कम पूँजी में ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया
150+ New Small Business Ideas In Hindi (2023)
Small Business ideas in hindi | New business ideas in hindi | Business in hindi | Online business Ideas in hindi
Small Business Ideas In Hindi: आज हम आपको अद्वितीय छोटे बिज़नस आईडिया के बारें में बताने वाले है. जिससके जरिये आप शहर हो या गाँव में पैसे कमा सकते है.
इसलिए जो भी आप कारोबार कर रहे है या कोई छोटा बिज़नस (Successful & Profitable Business) करना चाहते है तो आप अपने काम की हमेशा क़द्र जरुर करें. यदि आप अपने काम को तवज्जो देंगे तो आपका Unique Small Business आपको तरक्की देगा.
एक बात सदेव याद रखे की – “कोई भी काम धंधा, बड़ा या छोटा नहीं होता”.
तो चलिए हम आपको Low Investment Successful Small बिज़नस के बारें में बताने वाले है जिससे आप आसानी से कहीं पर भी रह कर आसानी से पैसे कमा सकते है.
विशेष निवेदन – इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपसे कोई भी बढ़िया बिज़नस आईडिया छुट न जाए. यह आपके भविष्य का सवाल है.
किसी भी व्यापार को स्टार्ट करने के लिए सही रणनीति और लागत की जरूरत होती है. इसलिए किसी भी व्यापार को चलाने से पहले यह जरुर जान लेवें की वह Business बढिया Unique तथा सफल और लाभदायक हो सकेगा या नही. एक अच्छा बिज़नस होने से आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा की पैसे कैसे कमाए. तो बिना देर किये शुरू करते है आज के इस लेख को जिसका विषय है – Unique Small Business Ideas In Hindi.
Business शुरू करने से पहले एक सबसे बड़ा सवाल जो हमारे दिमाग में होता है वह है Business Ideas
हम Business तो करना चाहते है लेकिन समझ नहीं आता की कोनसा करे। अगर आपको भी यह सवाल है तो यह Post आपके लिए है।
इस Post में मैं आपको Profitable Small Business Ideas की List ( 150+ Small Business Ideas In Hindi ) देने वाला हूँ और सिर्फ लिस्ट ही नहीं बल्कि उन सभी Business Ideas के बारे में कुछ जरूरी जानकारी भी देने वाला हूँ।
इस Post से आपको बहुत सारी Unique & New Business Ideas भी मिलेगी। इस Business Ideas की List में कई सारे Businesses है जो आप बहुत ही काम Investment में भी शुरू कर सकते है। Business शुरू करने का सबसे बेहतरीन तरीका ये है की आप बिलकुल छोटे Level से शुरुवात करे और धीरे धीरे उस Business को बड़ा करे। इससे Risk भी कम हो जाती है और आप बिलकुल Low Investment में अपना Business Start कर सकते है।
तो शुरू करते है हमारे 150+ Small Business Ideas
भारत मे आज की तारीख में कई सारे लोग अब जॉब को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहता है लेकिन उनके सामने यह 3 सवाल होते है जिनका उन्हे जवाब मालूम नहीं होता है –
मार्केट मे New Business Ideas क्या है|
बिज़नेस मे कितनी लागत लगेगी और
अपने व्यापार को सफल कैसे बनाना है|
अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे है तो यकीन मानिये यह पोस्ट आपके लिए ही है| क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन सबसे सफल बिज़नेस Business Ideas की List देने वाला हूँ जो मार्केट मे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है और जिन्हें आप low Investment के साथ शुरू कर सकते है|
Successful Business Ideas (सफल बिज़नेस आइडियाज) हो सकता है की ये बिज़नेस आइडियास बहुत ही बड़े और आपकी पहुँच से बाहर लगे पर याद रखे की हर बड़ी की शुरुवात एक छोटी सी चीज से होती है| इसका सबसे बड़ा Example है धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी Entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी – फिर देखते ही देखते उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किये|
अच्छी बात यह है जिन भी बिज़नेस की जानकारी मे आपको नीचे देने वाला हूँ उसको हर किसी भी उम्र का व्यक्ति, किसी भी स्थान ओर कम लागत के साथ कर सकता है| इससे फरक नहीं पड़ता की आप एक Student है या एक Housewives या गाँव मे रहने वाले व्यक्ति है|
Important Note – नीचे दिए गए Business Ideas List में से केवल उन्ही एक आइडिया का चुनाव करे, जिसमे आपको रुचि है या जिसे देखकर लगे की हाँ इस बिज़नेस को मैं सबसे बेहतर कर सकता हूँ| ऐसा करके आप एक चीज पर Focus कर पाएंगे और यकीन मानिए अगर सही तरीके से आप 3 से 6 महीने उस पर मेहनत करते है तो बड़ी आसानी से आप महीने के ₹ 30,000 से ज्यादा की कमाई शुरू कर सकते है|
75 सफल फायदेमंद बिज़नस आईडिया – Small Business Ideas In Hindi
Very Low Investment Business Ideas In Hindi
#1 Blogging Business (ब्लॉग्गिंग बिज़नस)
Start Your Blog (ब्लॉगिंग)
Capital Required – ₹2,000 to ₹5,000
Blogging Margin – 60% to 70%
Earning Start – In 3 to 6 Months
अगर आपके पास किसी फिल्ड में अच्छा नॉलेज है और आपको लगता है की लोगो को इसकी जरुरत है तो आप उस Topic पर अपना ब्लॉग शुरु कर सकते है| आप केवल 2 से 5 हजार में ही अपनी वेबसाइट बना सकते है और थोड़े टाइम में ही आसानी से $ 1,000 डॉलर की कमाई शुरू कर सकते है| मैंने भी इस वेबसाइट की शुरुवात इसी तरह की थी और आज यह वाकई एक अच्छी इनकम का सोर्स है| एक Blogger होने के नाते मुझे इसके बारे में पत्ता है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो केवल 1 साल पहले शुरू हुई थी और उनकी कमाई लाखो में पहुँच चुकी है| हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है| सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा| आप Google पर सर्च करके काफी अच्छे टॉपिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप अपनी पसंद के अनुसार भी Niche सेलेक्ट कर सकते है| बेहतर रहेगा की उन्ही टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करे जिस पर काम ट्राफिक से भी ज्यादा कमाई की जा सकती हो| इसके लिए आपको Keyword Research, Niche Selection और ब्लॉग को रन कैसे करते इसे सीखना पड़ेगा|
यदि आपको ब्लॉग्गिंग के बारें में नहीं पता है तो हम आपको बताते है की ब्लॉग्गिंग क्या है. “ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें आपको एक ब्लॉग बनाकर उस पर ज्ञानवर्धक लेख लिखना होता है जो किसी भी यूजर्स के लिए उपयोगी होना चाहिए.” जैसा की हम इस Best Hindi Blog में अपने ज्ञान को लेख के रूप आप तक प्रदशित कर रहे है. ब्लॉग्गिंग बिज़नस स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 5 हजार रूपये का छोटा सा निवेश करना होता है और एक लैपटॉप की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप Mobile से ब्लॉग्गिंग कर सकते है. हमारी राय में Blogging एक Low Investment में पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज और एक Best Online Business Idea है जिसमें आप मात्र 2 से तीन हजार में आसानी से शुरू कर सकते है.
ब्लॉग्गिंग बिज़नस करने के लिए आपको निम्न को फॉलो करना चाहिए. ताकि इस बिज़नस को आप आसानी से कर सकें.
सबसे पहले अपना Blog Niche यानि विषय चुनें जिसके बारें में आपको ज्यादा जानकारी हो. जिस विषय पर आप आसानी से लिख सकते है.
अपने ब्लॉग का नाम चुने और एक डोमेन नाम खरीदें.
एक अच्छी होस्टिंग खरीदें. जैसे – Cloudways या Hostinger.
एक बढ़िया Theme का चुनाव करें.
अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट सही से लिखे जो गूगल पर रैंक करें.
इन सभी जरुरी बातों को ध्यान में रख कर आप आसानी से ब्लॉग्गिंग बिज़नस स्टार्ट कर सकते है.
#2 YouTube Channel (यूट्यूब चैनल)
Youtube चैनल एक पोपुलर और शुरुआत में बिना खर्च के स्टार्ट करने वाला बिज़नस है.
इसमें आपको सिर्फ एक मोबाइल की आवश्यकता होती है. Youtube के जरिये आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते है. यह काम एक Lockdown Business Ideas में से एक है.
Youtube एक Home Business Ideas में से एक है जिससे आप Youtube चैनल पर विडियो को अपलोड करके आसानी से पैसे कमा सकते है. यहाँ आपको अपने चैनल पर 1000 Subsriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करने के बाद Adsense से जोड़ कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.
#3 Medical Store (दवाई की दुकान)
यदि अपने मेडीकल की पढाई कर रखी है तो आपके लिए Medical Store एक लंबे समय तक चलने वाला बिज़नस साबित हो सकता है. इसमें आपको सही दवाईयों का ज्ञान होना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को गलत या Expire दवाई उपलब्ध न हो. एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. इस Best Sucessfull Small Business को आप गाँव या शहर कहीं भी कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है.
#4 Nursery School (नर्सरी विद्यालय)
एक Nursery स्कूल खोलने के लिए आपको स्टेट बोर्ड या CBSC बोर्ड के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होकर आसानी से इस Mini बिज़नस को स्टार्ट कर सकते हो. यहाँ आपको ध्यान देना है की यह नन्हे बच्चों के भविष्य का सवाल है इस लिए आप सिर्फ पैसे कमाने के इरादें से एक नर्सरी स्कूल खोलना कहते है तो यह गलत होगा.
कुछ टीचर्स और लगभग 50 बच्चों के साथ ही आप इस Small Business Idea में एंट्री ले सकते है.
#5 Coaching Center (कोचिंग सैंटर)
आज का युग एजुकेशन का है इसलिए आप यदि इस बच्चों के लिए कोचिंग सेण्टर खोलते है तो आपके लिए जीवन का सबसे बड़ा निर्णय साबित हो सकता है. इसके लिए आपको सही विषयों और क्लासेज का ज्ञान होना अतिआवश्यक है तभी आप एक Successful Business को रन कर सकते है. इस बिज़नस को आप होम बिजनेस आईडिया के रूप में भी कर सकते है. यदि आप Student को अपनी पढ़ाई ऑनलाइन भी देना शुरू कर देते है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा हो सकता है. Online कोचिंग देने के लिए आप Youtube चैनल बना सकते है.
