Switch Desktop Mod For Better Experience

हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस क्या है? हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें?

शुरू करें हाउसकीपिंग बिज़नेस, होगी जबरदस्त कमाई, जानें बिज़नेस के बारे में जानकारी

हर व्यक्ति के जीवन में साफ-सफाई बहुत अधिक महत्व रखती है. जैसा कि यह सभी जानते हैं कि हर इंसान अपने घर की सफाई या तो खुद करता है या फिर हाउसकीपिंग सर्विस की सहायता लेकर सफाई करवाई जाती है. विशेषकर जब कोई त्यौहार या शादी का समय आता है तो उस समय घर की साफ सफाई पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है. तो दिवाली का सीजन शुरू हो रहा है और सभी ने अपने अपने घरों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया है. यहां बता दें कि अगर इस समय यदि आप हाउसकीपिंग सर्विस बिजनेस को शुरू करें तो आपको बहुत फायदा हो सकता है. परंतु अगर आपको इस बिजनेस के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि हम आज हाउसकीपिंग बिजनेस से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारी देने वाले हैं.


हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस क्या है?



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस क्या है?

हाउसकीपिंग का अर्थ होता है घर आधारित प्रबंधन कार्य करना. वर्तमान में इसे विशेष रूप से स्वच्छता और साफ सफाई सर्विस के रूप में जाना जाना है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हाउसकीपिंग का कार्य करने करने वाले लोग केवल साफ़ सफाई का काम ही करते हैं, बल्कि उनसे ऐसा कोई भी काम करवा सकते है जिसमें शारीरिक परिश्रम लगता है यानि कि मैनपॉवर की आवश्यकता होती है. इसमें बिज़नेस को करने वाले लोग बड़ी जगहों में एक कंपनी से जुड़े होते हैं. जिन्हें अपने घर पर या ऑफिस में हाउसकीपिंग का काम कराना है वह उस कंपनी से संपर्क करता है फिर वह कंपनी अपने कर्मचारियों को हाउसकीपिंग सर्विस के लिए भेजती है. इसमें लोगों को पैसे उस कर्मचारी को नहीं देने होते बल्कि कंपनी को देने होते हैं. फिर वह कंपनी अपने कर्मचारियों को खुद अपने अनुसार पैसे देती हैं. छोटी जगहों की बात करें तो वहां पर इस तरह की कोई कंपनी नहीं होती, लोग कुछ कर्मचारियों को ऐसे ही काम कर रखते हैं और उन्हें दिन या महीने के अनुसार खुद ही पैसे देते हैं. यही हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस कहलाता है.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस की मांग

हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस की बाजार में मांग की बात करें तो आजकल लोगों में साफ सफाई का क्रेज कुछ ज्यादा ही हो गया है. इसलिए वे अपने घर या दफ्तर को साफ रखने के लिए हर महीने हाउसकीपिंग सर्विस लेना पसंद करते हैं. ऐसे में इस बिज़नेस की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. खास करके दिवाली के सीजन में तो इस बिज़नेस की मांग इतनी ज्यादा होती हैं कि कंपनी के पास कर्मचारियों की कमी हो जाती हैं जिसके कारण लोगों को बुकिंग पहले से करनी पड़ती है. इस बिज़नेस की मांग इतनी ज्यादा होती हैं तो सोचिये कि इस बिज़नेस को करने वाले लोगों एवं कंपनी को कितना फायदा मिलता होगा. आपको यह भी जानकारी दे दें कि इस बिज़नेस की मांग घरों से ज्यादा व्यवसायिक क्षेत्रों में ज्यादा होती हैं. और इस बिज़नेस को करने वाले लोग इन क्षेत्रों में यह काम करना ज्यादा पसंद भी करते हैं.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें

हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कर्मचारी इकठ्ठे करने होंगे. इसके बाद आपको अपनी कंपनी की शुरुआत करने के लिए एक ऑफिस चाहिए होगा. इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ पूँजी एवं जगह की भी आवश्यकता होगी. यह सभी चीजों की एक सूची बनाते हुए उस पर एक – एक करके काम करने से इस बिज़नेस की शुरुआत आसानी से की जा सकती है.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस के लिए लोकेशन

इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक बेहतरीन लोकेशन का होना आवश्यक है, इसके लिए आप बड़े शहरों या फिर ऐसी जगहों का चुनाव कर सकते हैं जहां उद्योग धंधे बहुत ज्यादा हैं. जैसे कि दिल्ली, नोएडा, बंगलौर, मुंबई आदि. आप ऐसे क्षेत्र का चयन इसलिए करें क्योंकि हाउसकीपिंग सर्विस की मांग यहाँ पर ज्यादा होती हैं और कर्मचारी भी यही पर काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. अपनी हाउसकीपिंग सर्विस कंपनी खोलने के लिए आपको कम से कम 200 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी. जहां पर आप बैठ कर अपने कर्मचारियों को काम दे सकते हैं. हालाँकि इसे घर से भी ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया जा सकता है इसके लिए आपको कोई जगह नहीं लेनी होगी.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस में लागत एवं पूंजी की व्यवस्था

इस बिज़नेस में लागत की बात करें तो यह एक सर्विस देने वाले बिज़नेस हैं इसमें ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ता है. लेकिन इसमें आपको अपने कर्मचारियों को वेतन देना होता हैं इसके लिए आपको पूँजी की आवश्यकता होती हैं. हालाँकि यह वेतन आप आने ग्राहकों से मिलने वाले पैसे के अनुसार निश्चित करके देते हैं. इसके अलावा आपको इस बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करने एवं लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भी कुछ पूँजी की आवश्यकता हो सकती है. कुल पूँजी की बात करें तो इसमें कम से कम 5 लाख रूपये का निवेश करना आवश्यक होता है.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

इस बिज़नेस में निम्न लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी –


  • कंपनी रजिस्ट्रेशन :- हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस में चुकी एक कंपनी शुरू की जा रही है इसलिए उद्यमी को अपने बिज़नेस को कंपनीज अधिनियम के तहत मिनिष्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स में अपनी कंपनी को रजिस्टर करना आवश्यक है.


  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन :- इसके साथ ही उद्यमी को अपनी कंपनी को टैक्स रजिस्ट्रेशन यानि जीएसटी रजिस्ट्रेशन एवं स्थानीय नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा.


  • ईपीएफ या ईएसआई रजिस्ट्रेशन :- उद्यमी को ईपीएफ या ईएसआई रजिस्ट्रेशन भी कराना आवश्यक है क्योंकि इस बिज़नेस में 10 से ज्यादा कर्मचारी शामिल है.


  • टीएएन नंबर :- उद्यमी को अपने कर्मचारियों के कुल वेतन से टैक्स काटने के लिए टीएएन नंबर भी लेना होगा.


नोट :- आपको बता दें कि ये सभी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराने में उद्यमी को अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड एवं चालू खाता की आवश्यकता पड़ेगी.  



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस में मैनपॉवर की खोज

इस बिज़नेस में अब बारी आती है मैनपॉवर की. आपको अच्छे मैन पॉवर की खोज करनी होगी. खोज करने के बाद आप उन्हें नियुक्त करने से पहले उनकी पूरी डिटेल ले लें, और उन्हें बोल दें कि जब कोई काम होगा उन्हें फोन करके बुला लिया जायेगा. मैनपॉवर की खोज whatsapp, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिये की जा सकती है. हालाँकि इसके लिए पेपर में ऐड देना या फिर पंपप्लेट छपवाना आदि कर सकते हैं.    



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस में लगने वाली मशीनरी एवं उपकरण

हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ साफ सफाई से संबंधित मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता होती है. जोकि इस प्रकार है –


  • वैक्यूम क्लीनर :- इससे कारपेट, सोफे, कुर्सी, वर्कस्टेशन, बिस्तर आदि की सफाई बहुत अच्छे से हो जाती है. यह वाहनों के अंदर की सफाई भी अच्छे से कर देता है. यह बाजार में 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये में मिल जायेगा.  


  • स्क्रबिंग मशीन :- फर्श साफ करने के लिए इस मशीन की आवश्यकता होती है. जोकि 70 से 80 हजार रूपये में मिल जाएगी.


  • कुछ सफाई उपकरण :- मशीन के अलावा कुछ सफाई उपकरण जैसे सोप आयल, मॉप्स, स्कॉट पैड, बाल्टी, एसिड, वाइपर, कारपेट शैम्पू आदि की भी आवश्यकता होगी. यह सभी चीजें 1000 रूपये तक में आ जाएगी.


