मल्टी ब्रांड वाली दूकान बंद रहेंगी
6. इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस परिवहन सेवा पर रोक जारी रहेगी.
7. स्विमिंग पूल, पार्क जिम, मेला, प्रदर्शनी, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, सलून,आदि पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी .
कब तक रहेगी दुकाने खुली?
सभी दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी।
ज्यादा संक्रमण वाले इन जिलों में जेवर, कपड़ा और जूते-चप्पल की दुकानें छोड़ कर बाकी सभी दूकानें खुलेंगी
ज्यादा संक्रमण वाले जिलों के LIST:-
1. रांची
2. बोकारो
3. धनबाद
4. जमशेदपुर
5. देवघर
6. हजारीबाग
7. गढ़वा
8. गुमला
9. रामगढ़
JHARKHAND सरकार HEMANT SOREN का OFFICIAL TWEET
जोहार साथियों,
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 1, 2021
अनलॉक-1 हेतु आये आप सभी के सुझावों के लिए अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार।
आपके सुझावों, कोरोना संक्रमण की स्थिति, एक्स्पर्ट्स की राय एवं अधिकारियों संग वार्ता कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह हेतु आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए निर्णय। pic.twitter.com/nKK35WpTlT
इस तरह के और भी ताजा खबरों से UPDATE रहने के लिए हमे फोलो करे और नीचे COMMENTS मे अपनी राय जरूर दे।
धन्यवाद।
0 Comments