#6 Golgappa Stall (गोलगप्पा स्टाल / पानी पुरी का व्यवसाय)
गोलगप्पा का नाम सुनकर आपके मुहं में पानी जरुर आया होगा क्यों की आज कल यह Little बिज़नस बहुत ही पोपुलर हो रहा है. आप सिर्फ दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना बिना किस परेशानी के. आपको पता ही होगा कि आजकल हमें बाजारों में Pani Puri की स्टाल पर भीड़ दिखाई देती है. यह सब स्वाद का कमाल होता है. यदि आप भी एक Unique Most Small बिज़नस Golgappa Stall को शुरू करते है तो आपको सिर्फ 1000 रूपये ही खर्च करना है और आपका Low Invesment बिज़नस कमाई करके देने लगेगा.
#7 Kulhad Tea (कुल्हड़ वाली चाय) (Best Business Ideas In Hindi)
कुल्हड़ वाली चाय आपने कभी पी ही होगी. नहीं पी है तो एक बार जरुर पीजिएगा. यह चाय एक मिट्टी के बर्तन में होती है. चाय के बनने के बाद उसे ख़ाली गर्म मिट्टी के बर्तन में डालने से इसका स्वाद मिटटी की तरह हो जाता है. जो बहुत ही प्रसिद्ध भी है. यदि आप किसी कस्बे या शहर में Kulhad Tea बिज़नस को शुरू करते है तो आप Low इन्वेस्टमेंट में इस छोटा बिजनेस प्लान को Unique Future बिज़नस आईडिया के रूप में स्टार्ट कर सकते है. यदि आप अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर कुल्हड़ चाय बिज़नस शुरू करेंगे तो अच्छा होगा.
इस अनोखे लाभदायक और सफल बिज़नस को करने पर ध्यान रखने वाली बातें से –
इस चाय की कम कीमत रखना.
दुकान को बढ़िया प्राकृतिक वातावरण के अनुसार बनाना.
आप चाहे तो अपनी दुकान को बांस या लकड़ी से बना सकते है.
यदि आपके पास कम बजट है तो आप ठेला भी लगा सकते है.
यह बिज़नस भीड़ वाली जगह पर शुरू कर सकते है.
#8 Mobile Repair Shop (मोबाइल मरम्मत की दुकान)
आज का India डिजिटल होता जा रहा है. गाँव हो या शहर हर किसी के पास Mobile फ़ोन है. बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपना Smartphone नया नही खरीद सकते है उन्हें उस पुराने मोबाइल को रिपेयर करवाना होता है. यदि आप इस Small बिज़नस शॉप को खोलना चाहते है तो आपको मोबाइल रिपेयर करना आना चाहिए.
आप सिखने के लिए किसी मोबाइल शॉप पर काम कर सकते है जैस – जैसे आपकी इस फील्ड का ज्ञान होगा आप अपने इस बिज़नस को शुरू कर सकते है.
#9 AutoMobile Repair Shop (ऑटोमोबाइल मरम्मत व्यवसाय)
लगभग हर घर में आज बाइक और कार मौजूद है. जब यह ख़राब हो जाती है तो हम इसे मकैनिक के पास ले जाते है. कुछ इस तरह आप भी Low Investment में इस बिज़नस को शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ 15 से 20 हजार का Invest करना होता है. शुरुआत में आप इस काम को सीखिए फिर जब आप AutoMobile Repair करना सिख जाते है तो खुद का AutoMobile Repair शॉप खोल सकते है. यदि आप इस फील्ड में मास्टर हो जाते है तो 10 मिनट के काम के भी आपको 500 रुपये तक मिल सकते है. पर इसमें मेहनत बहुत ज्यादा है.
#10 Special Food Corner (विशेष खाने की दुकान)
स्पेशल फ़ूड कार्नर का मतलब है की आप किसी एक फ़ूड को अपने बिज़नस का विषय रखे जो आपके दुकान में सबसे बढ़िया बन सकता है यानि जो आप बना सकते है.
जैसे उदारहण के लिए कुछ स्पेशल फ़ूड कार्नर के नाम-
गजानंद कचौरी
बालाजी समोसा
सांवरिया फ़ूड कॉर्नर, इत्यादि
इन नामों से पता चलता है की यह Small बिज़नस और बिना झंझट का बिज़नस एक विशेष फ़ूड के सन्दर्भ में बनाई गया है. इसके साथ आप दुसरे फ़ूड को भी धीरे- धीरे अपने Future बिज़नस में शामिल कर सकते है.
#11 Wedding Planner (शादी के योजनाकार)
आज कल शादियों में बहुत से Manegment करने होते है और यह हर किसी के बस की बात नही होती.
आज बहुत से दोड़ भाग करने के बाद भी कई शादियों में कमियां रह जाती है. इस लिए शहरों और गावों में लोग Wedding Planner को शादियों का पूरा काम दे देते है. यदि आप भी इस Unique Small Business को शुरू करना चाहते है तो आप आसानी से Wedding Planner व्यवसाय चला सकते है. इसमें आपको शादी से रिलेटेड सभी अलग – अलग कामों को करने वाले लोगो को अपने साथ जोड़ना होगा.
#12 Tent House Business (टेंट हाउस बिजनेस)
शादी – विवाह, बर्थडे या किसी भी प्रकार का कोई Function. ऐसे सभी मौके पर टेंट हाउस की जरुरत पड़ती है. अप भी अपने एरिया में एक छोटे निवेश के साथ टेंट हाउस का बिज़नस कर सकते हैं क्योकि यह बिज़नस सदाबहार बिज़नस है जो कि हमेशा चलने वाला है. Tent House की बिज़नस में आपको कुछ लड़कों को अपने साथ रखना होगा जो Function में टेंट लगाने में मदद करें. आप एक शादी से लगभग 4 से 5 लाख रूपये Tent House Business से कमा सकते हो.
#13 – कपडे की दूकान (Clothing Store)
नए – नए कपडे पहनने का शौक किसे नहीं रहता है और कपडा इंसान की 3 बुनियादी जरूरतों (घर, कपडा और रोटी) में से एक है. इसलिए सभी इलाकों में कपडे की दूकान का होना आम बात है. आप अपने शहर या गावं में कपडे की दूकान खोल सकते हो. दूकान पर आपने देखा ही होगा कपडे कितने महगे मिलते हैं. पर आपको शायद पता नहीं होगा थोक में कपडे बहुत सस्ते मिल जाते हैं इसलिए दुकानदार भारी Discount भी कपड़ों में दे देते हैं. कपडे की दूकान का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इसमें आपको शुरुवात में थोडा बहुत निवेश करना होगा लेकिन कमाई इतनी होगी कि पूछो मत.
#14 – Travel Agency (ट्रेवल एजेंसी)
घुमाना किसे पसंद नहीं है, लोग अपनी छुट्टी मनाने अलग – अलग जगहों में घुमने जाते हैं. लोगों के घुमने के शौक के कारण आज मार्किट में इतनी अधिक ट्रेवल एजेंसी मौजूद हैं. क्योकि इस व्यवसाय में Profit बहुत अधिक है. Travel Agency का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप शुरुवात में किसी एक एरिया के प्लान से शुरू कर सकते हैं. जैसे उदाहरण के तौर पर आप शुरुवात दिल्ली से करते हैं तो जो लोग दिल्ली जाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे आपको उनके लिए दिल्ली में पूरी व्यवस्था जैसे होटल, खाना, घुमाना आदि करनी पड़ती है.
इस बिज़नस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और बाद में अपने बिज़नस को बढ़ा सकते हैं.
#15 – DJ Sound Service (डीजे साउंड सर्विस)
DJ Sound आजकल बहुत प्रचलित है| जब भी कोई Party या बारात आदि होती है, तो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते है| ऐसे में यदि आप DJ Sound Services शुरू करते है, तो आपके लिए यह एक छोटा Part Time Business होगा, जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है| एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले DJ Tools खरीदने की आवश्यकता होगी एवं आपको 2-3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी|
DJ Sound Service आजकल बहुत अधिक प्रचलित है. किसी भी खास मौके पर मनोरंजन DJ जरुर बजता है. DJ का बिज़नस भी एक अच्छा Business Idea हो सकता है. DJ का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत पड़ती है DJ Tool की और 2 – 3 लड़कों की जो आपके साथ काम करेंगे.
#16 – फूल माला की दूकान वाला बिज़नस
आप जिस एरिया में रहते हैं वहां मंदिर तो जरुर होता है और हर दिन कई श्रद्धालु मंदिर में भगवान् के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे एरिया में फूल माला की दूकान आपके लिए एक अच्छा Business Idea हो सकता है. आप मदिर के आस – पास फूल – माला की दूकान लगा सकते हैं, आप चाहें तो अपनी दूकान में अन्य मदिर में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे टीका – चन्दन, अगरबत्ती, प्रसाद भी रख सकते हैं.
#17 – पौधों की दूकान (Best Small Business Idea)
पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने से लोग अपने आस – पास पेड़ – पौधे लगाते हैं. ऐसे में यदि आप पौधों की एक दूकान खोलते हैं तो यह आपके लिए अच्छी कमाई करके देगा. पौधों की दूकान आप अपने घर में भी खोल सकते हैं, अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप एक दूकान किराये पर ले सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ पौधे खरीदने हैं. पौधों का बिज़नस कम निवेश पर अधिक पैसे कमाने वाला एक Business Idea है.
#18 – गाड़ी पार्किंग का बिज़नस (Car Parking Business)
यदि आपके पास एक अच्छी सी खाली जगह है, तो आप यह Business आसानी से कर सकते है| जो लोग Market या अन्य किसी जगह पर जाने के लिए अपने Personal Vehicle का Use करते है, उन्हें पार्किंग की समस्याओं का अधिक सामना करना पड़ता है| ऐसे में कार पार्किंग का Business Start करते है तथा एक Customer से 40-50 रुपए भी लेते है तो आप एक दिन में अच्छी Earning कर सकते है|
गाड़ी पार्किंग का बिज़नस के लिए आपके पास जगह होनी बहुत जरुरी हैं अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं हैं तो आप लीच पर जमीन खरीद सकते हैं और यह बिज़नस शुरू कर सकते हैं. गाडी पार्किंग का बिज़नस गाँव के मुकाबले शहर में अच्छा चलेगा. शहरों में लगभग हर किसी के पास गाड़ी होती है और गाड़ी को पार्किंग करने के लिए जगह बहुत कम होती है. ऐसे में आप पार्किंग के लिए एक अलग से जगह बना सकते हैं.