  • एक वाहन :- एक स्थान से दुसरे स्थान किसी सामान को लाने ले जाने का काम करने के लिए एक वाहन की आवश्यकता होगी. यह सेकंड हैण्ड चल जाएगी. चाहें तो इसे किरायें पर भी ले सकते हैं.



हाउसकीपिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए क्या-क्या आवश्यक है

यदि आप हाउसकीपिंग बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह काम आप बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऑफिस लेना होगा और अपने साथ कुछ कर्मचारियों को जोड़ना होगा. बता दें कि  हाउसकीपिंग सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसों की आवश्यकता भी होगी. इस प्रकार आपको यह काम करने के लिए जिन जिन चीजों की जरूरत है उनकी एक लिस्ट बना लें और सभी आवश्यक सामग्री खरीद लें. इस तरह आप बिना किसी समस्या के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.



हाउसकीपिंग बिजनेस के लिए कस्टमर कैसे बनाएं

जब आप अपनी हाउसकीपिंग सर्विस कंपनी शुरू करेंगे तो उसके लिए आपको शुरू में अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी इसके लिए आप विभिन्न संस्थानों और कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. आप अपना विजिटिंग कार्ड अधिक से अधिक लोगों को दें ताकि जब उन्हें हाउसकीपिंग सर्विस की जरूरत हो तो वह आपसे कांटेक्ट कर सकें.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस से मिलने वाला लाभ

इस बिज़नेस से आपकी कम से कम 3 से 5 लाख रूपये तक की कमाई हो जाती हैं. आप अपने ग्राहकों से जितने पैसे लेने उसका कुछ कमीशन आप अपने लिए काटकर कर्मचारी को वेतन प्रदान करेंगे. इससे कर्मचारियों को तो रोजगार मिल ही जायेगा. साथ में आपको भी इससे बहुत मुनाफा मिलेगा.



हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस में जोखिम

इस बिज़नेस में थोड़ा जोखिम तो होता है, क्योंकि यह बिज़नेस हर समय एक समान नहीं होता है. कभी इसकी मांग इतनी ज्यादा होती हैं कि लोगों को बुकिंग करना होता हैं तो कभी बहुत कम ग्राहक आते हैं. इसलिए इस बिज़नेस में यही बड़ा जोखिम होता हैं.

इस तरह से इस दिवाली आप इस बिज़नेस की शुरुआत करके बहुत अच्छा लाभ कमा सकते हैं. क्योंकि दिवाली के समय इसकी मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है.



FAQ

Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस क्या होता है ?

Ans : यह लोगों को उनके घरों या ऑफिस में साफ सफाई के साथ ही मैनपावर वाले काम यानि शारीरिक श्रम जैसी सेवा प्रदान करने वाला बिज़नेस है.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में आवश्यक लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन क्या हैं ?

Ans : मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के तहत रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, ईपीएफ या ईएसआई रजिस्ट्रेशन एवं टीएएननंबर आदि आवश्यक है.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में कर्मचारी कहाँ मिलेंगे ?

Ans : whatsapp, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में लगने वाली कुल लागत कितनी है ?

Ans : 8 से 10 लाख रूपये जिसमें मशीनरी, उपकरण एवं कर्मचारियों का वेतन शामिल है.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में कितनी कमाई होती है ?

Ans : 3 से 5 लाख रूपये तक.



Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस का मतलब क्या है ?

Ans : लोगों के घर या ऑफिस में साफ सफाई के लिए मैनपावर का काम करना हाउसकीपिंग बिज़नेस है.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में क्या आवश्यक लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराना होता हैं ?

Ans : जी हां, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के तहत रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, ईपीएफ या ईएसआई रजिस्ट्रेशन एवं टीएएननंबर आदि आवश्यक है.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में कर्मचारी कहाँ मिलेंगे ?

Ans : सोशल मीडिया में.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस में कितना निवेश करना होगा ?

Ans : 5 से 7 लाख रूपये जिसमें मशीनरी, उपकरण एवं कर्मचारियों का वेतन सब कुछ शामिल है.


Q : हाउसकीपिंग बिज़नेस से कितना कम सकते हैं ?

Ans : 3 से 5 लाख रूपये तक

Post a Comment

0 Comments