गाड़ी पार्किंग का Business एक Passive Income करने का अच्छा तरीका है. आप जब पार्किंग में नहीं होते हैं तब भी आप पैसे कमा रहे होंगे.
#19 – सब्जी का बिज़नस (Vegetable Business)
सब्जी का बिज़नस भी सदाबहार चलने वाले बिज़नस में से एक हैं क्योकि लोग स्वास्थ रहने के लिए सब्जियां खाते रहेंगे. आप गाँव या शहर कहीं भी इस बिज़नस को कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो. सब्जी का बिज़नस आप एक Part Time Business के रूप में कर सकते हो. शाम को 4 से 5 घंटे देकर आप अपने बिज़नस से अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं. एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज के रूप में सब्जी का बिज़नस एक अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिज़नस हो सकता है.
#20 – कंप्यूटर सेण्टर (Computer Center)
कंप्यूटर आज के समय में कितना जरुरी है आप इस बात को भली भांति जानते होंगे. अगर आपको बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो कोई भी नौकरी पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है. कंप्यूटर सेण्टर को आप गांव और शहर कहीं भी खोल सकते हैं क्योकि दोनों जगहों आपको पर्याप्त बच्चे मिल जायेंगे जो कंप्यूटर सीखने में रूचि रखते हैं. इस बिज़नस में आपको शुरुवात में थोडा निवेश करना पड़ेगा और आगे चलकर आप अच्छी – खासी कमाई कंप्यूटर सेंटर के बिज़नस से कर सकते हैं.
#21 – अगरबत्ती का व्यवसाय (Incence Sticks Business)
अगरबत्ती का बिज़नेस कम लागत एवं आधिक लाभ वाले Business में काफी अच्छा Option है| अगरबत्ती एक ऐसा Product है, जो लगभग सभी तरह के धर्म के लोग उपयोग करते है| यदि आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता है, तो आप Internet पर देख कर सीख सकते है| अगरबत्ती के Business में आपको बहुत ही कम लागत पर अच्छा Profit मिल जाएगा| भारत में अगरबत्ती हर मदिर में जलती है क्योकि इसकी सुगंध फैलाने का काम करता है और साथ में कीटनाशी भी होता है. अगरबत्ती का व्यवसाय एक जोखिम मुक्त व्यवसाय है क्योकि इनकी मांग कभी कम नहीं होने वाली है. अगरबत्ती का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत होती है कच्चा माल की जो कि आपको किसी भी फैक्ट्री में मिल जाएगा. अगरबत्ती का व्यवसाय आप भारत में कहीं भी कर सकते हो.
#22 – मोमबत्ती का व्यवसाय (Candle Business)
Candle Making (मोमबत्ती बनाना)
Candle Making Business एक बहुत ही Standable Business है|
Market में मोमबत्ती की बहुत ही ज्यादा Demand है और इसकी Demand बिजली से सम्बंधित नहीं बल्कि Decoration के लिए है| आजकल बड़ी – बड़ी Party, Festival, Weddings आदि में Candle Decoration किया जाता है| आप मोमबत्ती बनाना इंटरनेट से सिख सकते है और यदि आप अच्छी से अच्छी Candle Making करते है, तो आपका Business बहुत आगे जा सकता है| Candle Making बिज़नेस Start करने के लिए आपका Budget 10,000 रुपए से ज्यादा होना चाहिए और यदि आप इसे तेजी से ग्रो करना चाहते है तो कुछ Workers को भी काम पर रख ले|
मोमबत्ती का बिज़नस एक बहुत ही टिकाऊ बिज़नस है. अक्सर लोग सोचते हैं कि मोमबत्ती सिर्फ लाइट जाने पर काम आती है लेकिन ऐसा नहीं है मोमबत्ती का इस्तेमाल शादी – विवाह, जन्मदिन आदि समारोह पर भी किया जाता है. मोमबत्ती का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी, मोमबत्ती बनाने वाली मशीन और मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की. मोमबत्ती का बिज़नस कम निवेश पर ज्यादा Profit देने वाला एक बिज़नस है.
#23 – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर (Electronic Store)
आप थोडा सा अधिक Investment जुटाकर एक Electronic Store भी खोल सकते हैं|
आजकल TVs, Fridges, Kitchen Appliances की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और कोई भी एक Electronic Store खोलकर आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकता है| इसमें आप दूसरी दुकानों के मुकाबले शुरुवात में अपना मार्जिन कम रखते हुए थोड़ी कम कीमत पर माल बेच सकते है| जिसके बाद जब आपकी मार्केट में एक अच्छी खासी पहचान और कस्टमर बन जाए तो आप रेट को Reset कर सकते है|
जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे – वैसे लोगों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं. फ्रीज, TV, कूलर, ओवन आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लोगों की आवश्यकता बन गयी है. अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का बिज़नस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. शुरुवात में आपको मेहनत करने की जरुरत है और जब धीरे – धीरे मार्किट में आपकी पहचान बन जायेगी तो आपको कस्टमर ढूंढने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
#24 – टिफिन सर्विस का व्यवसाय (Tiffin’s Business)
5. Tiffin Service ( टिफ़िन सर्विस )
कई लोग किसी Job के वजह से या फिर Education के लिए अपने घर से दूर रहते है।
बड़े-बड़े शहरों में लाखों की तादाद में बैचलर लोग रहते हैं और उन सबको हमेशा एक अच्छे भोजन की जरूरत होती है। इसके साथ ही जो लोग शादीशुदा है उनको भी Tiffin की जरुरत पड़ती है। आजकल पति और पत्नी दोनों बाहर job करते है तो इस वजह से उनको Time नहीं मिल पाता इसलिए Married Couples भी आपके अच्छे Customer बन सकते है। आप खुद की Tiffin Service शुरू कर सकते हो। यह Business आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो। इस Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ बहुत बड़ी Investment की बिलकुल जरुरत नहीं है। आप बहुत ही Low investment में आप इस Business को शुरू कर सकते हो। अच्छा खाना और Marketing से आप इस Business को Successful कर सकते है।
शहरों में टिफिन सर्विस का व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद होता है. भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो नौकरी करने के लिए अपने घर से दूर शहरों की तरफ आते हैं. वहां नौकरी में ज्यादा व्यवस्त होने के कारण उन्हें खाना बनाने का समय नहीं लग पाता है और वे बाहर होटल में खाने के लिए मजबूर होते हैं. लेकिन सभी को घर का खाना पसंद होता है. अगर आप भी ऐसे एरिया में रहते हो जहाँ लोग नौकरी के लिए आते हैं तो आप भी टिफिन सर्विस का व्यवसाय शुरू कर सकते हो. अगर आप Healthy खाना सर्व करते हैं तो धीरे – धीरे आपका बिज़नस Growth करने लगेगा और आप अच्छे पैसे अपने व्यवसाय से कमा पाओगे.
#25 – मुर्गी पालन का बिज़नस (Poultry Business)
मुर्गी पालन का व्यवसाय आप गावं या शहर कहीं भी कर सकते हो. यह भी एक अच्छा बिज़नस है. मुर्गी पालन के बिज़नस में आपके पास पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जैसे मुर्गी बेचकर, अंडे बेचकर.आप छोटे चूजों को खरीद सकते हैं और कुछ साल तक उनकी अच्छी देख रेख करनी पड़ती है. जब चूजे बड़े हो जाते हैं तो आप मार्किट में अपनी मुर्गियों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
#26 – मछली पालन का बिज़नस (Fish Farming Business)
मछली पालन का बिज़नस करने के लिए आपको एक अच्छी जगह की जरुरत होती है जिसमें कि आप तालाब बनाकर मछली को पाल सको. मछली पालन का बिज़नस गावं के लिए Best Business Idea में से एक है.
लगभग सभी गाँव में नदी होती है आप नदी में से छोटी – बड़ी मछली पकड़कर ला सकते हैं और अपने तालाब में पाल सकते हैं. मछली को मार्किट में बेचकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. मछली पालन का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Investment की जरूरत नहीं पड़ती है बस शुरुवात में मेहनत करनी होगी.
#27 – दूध डेयरी का बिज़नस (Milk Dairy Business)
स्वास्थ रहने के लिए लोग दूध, दही, घी, पनीर आदि दूध से बनी चीजों को खाते हैं क्योकि इनमें प्रोटीन के साथ – साथ अन्य पोषक तत्व भी मिलते हैं. दूध डेयरी का बिज़नस करने के लिए आपको एक दुकान किराये पर लेनी पड़ेगी, आप चाहे तो अपने घर में भी यह बिज़नस कर सकते हैं और फिर मार्किट से दूध और दूध से बनने वाली चीजों को अपने डेयरी में रख सकते हैं. आप चाहे तो पशु पालकों से संपर्क करके अधिक मात्रा में दूध मंगवा सकते हैं और फिर मशीनों के माध्यम से दूध के अन्य चीजें बना सकते हैं. दूध डेयरी का बिज़नस एक High Profit वाला बिज़नस है.
#28 – बेकरी पालन का बिज़नस (Goat Farming Business)
बेकरी का बिज़नस भी एक Profitable Business Idea है जिसे आप गाँव – शहर कहीं भी कर सकते हो. आप Bread, बिस्किट आदि बनाकर या होल सेल से खरीद कर मार्किट में बेच सकते हो. इसके साथ आप Home Delivery भी करवा सकते हो. बेकरी का बिज़नस भी एक टिकाऊ बिज़नस है जिसमें आपको थोडा निवेश करने की जरुरत होती है.
#29 – मसाले का बिज़नस (Spice Business)
मसाले का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी मसाले बनाने वाली मशीन की और साबुत मसाले की. आप साबुत मसाले का पाउडर बनाकर मार्किट में बेच सकते हैं. साबुत मसाला आप मार्किट से खरीद सकते हैं. यह बिज़नस भी एक अच्छा बिज़नस है.
#30 – जिम खोल सकते हैं (Open Gym Business)
आजकल हर कोई फिट रहने के लिए जिम जाना पसंद करता है. अगर आपको फिटनेस का शौक है तो आप भी अपने एरिया में जिम खोल सकते हैं. यह बिज़नस गाँव की तुलना में शहर में अधिक फायदेमंद होगा. जिम खोलना एक Passive Income Business Idea है आप हर समय जिम में रहने की जरूरत नहीं होती है आप जिम खोलकर घर में आराम कर सकते हैं और जब आप आराम कर रहे होंगे तभ भी पैसे कमा रहे होंगे.
#31 – डिजिटल मार्केटिंग बिज़नस (Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नस करने के लिए आपको कंप्यूटर और एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी होनी अनिवार्य है. इस फ्यूचर बिज़नस Ideas में बहुत ही स्कोप है. इसमें आप महीने के कम से कम 1 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है. बस आपको इस फील्ड की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए. कम लागत वाले छोटे लाभदायक बिज़नस आईडिया – Small Business Ideas In Hindi यहाँ प्रमुख बेहतरीन और ज्यादा कमाई वाले Small Business Ideas की लिस्ट दी गयी है. इन बिज़नस को करके आप लाखों रुपए हर महीने कमा सकते है.
#32 – Grocery Shop (किराना की दुकान)
Capital Required – ₹50,000 to ₹5,00,000
Margin – 20% to 30%
Earning Start – With when you sell first product
Break-Even Point – In 3 to 6 Months
Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी Special Talent की जरुरत नहीं है| जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहाँ दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योकि वहाँ Competition ना होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chance काफी ज्यादा बढ़ जाते है| यहाँ मैंने 50,000 की मिनमम पूंजी की बात की है जो आपके Area और दुकान की साइज़ के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है| आप चाहे तो इसे 50-50 पार्टनरशीप के साथ भी शुरू कर सकते है| इसके साथ ही अगर आप आस पास के घरों मे Home Delivery करना और दूसरी दुकान से 2 या 5 रुपये कम पर माल बेचना, जैसे काम करते है तो यह आपकी दुकान के लिए काफी अच्छा रहेगा| Important Note: अगर आप छोटे स्तर पर दुकान खोल रहे है तो आपको किसी भी लाइसेन्स की जरूरत नहीं है लेकिन एक लिमिट के बाद आपको Trade लाइसेन्स और फूड प्रोडक्ट बेच पर FSSAI लेने की जरूरत पड़ सकती है|
#33 – Solar Business (सोलर बिज़नेस)
Capital Required – ₹1,000
Income – ₹30,000 to 1 Lakh
Earning Start – In 1 to 3 Months
पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है| ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है| आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है| Loom solar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप –
Dealer
Distributor और
Solar Installer
बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप Loomsolar.com पर Visit करके Register कर सकते है| इसके साथ ही आप कई अन्य Solar Franchise Model को भी इस्तेमाल कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते है|
#34 – Mobile Shop Business (मोबाइल शॉप)
पूरी दुनिया में Mobile का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इससे मोबाइल फ़ोन के मार्केट का पता चलता है| जैसा की आप इस Image में देख सकते है की कैसे हर साल करीब 20 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल ख़रीदे जा रहे है| ऐसे में एक Mobile Shop खोलना फायदे का सौदा हो सकता है| इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा Capital की जरुरत पड़ती है| लेकिन आप एक छोटी सी दूकान से भी अपनी शुरुवात कर सकते है| बेहतर रहेगा की आप कुछ अच्छे Smart Phone जैसे – Redmi और Realme के साथ शुरु करे, क्योकि – इनकी Performance अच्छी होती है और ये कम Budget में मिल जाते है| अगर इसमे आपको दिक्कत आ रही है तो एक काम आप यह कर सकते है की ऐसे किसी मोबाईल शॉप पर 2 से 3 महीने के लिए काम पर लग जाए, जहां पर ज्यादा बिक्री होती है| जिससे आपको एक आइडिया आ जाएगा की यह कैसे काम करती है|
#35 – Event Management (इवेंट मेनेजर)
Event Management के बिजनेस में बहुत ही बड़ी Opportunity है। सिर्फ Opportunity ही नहीं बल्कि इसके अं Profit भी बहुत ज्यादा होता है। इसकी मार्केट भी बहुत बड़ी है क्योंकि हर जगह पर इवेंट्स होती है। आजकल हर छोटी बड़ी चीज की इवेंट बन जाती है। लोग Events तो करना चाहते हैं लेकिन उसे Manage करने की झंझट नहीं चाहते यहां पर आपके लिए एक बड़ी संधी उपलब्ध होती है। आप Event Management का Business कर सकते हो इसमें आप Wedding, Birthdays, Corporate Meetings, Festivals, Conferences, Ceremonies, Formal Parties, Concerts ऐसे कई अलग-अलग Events आप Manage कर सकते हो। खास बात ये है की इस तरह की Events में लोग बहुत ज्यादा खर्चा भी करते हैं इसलिए आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हो। आप अलग अलग Events के लिए Hall दे सकते हो। साथ में आप Events से संबंधित और भी Services दे सकते हो जैसे के Catering Service, Music Service, Decoration Service, Costume Services. आप चाहो तो अलग अलग Events के लिए अलग अलग Packages दे सकते हो। यहाँ पर आपको खुद को ये सभी काम करने की जरुरत नहीं है बल्कि आपको बस ये अलग अलग काम करने वाले लोगों को एक साथ लाना है। अलग अलग कामों के लिए अलग अलग Service देने वाले लोगों को Appoint करना है । जैसे की Food के लिए किसी Catering बिज़नेस को काम देना है, Music के लिए किसी Music Service को काम देना है, Decoration के लिए किसी Decoration Service को काम देना है।
इस तरह से दूसरों को भी काम मिलेगा और आप भी उससे अच्छे पैसे कमा सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है और इस बिज़नेस में बहुत सारा पैसा कमाने की क्षमता भी है।
भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है| इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है| जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते – उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका बन सकती है| आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है| इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे| जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है| अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी – तो यह सब कैसे होगा? सलूशन: ऐसे में कई Event Manager है जो केवल Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है| यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप काम कर सकते है|
#36 – Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर)
अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं| यह बहुत ही कम बजट के साथ शुरु किये जाने वाला बिज़नेस है, जिसे आप अपने घर में भी खोल सकती है| बस आपको Makeup Sense होनी चाहिये और बस आपका बिज़नेस चल पड़ेगा|
अगर आप मेहनत करती है और कुछ नया या क्रिएटिव तरीके से आगे बढती है तो आप आसानी से इस बिज़नेस से महीने के 30 से 50 हजार या इससे भी ज्यादा कमा सकती है|
#37 – Social Media Service (सोशल मीडिया सर्विस)
Internet का इसतेमाल सबसे ज्यादा Social Media के इस्तेमाल के लिए किया जाता है| आज की डेट में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा प्रभाव है और ये लोगो की जिन्दगी बदल रहा है| लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, Telegram आदि| ऐसे में आप लोगो के इस Social साइट्स का काम सभालकर कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है| इस Business को करने के लिए आपके पास Computer और Social Media का थोड़ा-बहुत Knowledge होना चाहिये| इस व्यवसाय से आप एक से अधिक कंपनियों की Social Media Sites संभाल सकते है और अपनी खुद की Social Media कम्पनी खड़ी कर सकते है|
#38 – Health Club (फिटनेस क्लब)
“पहला सुख निरोगी काया” जिन्दगी में Healthy और Fit होना अपने आप में एक अचीवमेंट है – जिसे आप अपना बिज़नेस भी बना सकते है| आप इससे जुड़े Clubs जैसे –
Yoga Classes
Karate Classes
Fitness Club
खोल कर अपना Business कर सकते है| इसमें आपके पास 2 चीजे होनी चाहिये –
पहला किसी Fitness Filed में अच्छा अनुभव|
एक अच्छी जगह जहाँ पर 20 से 50 Fitness Activity कर सके|
अब इसमें आप Expert बनने के लिए कोई अच्छा सा Course कर सकते है और किराए पर कोई जगह या क्लब ले सकते है| जिसके बाद बहुत ही कम Instruments के साथ आप अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है और एक अच्छी खासी Monthly Income Generate कर सकते है|
#39 – Computer Repairing (लैपटॉप रिपेयरिंग)
अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है| लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं| ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है, जिसमे आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं| Computers और Laptop के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है|
#40 – General Store (जनरल स्टोर)
प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है| इसमें आप Grocery, Soaps, Shampoos, Beauty Products, Stationary आदि रख सकते हैं| इस Business को आप 25 से 40 हजार की पूंजी के साथ भी शुरु कर सकते है और धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते है| साथ ही इस व्यवसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं, क्योकि इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं| आप इसमें Easy Day Club का Example ले सकते है, जिन्होंने पुरे देश में छोटे छोटे Store खोल रखे है और यह काफी तेजी से Grow कर रहे है|
#41 – Paytm Agent (पेटीएम एजेंट बने)
आप Paytm Agent बनकर भी पैसे कमा सकते है|
इसके लिए निम्न योग्यता जरुरी है –
उम्र 18 से अधिक होनी चाहिये|
एक स्मार्टफोन होना जरुरी है|
साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिये|
अप्लाई कैसे करे?
1. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Paytm पोर्टल पर जाए|
2. अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे|
3. फिर Rs. 1000 की फ़ीस का भुगतान करे|
4. और आखिर में डॉक्यूमेंट जमा करवा दे|
इस तरह से आप Paytm Agent बनकर भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है|
#42 – Trainer/Tutor (प्रशिक्षक/ट्यूटर)
आप एक Trainer या Tutor बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है, आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो – उसमे आप दूसरो को सिखा सकते है| कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं| इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं|
#43 – Professional Freelancer (फ्रीलांसर)
हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रुप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं|
अगर आपके अन्दर –
Web Designing
Software Development
Content Writing
Photo Editing
Translation
आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर अपना बिज़नेस कर सकते हैं| इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय, कीमत और जगह खुद निर्धारित कर सकते है| साथ ही यह Online है तो आप इसे Part time भी कर सकते है और एक अच्छा पैसा कमा सकते है|
#44 – Interior Decorator (इंटीरियर डेकोरेटर)
हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे, जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े| इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को Hire करते हैं| आप भी Interior Designing का Business शुरु करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं, बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती है|
आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं|
#45 – Bakery Business (बेकरी)
Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है| इसको शुरु करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है| आप Bread, Tosts, Biscuits आदि बनाकर या होलसेलर से खरीद कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं| साथ ही आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं| सामान्यतौर पर व्यक्ति को सुबह Bread या Tost की जरुरत होती है तो अगर आप अपने Workers को किसी तय एरिये में भेज कर इसकी डिलीवरी करवाते है तो बिक्री ज्यादा हो सकती है और Growth भी|
#46 – Home Canteen (होम कैंटीन)
जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं|
Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं| इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह पहले से ही मौझुद होते है| ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है|
#47 – Real Estate Agent (रियल एस्टेट एजेंट)
आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता है| आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं|
मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं| बस आपको करना यह है की सभी प्रकार की Property और Plot की Details निकाल कर जमा करनी है और सभी Property Owners से सम्पर्क बनाए रखना है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने में Interested है| जिसके बाद अब आपको Customer चाहिए जो उस Property को खरीदना चाहता हो| इसके लिए आप किराए पर एक Office खोलना होगा और अपने कार्ड बनाकर रख सकते है| Future Prospects के हिसाब से यह बिजनेस सबसे फायदेमंद Businesses मॉडल में से एक है|
#48 – Translation Service (अनुवाद सेवा)
यदि आप Low Investment के द्वारा पैसा कमाना चाहते है, तो Internet पर बहुत सी ऐसी Site है जो केवल Language Translation के लिए चलती है| ऐसी Sites अनेक लोगो को इस Work के लिए Invite करती है की लोग उनकी Site पर आए एवं Translation Work करे| इस काम के लिए अनेक कम्पनियां एक शब्द का Translation करने के लिए 10 पैसे से 2 रुपए प्रति वर्ड के देती है| ये रेट आपके काम के अनुभव के आधार पर तय होती है| इस काम को करने के लिए आपको इंटरनेट पर केवल ऐसी Sites को ढूंढ़ना है जो Language Translation पे चलती है तथा आपको इन Website पर जाकर अपनी Id बनानी है| हम आपको यहां पर कुछ ऐसी Sites के Link दे रहे है, जिस पर जाकर आप Translation Service का कार्य कर सकते है –
#49 – Virtual Assistant (आभासी सहायक)
Virtual Assistant वह होता है जो किसी कंपनी का Schedule Plan तैयार करता है| लगभग सभी प्रकार की Busy कंपनियों को एक Virtual Assistant की आवश्यकता होती है| यदि आप इस काम को करने के लिए इच्छुक है, तथा आपको Internet का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो आप एक Virtual Assistant बन सकते है|
इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आप अपने घर में ही Computer पर इस कार्य का Management सकते है| इसके लिए आपको बस उन कम्पनियों में Apply करना होगा जो Services खोज रही है|
#50 – Breakfast Corner Shop (नाश्ते की दूकान)
Breakfast Corner (नाश्ते की दुकान ) हेल्दी रहने के लिए नाश्ते बहुत ही जरूरी माना गया है। लोगों को अच्छे नाश्ते की हमेशा जरूरत होती है लेकिन किसी कारणवश या टाइम की वजह से वह नाश्ता नहीं कर पाते।
घर में भी लोग Breakfast को उतना महत्व नहीं देते जितना देना चाहिए घर में सीधे दोपहर का खाना खाया जाता है। आप जिस शहर में रहते हो वहां पर आपने बहुत सारे होटल और Breakfast Corner देखे होंगे लेकिन Healthy Breakfast देने वाले होटल्स बहुत ही कम या फिर ना के बराबर होंगे।
बाहर Market में होटल और कैंटीन तो बहुत सारे होते हैं लेकिन एक Healthy Breakfast कहीं पर भी नहीं मिलता। अगर आप एक Healthy Breakfast कॉर्नर शुरू करते हो तो आप एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हो। आपको अपने शॉप के अंदर आपको सिर्फ हेल्दी ब्रेकफास्ट या फिर Healthy Food ही देना है कोई भी Unhealthy चीज आपको अपनी दुकान में नहीं देनी।
Breakfast Shop Business आजकल एक बहुत ही ज्यादा High Profit Business है, जो बहुत ज्यादा चर्चित हो रहा है| इस भागदौड़ की Life में बहुत से लोग अपने गाँव से बाहर रहते है तथा Job करते है, जिसकी वजह से वे खाना भी बाहर खाते है तथा बहुत से लोग ऐसे भी है जो देरी होने की वजह से घर से Breakfast करके नहीं निकले है| ऐसे में यदि आप यह बिज़नेस Start करते है तो आपका Business आसानी से चल पड़ेगा| आप Breakfast Shop 10000-20000 रूपए के Budget में खोल सकते है| इसमें सबसे जरुरी चीज यह है की आपके खाने की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिये – जिससे ग्राहक आपसे Long-term Period के लिए जुड़ा रहे| इसका सबसे बड़ा फायदा यहाँ है की आपका काम दोपहर तक ख़त्म हो जायेगा – उसके बाद आप कुछ और भी कर सकते है|
#51 – Dry Vegetable Shop (सूखी सब्जी की दुकान)
आजकल सूखी सब्जी की Market में Demand बढ़ रही है, सूखी सब्जी का Business आप बहुत ही कम लागत में कर सकते है| Market में सूखी सब्जी बहुत ही महंगी मिलती है, ऐसे में यदि आप Dry Vegetable का Business करते है तो यह बहुत ही Profitable है| Dry Vegetable में आप कैर, सांगरी आदि बेच सकते है| इस Business में Dry Vegetable यदि आप अपने Yard या खेत में Grow करके बेचते है, तो आप इसे अधिक सस्ते एवं अच्छी पैकिंग से बेचकर अधिक लाभ कमा सकते है|
#52 – Yoga Class (योग कक्षा)
आप खुद की योगा क्लासेस शुरु कर सकते हो। आजकल सभी लोग हेल्थ के बारे में जागृत हो रहे थे। आजकल लोगों को बहुत सारी बीमारियां हो रही है। लोगों की जीवनशैली ही ऐसी बन चुकी है कि जिससे उनको कई सारे हेल्थ प्रॉब्लम हो रहे हैं। बहुत सारे लोग दिन भर बैठकर काम करते हैं उस वजह से पीठ में दर्द, कमर दर्द इस तरह की बीमारियां हो रही है। अगर आप योगा क्लासेस शुरू करते हो तो लोगों की बहुत सारी हेल्थ की समस्याओं का हल आप उनको दे सकते हो। इसके लिए आपको खुद को योगा आना जरूरी है। योगा की हर चीज आपको ठीक से पता होनी चाहिए। अगर आपको Yoga नहीं आता तो आप उसे सीख सकते हो। आज के टाइम में योगा बहुत ही जरूरी बन चुका है। अगर आप योगासन सिखाने का काम करो करोगे तो आप इससे अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हो।
यदि आप एक फिट एवं स्वस्थ इंसान है तथा आपको योग का पूरा ज्ञान है तो आप एक Yoga Teacher बनकर अपनी योगा क्लास खोल सकते है और एक अच्छी Earning कर सकते है| आज के इस टाइम में योगा ने अनेक व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया है, इसलिए एक योगा Teacher बनना एक नया Profession है| एक Yoga Class आप अपने घर में भी खोल सकते है, इसमें आपको बहुत ही कम Investment की आवश्यकता है| यदि आप अपने एक Student से 500 रुपए भी लेते है तो आप अच्छी Earning कर सकते है|
#53 – Vehicle Wash Shop (वाहन धोना)
Vehicle Wash Earning करने का एक बहुत ही आसान एवं Simple तरीका है| आप अपने घर में ही एक Vehicle Washing Shop खोल सकते है| इस Business में आपको बस एक Vehicle Washing Machine खरीदने के लिए Investment करना होगा और यदि आप इसमें एक Car एवं Bike को Wash करने का 80 – 100 रूपए भी लेते है, तो आप एक दिन में अच्छी Earning कर सकते है|
#54 – Dance Classes (नृत्य कक्षाएं)
Dance Classes ( नृत्य कक्षाएं )
आप खुद के Dance Classes शुरु कर सकते हो। अब बच्चों को और साथ-साथ बड़ों को भी डांस सिखाने का काम कर सकते हो। डांस एक अच्छे Exercise भी मानी जाती है तो बहुत सारे लोग इस से एक एक्सरसाइज के तौर पर भी कर सकते है। Dance Classes मैं भी बहुत सारे प्रकार आते हैं। उनमें से आपको जो प्रकार अच्छा लगे वह आप दूसरों को सिखा सकते हो। आप Zumba क्लासेस भी ले सकते हो। अनेक शहरों में Zumba Classes बहुत ही प्रचलित हो चुका है। अगर आपको Zumba नहीं आता तो आप उसे सीख सकते हो। अनेक शहरों में बड़े घरों की औरतें और आम घरों की औरतें भी इन Zumba क्लासेस को Join करती है। इसे आप बिल्कुल अपने घर से शुरू कर सकते हो और इसके लिए कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है।
शुरुआत में कम विद्यार्थियों से शुरू कर सकते हो धीरे धीरे विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी और आपका बिजनेस भी बढ़ेगा। यदि आपको अच्छा Dance करना आता है, तो आप एक Dance Class खोल सकती है| आप एक Dance Teacher बनकर अच्छी Earning कर सकते है| इसके लिए आप अपने घर में ही Class खोल सकती है, साथ ही इस Business में आपको अधिक Investment की आवश्यकता नहीं है| इस बिज़नेस में यदि आप अपने एक Student से 500 से 800 रुपए भी लेते है, तो आप एक महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है|
#55 – Plant Shop (पौधों की दुकान)
पेड़-पौधो.के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण सभी लोग अपने-अपने Yard में Plant लगा रहे है| ऐसे में यदि आप एक Plant Shop खोलते है, तो आप अच्छा लाभ कमा सकते है| एक Plant Shop आप अपने घर में भी खोल सकते है| इसके लिए आपको केवल Plants खरीदने है, तथा यदि आपके पास घर में जगह न हो तो आप एक Shop Hire कर सकते है| आप Low Investment में इस Business को शुरु कर सकते है और चाहे तो प्लांट्स की Home Delivery करके अधिक पैसा कमा सकते है|
#56 – Pets Food Store (जानवरों के भोजन की दुकान)
आजकल सभी लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते है, इसलिए पालतू जानवरों के खाने के पदार्थों की अधिक आवश्यकता होती है| ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल सकते है, तथा अच्छी Earning कर सकतेु है| आप एक Pets Food स्टोर अपने घर में भी खोल सकते है, इसके लिए आपको बहुत कम लागत चुकानी पड़ेगी| यदि आप एक Pets Food Store खोलना चाहते है, तो एक ऐसे क्षेत्र में खोलें जहां पहले से ही बहुत कम Pets Food Shop हो
#57 – Juice shop ( ज्यूस की दुकान )
आप खुद की Juice की दुकान शुरू कर सकते हो। Juice पिना लोगो को बहुत पसंद है साथ मे ज्यूस लोगो की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। फलों के साथ-साथ आप अलग-अलग सब्जियों की भी जूस बना सकते हो। बहुत सारे अलग-अलग फल, सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है लेकिन लोग वह नहीं खाते। अगर आप इन सब्जियों के जूस को थोड़ा सा Tasty बना सको तो इससे लोगों को बड़ा फायदा होगा।
लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले फलों का सब्जियों का अच्छी तरह से अध्ययन करें। किसी भी चीज में कुछ भी मिला कर Juice ना बनाएं। ठीक से सीख कर और समझ कर ही यह बिजनेस शुरू करें। यह बिजनेस आप बहुत ही कम Investment में शुरू कर सकते हो भविष्य में आप अपनी अलग-अलग Branches भी खोल सकते हो या दूसरे लोगों को अपनी Franchise भी दे सकते हो।
#58 – Homemade Eatery ( भोजनालय )
दुनिया में हर इंसान को जिंदा रहने के लिए खाना खाने की आवश्यकता होती है ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो बिना खाना खाए जीवित रह सकता है। आप खुद का भोजनालय शुरू कर सकते हो। भोजनालय के बिजनेस से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो। यह एक ऐसा बिजनेस है जिस की हमेशा जरूरत रही है और भविष्य में भी इस की ऐसी ही जरूरत रहने वाली है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी बंद नहीं होने वाला क्योंकि जब तक इस दुनिया में इंसान और जानवर है तब तक खाना खाने की जरूरत हमेशा बनी रहेगी। अगर आप अपने भोजनालय मैं घर का बना खाना देते हो तो बहुत सारे लोग आपके भोजनालय में आएंगे और आपके लॉयल कस्टमर बन जाएंगे। इससे आप एक बहुत ही बड़ा और Profitable बिज़नेस खड़ा कर सकते।
#59 – Food Stall ( फूड स्टॉल )
अगर आप खाने से संबंधित कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो यह एक सबसे अच्छा Option है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम Investment में शुरू कर सकते है। एक Research के अनुसार खाने का स्टॉल चलाने वाले बहुत से व्यावसायिक हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा कमाते हैं। यह बिज़नेस देखने को बहुत छोटा लगता है लेकिन इससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आपको दो तीन अच्छे खाद्य पदार्थ बनाने आते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर आपको खाना बनाने का अनुभव नहीं है और अगर आपको इस बिज़नेस में इंटरेस्ट है तो आप खाना बनाना सीख सकते हैं। शुरुआत में आप अपने घर में अलग-अलग खाद्य पदार्थ बनाकर अपने घरवालों को खिला कर उन से Feedback ले सकते हैं। शुरुआत में छोटे लेवल से शुरू कर के भविष्य में आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हो।
#60 – Men’s Hair Salon & Men’s Parlour ( मेन्स हेअर सलून और मेन्स पार्लर )
आप खाना खाओ या ना खाओ सर के बाल जरूर बढ़ते हैं। इंसान के मरने के बाद भी कुछ दिन तक सर के बाल और नाखून बढ़ते हैं। आप खुद की हेयर सलून या फिर मेन्स पार्लर शुरू कर सकते हैं। हर एरिया में मेन्स हेयर सैलून होते हैं। यह सर्विस एक बहुत ही जरूरी सर्विस होती है। सभी लोग अपने बाल काटते है। आप घर में Shaving तो कर सकते हैं लेकिन बाल काटना मुश्किल होता है। बहुत सारे लोग Shaving भी बाहर करते हैं इसकी मार्केट भी बहुत बड़ी है। सभी पुरुषों को और बच्चों को अपने बाल काटने पड़ते हैं। जिस एरिया में सैलून नहीं है या फिर जिस एरिया में सैलून की दुकानें कम है उस एरिया में आप अपना मेन्स पार्लर शुरू कर सकते हैं।
#61 – Car / Bike Washing & Detailing Service ( कार वॉशिंग और डिटेलिंग सर्विस )
Automobile Industry बहुत तेजी से बढ़ रही है। India की Automobiles की Market दुनिया की कुछ सबसे बड़ी Markets में से एक बन चुकी है। इस Growth की एक वजह ये भी है की इंडिया की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस वजेसे Vehicles इस्तेमाल करने वाले लोग भी बढ़ रहे। Automobile Industry के साथ ही उससे Related बिज़नेस भी बढ़ रहे है। इन मे से ही एक बिज़नेस है Car Washing and Detailing Service सुनने में तो बिज़नेस बड़ा छोटा लगता है। लेकिन इस से बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। बहुत सारे लोगों ने एक दुकान से शुरू कर के आज शेकडो Units शुरू कर दिए है। जबतक लोग कार इस्तेमाल करते रहेंगे तब तक उनकी Cars गन्दी भी होती रहेगी। इसलिए उनको इन Car Washing & Detailing Services की जरुरत भी पड़ने वाली है। ये एक अच्छी Low Investment Business Idea है अगर आप चाहो तो आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
#62 – Laundry, Dry Cleaning and Ironing Business ( लॉन्ड्री व्यवसाय, ड्राई क्लीनिंग और कपड़ो को प्रेस करने का बिज़नेस )
Laundry, Dry Cleaning और कपड़ों को प्रेस करना ये तीनों अलग अलग Services आप एक ही दुकान में दे सकते हो। यह ऐसी Services है जिनकी Daily जरुरत पड़ती है. आजकल सभी लोग अपने कामों में व्यस्त होते है इसलिए ये काम वो किसी और से करा लेते है। यह Business आप बिलकुल Low Investment में शुरू कर सकते हो। बहुत सारे लोग इस Business को Online Website या App के माध्यम से भी कर रहे है इसी से आप समझ सकते है की इस Business में कितनी Opportunity है। इस बिज़नेस को Successful करने के लिए आपको अपनी दुकान सही जगह पर शुरू करनी होगी, Quality Service देनी होगी और आपको सही Customers को Target करना होगा।लोगों के कपडे कभी भी किसी तीसरे इंसान के हातों में नहीं पड़ने चाहिए। उनके कपड़ों की Securtiy का आपको ख्याल रखना चाहिए।
#63 – Seasonal Business ( मौसमी बिज़नेस )
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। हमारे देश में त्योहार है जितने सारे दुनिया में भी नहीं होंगे। अगर आप आपके घर में टंगे हुए कैलेंडर को स्टडी करोगे तो हर महीने अनेक त्योहार होते हैं। हर त्योहारों में बहुत सारे वस्तुओं की और सेवाओं की जरूरत पड़ती है। इनमें से कई सारे बिजनेस आप शुरू कर सकते हो। हर त्यौहार में सैकड़ों बिजनेस होते हैं। अगर आप चाहो तो अलग-अलग त्योहारों पर अलग-अलग बिजनेस कर सकते हो। त्योहारों के साथ-साथ बहुत सारे सीजनल बिजनेस होते हैं। जैसे कि आप मौसमी फलों का बिजनेस कर सकते। सीज़नल कपड़ो का बिजनेस कर सकते हो। स्कूल कॉलेज का भी एक सीजन होता है। उस वक्त आप स्टेशनरी का बिजनेस कर सकते हो। सीजनल बिजनेस करने के लिए सीजन शुरू होने से पहले ही कुछ महीनों पहले आपको उस बिजनेस की तैयारी करनी होगी।
#64 – Financial Consultant / Financial Planner ( फाइनेंशियल कंसलटेंट )
अगर आपको Finance और Investment की Knowledge है तो आप Financial Consultant बन सकते हैं। लोगों को फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट जैसी चीजों की जानकारी नहीं होते उनको यह नहीं पता होता कि उनको कहा इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए और कहा नहीं करनी चाहिए। आप उनको इसमें सहायता कर सकते हैं। बहुत बार लोग Financial Planning करना चाहते हैं। अपने पैसे को सही जगह Invest करना चाहते हैं या फिर अपने पैसे की Future Planning करना चाहते तो उसमें भी आप उनकी मदद कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छी Knowledge होनी जरूरी है। यह बिजनेस शुरू करने से पहले आप Experience के लिए कहीं काम कर सकते हो इसके बारे में ठीक से सीख कर फिर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
#65 – Babysitter Services ( आया अथवा छोटे बच्चो की देखभाल करने का बिज़नेस )
आजकल पति पत्नी दोनों काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। यहां पर उनको एक दिक्कत यह होती है की वह अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर पाते। आप छोटे बच्चों की देखभाल करने का बिजनेस शुरू कर सकते हो। आप दूसरों को इस काम के लिए रख सकते हो। इससे दूसरों को काम भी मिलेगा और आपकी अच्छी कमाई भी होगी। इस बिजनेस को Successful करने के लिए आपको सही ग्राहकों को टारगेट करना होगा। जिन लोगों को इस सर्विस की जरूरत है आपको उन तक पहुंचना होगा। एक और महत्वपूर्ण बात यह है की आप जिन लोगों को काम पर रखेंगे उनका Character कैसा है यह भी आपको देखना होगा। लोगों को काम पर रखते वक्त उनके स्वभाव की, उनके Background की पूरी जांच-पड़ताल करनी होगी। यह काम बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। किसी और के बच्चों की जिम्मेदारी आप पर होती है। आपको अपने साथ अच्छे लोगों को जोड़ना होगा तभी यह बिजनेस सक्सेसफुल होगा।
#66 – Wedding Planner ( वेडिंग प्लानर )
इंडिया में शादियाँ किसी बड़े त्यौहार की तरह मनाई जाती है। इंडिया में हर साल लगभग एक करोड़ शादियाँ होती है और ज्यादातर शादियाँ बड़े धूमधाम से की जाती है। शादी कोई छोटी चीज नहीं होती। उस में Dance, Music, Decorations, Colours, Costume, Food ऐसी कई चीजों को संभालना पड़ता है। ये सभी चीजें लोग ठीक से संभाल नहीं पाते इसीलिए यहाँ पर Wedding Planner बिज़नेस के लिए Opportunities बन जाती है।
ज्यादातर लोग जिंदगी मे सिर्फ एक बार शादी करते है और सभी चाहते है की उनकी या उनके बच्चों की शादी को Memorable बनाया जाए। आप Wedding Planner बन सकते हो और लोगों की शादियों को खास बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हो।
#67 – Fabrication Business ( फेब्रिकेशन बिज़नेस )
Fabrication Business एक ऐसा Business है जो सालों से लोग कर रहे है और अच्छा पैसा भी कमा रहे है।
आपने भी अपने शहर में या आसपास के इलाके में Fabrication की दुकानें देखी होंगी। इस बिज़नेस में बहुत ही अच्छा Profit Margin होता है। यह बिज़नेस छोटे लेवल पर भी किया जा सकता है और बड़े लेवल पर भी किया जा सकता यही। आपके घर में जो Doors, Windows, Stairs, Railings, Cupboard इस तरह की चीजें बनाना,Welding, Cutting, Punching, Machining, Drilling इस तरह के कई सारे काम इस Fabrication बिज़नेस के अंदर आते है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुछ Technical Skills की भी जरुरत होती है। आप खुद वो Skills सिख सकते हो या Skilled Employees को काम पे रख सकते हो।
इस बिज़नेस को Successful करने के लिए आपके पास इस बिज़नेस की Proper Knowledge होनी चाहिए।
यह एक Popular और Profitable Small Business Idea है और आप भी इस Business को शुरू कर सकते हो।
#68 – Small Garage ( छोटा गराज )
जैसे की मैंने पाहिले ही बताया है की Automobile Industry बहुत तेजी से बढ़ रही है। सभी लोग अपने अपने Vehicles इस्तेमाल करते है। अगर किसी के पास खुद की Two Wheeler या Car है तो जाहिर है के कभी ना कभी उसे Problem भी आने वाली है। Bikes और Cars को Repairing की जरुरत हमेशा पड़ती है। आप एक Small Garage शुरू कर सकते हो क्योंकि इस सर्विस की Market में काफी जरूरत है। Bike और Car इस्तेमाल करने वाले लोग बढ़ रहे है उसी तरह उससे Related Services भी बढ़ रही है। इस Business को Successful करने के लिए आपका Garage सही जगह पर होना जरूरी है इसलिए Garage शुरू करने से पहले एक अच्छी Location Select करे।
#69 – Courier Services ( कूरियर सर्विस )
Courier Services एक जरूरी Services होती है। अगर किसी को कोई वस्तु एक शहर से दूसरे शहर में भेजनी हो तो उन्हें Courier सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ता है। Businesses को भी Courier Services की जरुरत हमेशा पड़ती है. इसलिए वो हमेशा Courier Services का इस्तेमाल करते है। अब यहाँ पर आपको कोई बहुत बड़ी Company शुरू करने की जरुरत नहीं है। आप बिलकुल छोटे लेवल से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। Customer प्राप्त करने के लिए आप अलग अलग दुकानों को जाकर मिल सकते है और उनको अपनी Services के बारे में बता सकते है। आप Rent पर दुकान ले सकते हो जिससे जिन लोगों को Courier Service चाहिए वह सीधे आपके दुकान में आकर संपर्क कर सकते है। आप सुरुवात मी अपना Service का Area छोटा रख सकते हो। यानी शुरुआत में आप सिर्फ अपने आसपास के शहरों में ये Parcel पहुंचाने का काम कर सकते हो। धीरे धीरे आप इस बिज़नेस को बढ़ा सकते हो।
#70 – Hotel ( होटल )
खाना खाए बिना कोई भी इंसान ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह सकता। हमारी जिंदगी में खाना सबसे जरूरी चीजों में से एक है होटल बिजनेस एक बहुत ही प्रसिद्ध बिजनेस है। जरूरी नहीं कि आप एक बड़ा और Five Star होटल ही शुरू करो आप एक छोटा सा होटल भी शुरू कर सकते हो। होटल बिजनेस छोटे लेवल से शुरू करने के लिए आपको खुद को खाद्य पदार्थ बनाना आना जरूरी है। अगर आप बावर्ची को रखते हो तो ज्यादा खर्चा लग सकता है और साथ में आपका होटल पूरी तरह से उसे बावर्ची के ऊपर Depend रहेगा। Competitive Advantage के लिए आप कुछ अलग तरह के खाद्य पदार्थ अपने होटल में दे सकते हो।
Indian Culture में बहुत सारे खाद्य पदार्थ है जो पुराने समय से बनाए जाते हैं आप वैसे ही कुछ अलग पदार्थों को अपने होटल में दे सकते हो।
#71 – Driving School Business ( ड्राइविंग स्कूल बिज़नेस )
कार चलाना एक Skill है और यह Skill सीखना पड़ता है। अगर कोई बिना सीखें Car चलाने की कोशिश करें तो उस का Accident होने की संभावना ज्यादा होती है और Accident में जान भी जा सकती है। कार चलाने से पहले यह कार चलाने का Skill सीखना जरूरी होता है चाहे उसके लिए थोड़ा सा खर्च भी करना पड़े तो भी चलता है। आप Driving School शुरू कर सकते हो जहां पर आप लोगों को Car Driving सिखा सकते हो। इसके लिए आप एक Price निश्चित कर सकते हो। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपकी Driving अच्छी होनी जरूरी है। Customer के लिए आप Digital Marketing का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
#72 – Furniture Business ( फर्नीचर व्यवसाय )
Furniture घर की शान होती। आज लगभग हर इंसान चाहता है की उसके घर में या Office में अच्छा Furniture हो जो उनके घर की शोभा बढ़ाए। Furniture बिज़नेस की मार्किट बहुत बड़ी है। 2020 में इंडिया में Furniture बिज़नेस से 1500000 करोड़ से ज्यादा का Revenue Generate किया गया है और यह नंबर तेजी से बढ़ रहा है। इस बिज़नेस में कितनी क्षमता है यह आप इससे समज सकते हो। आप भी Furniture बिज़नेस शुरू कर सकते हो। आप खुद की एक दुकान भी शुरू कर सकते हो या Online खुद की website बनाकर भी Customers को Attract कर सकते हो। आप चाहें तो दोनों भी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हो। आप लोगों को Customized Furniture बना के दे सकते हो। Sofas, Chairs, Benches, Dressers, Cases, Storage Cabinets, Tables, Home Decorative Furniture और ऐसे कई तरह के अलग अलग Furnitures बनाकर आप दे सकते हो। इस बिज़नेस के लिए आपको अच्छे कारीगरों की / Carpenters की आवश्यकता होगी। आप चाहो तो खुद यह Skills सीख सकते हो या Skilled कारीगरों से काम कराके ले सकते हो। अच्छी कारीगरी और Marketing सबसे अहम है। बहुत सारे Furniture Items की Prices ज्यादा होती है तो इस वजह से आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। अगर आप अच्छा काम करके देंगे तो आपके बिज़नेस की Mouth Publicity काफी होगी और फिर आपको और Customers मिलेंगे।
#73 – Inverter & Batteries ( इनवर्टर और बैटरी )
आजकल हर घर में Inverters और Batteries होती है। गाड़ियों में भी बैटरीज इस्तेमाल कियी जाती है। आप Inverter और Batteries की दुकान शुरू कर सकते हो। Market में बहुत सारी अलग अलग Companies की Batteries लोग Sell करते है। आपने भी अपने आसपास ऐसी दुकानें देखी होगी। करोड़ों लोग Two Wheelers और Four Wheelers का इस्तेमाल कर रहे है इस लिए Batteries को काफी Demand है। आप किसी बड़ी Companies की Distributorship ले सकते या Retailer Shop शुरू कर सकते हो। यह Business शुरू करने से पहले आप अपने आसपास Research करे और देखे की कोनसे Batteries दी ज्यादा डिमांड है। इस बिज़नेस के बारे में आप Internet पर Search कर के Detail में जान सकते हो।
#74 – Electrician ( इलेक्ट्रीशियन )
आप Electrician बन सकते हो। यह एक आवश्यक सेवा है जिसकी जरूरत सभी को कभी ना कभी पडती है।
यह बिज़नेस अत्यंत काम खर्च में शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी Education, Technical Knowledge और Experience आपके पास होना चाहिए। अगर आपके पास वह नहीं है तो आप वो Education और Experience ले सकते हो। काम को प्राप्त करने के लिए आप Electrical Shop वालो के Contact में रह सकते हो साथ में आपको अलग अलग लोगों से मिलना होगा और अपने Contacts बढ़ाने होंगे। आप खुद से शुरुवात कर सकते हो और जैसे जैसे काम बढ़ेगा तो आप दूसरे लोगों को काम पर रख सकते हो।
#75 – Tax Consultant / Accountant ( टैक्स कंसलटेंट / Accountant )
हर बिज़नेस को Tax Consultant या Accountant की जरूरत होती है। बिज़नेस चाहे कितना भी बड़ा हो उसको Chartered Accountant या Tax Consultant की जरुरत होती है। सभी Professionals को CA की जरुरत पड़ती है। इंजीनियर, वकील, डॉक्टर ऐसे सभी प्रोफेशनल को Tax भरना पड़ता है और इस बजे से उनको भी CA या फिर Tax Consultant के पास जाना पड़ता है। आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो यह एक बहुत इस उच्च Profession है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास आवश्यक Education होना चाहिए।
6 Education Business Ideas In Hindi
1. Academic Tuition ( शैक्षणिक ट्यूशन )
घर से बच्चो को Tuition पढ़ा सकते हो। आजकल शहर हो या गांव हो सभी लोग पढ़ाई को लेकर जागरूक हो रहे हैं। लोग अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं और इसलिए वह अपने बच्चों को स्कूलों में और कॉलेज में भर्ती करते हैं। लेकिन बहुत सारे स्कूलों में और कॉलेजों में अच्छी तरह से पढ़ाया नहीं जाता। अच्छी खासी फीस भरने के बावजूद स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा की Quality अच्छी नहीं होती। अगर आप Tuition पढ़ाने का काम शुरू करते हो तो इससे हमारे देश की तरक्की भी होगी, बच्चों की जिंदगी भी सुधर जाएगी और आपकी कमाई भी अच्छी होगी। आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरु कर सकते हो इसके लिए किसी भी बड़ी Investment की भी जरूरत नहीं है आप बिल्कुल Low Investment में यह Business शुरू कर सकते हो।
अनेक बच्चों के मां-बाप Home Tuition की भी मांग करते हैं तो आप उन बच्चों को उनके घर जाकर पढ़ा सकते हो और उसके लिए अच्छी खासी फीस भी चार्ज कर सकते हो। ट्यूशन के बिजनेस से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो। इस के बिजनेस आप लाखों नहीं बल्कि करोड़ों कमा सकते हैं।
2. English Speaking Classes ( अंग्रेजी बोलने की प्रशिक्षण कक्षाएं )
English Language पूरी दुनिया में बोली जाती है। अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो आपको बहुत सारी प्रॉब्लम आ सकती है। Business हो Job हो हर जगह अंग्रेजी बोलने का फायदा होता है। कुछ बड़ी-बड़ी कंपनियों में तो सिर्फ अंग्रेजी ही बोला जाता है।आज के Time में इंग्लिश बोलना बहुत ही जरूरी बन चुका है।
आप English Speaking Classes शुरू करते हो। इस Skill की Market में काफी Demand है आप इस क्लास में बच्चों के साथ साथ ही हर उम्र के लोगों को इंग्लिश बोलना सिखा सकते हो। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको खुद को अंग्रेजी आना जरूरी है। आपको भी इंग्लिश बोलना आना चाहिए। ऐसे बहुत सारे इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस मार्केट में Available है जो बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
3. Personality Development Courses ( व्यक्तित्व विकास कक्षाएं )
अच्छी पर्सनालिटी सबको चाहिए होती है। अच्छी Personality सिर्फ Personal लाइफ में ही नहीं बल्कि Professional लाइफ में भी बहुत फायदेमंद साबित होती है। चाहे आप जॉब कर रहे हो या बिजनेस कर रहे हो अच्छी Personality हर जगह उपयोगी होती है। आप Personality Development के क्लासेस शुरु कर सकते हो। आप किस क्लास में आप Communication Skills, Public Speaking, Stage Daring इस तरह के अनेक अलग-अलग Skills सिखा सकते हो। ऐसे क्लासेस की मार्केट में बहुत डिमांड है। जो लोग जॉब करना चाहते हैं उन को इंटरव्यू के लिए आपके इस क्लास का बहुत फायदा हो सकता है जो लोग बिजनेस और मार्केटिंग करते हैं उनको भी आपके इस क्लास का फायदा हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने पर्सनालिटी पर काम करना होगा। आपको इस Topic का बारीकी से Study करना होगा।
यह बिजनेस आप बिल्कुल Low Investment में शुरू कर सकते हैं।
4. Cooking Classes ( पाक – कला कक्षाएं )
अगर आपको अच्छी Cooking आती है तो आप Cooking क्लास से शुरू कर सकते हो बहुत सारी महिलाओं को और नव विवाहित औरतों को खाना बनाना नहीं आता। महिलाओं के साथ साथ बहुत सारे पुरुष भी Cooking सीखना चाहते हैं। Cooking Classes मैं बहुत सारे प्रकार होते हैं जैसे कि आप कुछ खास रेसिपी या खाद्य पदार्थ बनाना सिखा सकते हैं या फिर आप जनरल खाना बनाना भी सिखा सकते हैं। अगर आपको Cooking में इंटरेस्ट और आपको Cooking अच्छी तरह से आती है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। यह बिजनेस भी बिल्कुल Low Investment में शुरू किया जा सकता है। आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हो।
5. Tailoring Service ( सिलाई सेवा )
कपड़े लोगों की जरुरत है और लोग इतने अमीर तो है नहीं की थोडे से फटने पर वो कपड़ों को फेंक दे। कपड़ों को सिलने की जरुरत हमेशा पड़ती है। बहुत सारे लोग रेडीमेड कपड़े नहीं पहनते उनको Customize फिटिंग वाले कपड़े ही चाहिए होते है। महिला ये उनके ब्लाउज की सिलाई टेलर से ही कराके लेती है। लड़कियों और महिलाओं की ड्रेस की सिलाई भी टेलर से ही करा कर ली जाती है। आप एक स्पेशलाइज्ड टेलर भी बन सकते हो। Tailoring की और भी बहुत जगह जरूरत पड़ती है जैसे की कपड़ों की फिटिंग, बटन लगाना, चैन लगाना, फटे हुआ कपड़ें को ठीक करना। अगर आपके पास यह Tailoring की स्किल है तो आप इस बिज़नेस को भी शुरू कर सकते हो।
6. Motivational Speaker ( मोटिवेशनल स्पीकर )
अगर आपकी Communication Skill अच्छी है तो आप Motivational स्पीकर बन सकते है। यह बिज़नेस काफी Popular बन चुका है आपने अपने Life में कभी तो कोई Motivational speech सुनी होगी। यह बिज़नेस YouTube के ऊपर भी काफी Famous बन चुका है। YouTube के ऊपर कई सारे Motivational Speakers के YouTube Channel है। आप चाहो तो इस Business की शुरुवात खुद का YouTube Channel शुरू कर के कर सकते हो। एक बार आप Popular बन गए तो उसके बाद आपको अलग अलग Events में Motivational Speech के लिए आमंत्रित किया जायेगा। यहाँ पर आप Youtube से भी पैसे कमा सकते हो और अलग अलग इवेंट से भी पैसा कमा सकते हो।
17 Retail Shop Business Ideas In Hindi
1. Men’s Clothes Store ( पुरुषों के कपड़ो की दुकान )
India में पुरुषों के कपड़ों की Industry बहुत तेजी से बड़ी हो रही है। ऐसा अनुमान है की 2028 तक यह 330000 करोड़ की बन जाएगी। हिंदुस्तान के आबादी के कारण इसकी मार्केट भी काफी बड़ी बन चुकी है। कपड़ों के बिजनेस में बहुत अपॉर्चुनिटी है। आप पुरुषों कपड़ों की दुकान शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर बहुत सारे अलग-अलग Types के Businesses आप कर सकते हो। आप Specialized कपड़ों की दुकान भी शुरू कर सकते हो। जैसे कि सिर्फ टी शर्ट की दुकान या सिर्फ जींस की दुकान।आजकल Specialized दुकानें बहुत चल रही है। आपको अच्छे क्वालिटी के कपड़े अपनी दुकान में रखने हैं, दुकान की मार्केटिंग भी अच्छी तरह से करनी होगी। आप अलग-अलग त्योहारों पर अलग-अलग ऑफर्स दे सकते है। सिर्फ दुकान शुरू कर के गल्ले पर बैठकर काम नहीं बनेगा। आपको मार्केट में क्या जरूरत है क्या नया ट्रेंड इसके बारे में निरंतर Research करना होगा। आपके स्पर्धक क्या कर रहे हैं इसके ऊपर भी हमेशा नजर रखनी होगी। अगर आप बिलकुल सोच समझकर दुकान चलाते हो तो आप की दुकान जरूर कामयाब होगी।
2. Women’s Products & Accessories shop ( महिलाओं के सामान की दुकान )
महिला ये बहुत सारी अलग अलग Accessories इस्तेमाल करती है. बहुत सारी चीजें महिलाएं रोजाना इस्तेमाल करती है। आप महिलाओं के Accessories की दुकान शुरू कर सकते हो। महिलाये नयी नयी चीजे ख़रीदने में हमेशा इंटरेस्टेड होती है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा चलने वाला है और इसकी मार्किट भी बहुत बड़ी है। इंडिया में महिलाएं नयी और Unique वस्तुओं में हमेशा उत्सुक होती है। आप अपने दुकान में महिलाओं की सभी Accessories रख सकते है। मेकअप और ब्यूटी से संबंधित Products, Hair Clips, Hair Bands, Hair Accessories, Women’s Bags, Women’s Scarf, सौंदर्य प्रसादने और ऐसी बहुत सारी वस्तुएँ आप अपने दुकान में Sell कर सकते हो।
3. Ladies Clothing shop ( महिलाओं के वस्त्र की दुकान )
इंडिया में महिलाओं के Traditional कपड़ों की Market Size 2018 में 92500 करोड़ इतनी थी और ऐसा अनुमान है की 2023 तक वो 170000 करोड़ की बनने वाली है। इस Market की बहुत ही अच्छी Growth हो रही है। आप महिलाओं के कपड़ों की दुकान शुरू कर सकते है। महिलाओं के कपड़ों की इंडस्ट्री में हमेशा से ही अच्छी Opportunities रही है। महिलाओं के कपड़ों की Market भी बहुत बड़ी है और उसमे डिमांड भी बहुत अधिक है। अगर आप चाहो तो महिलाओं के अनेक प्रकार के कपड़ों में से कुछ ही प्रकार के कपड़ों में Specialized दुकान शुरू कर सकते हो जैसे की साड़ी की दुकान या फिर महिलाओं के ड्रेस की दुकान।
इस बिज़नेस में आपको Profit भी बहुत अच्छा मिलेगा।
4. Kids Clothing Shop ( बच्चों के कपड़ों की दुकान )
इंडिया में बच्चों के कपड़ों की मार्किट बड़ी तेजी से बढ़ रही है। आपको तो पताही ही होगा की कपड़ों की मार्किट कितनी बड़ी है और उस पूरी मार्किट का एक बड़ा हिस्सा बच्चों के कपड़ों का है। ऐसा अनुमान है की 2028 तक बच्चों के कपड़ों की मार्केट 170000 करोड़ की बनने वाली है। यहाँ पर आप समज सकते है की इस बिज़नेस में कितनी Opportunity है। आप बच्चों के कपड़ों की दुकान शुरू कर सकते है। बच्चों के अलग अलग प्रकार के कपडे आपको अपने दुकान में Sell कर सकते है और अच्छे पैसे Earn कर सकते है। इस बिज़नेस को Successful करने के लिए बच्चों को पसंद आएंगे ऐसे कपडे आपको अपनी दुकान में रखने होंगे।
5. Bangles Shop ( चूड़ियों की दुकान )
इंडिया में चूड़ियां एक बहुत ही प्रसिद्ध पारम्परिक गहना है। इंडिया में महिलाएं इसे काफी पसंद करती है। Indian Culture में चूड़ियों को काफी महत्वपूर्ण मानते है। इसे सौभाग्य का अलंकार माना जाता है। चूड़ियों की इतनी मांग है की चूड़ियों की अलग से दुकाने होती है। चूड़ियां अलग अलग प्रकार की होती है। खासकर चूड़ियां उनके अलग अलग रंग और Design के वजेसे पसंद की जाती है। आप चूड़ियों की दुकान शुरू कर सकते हो। यह एक काफी प्रसिद्ध बिज़नेस है। यह बिज़नेस गांव में भी चल सकता है
6. Mobile Retail Shop ( मोबाइल की दुकान )
आजकल लगभग हर एक इंसान के पास खुद का मोबाइल या स्मार्टफोन होता है। पिछले साल पूरी दुनिया में 150 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। India में मोबाइल इस्तेमाल करने वालो की संख्या ५० करोड़ से ज्यादा बढ़ चुकी है और India की कुल आबादी का यह एक छोटासा हिस्सा है। यह नंबर और तेजी से बढ़ने वाला है। Jio के आने के बाद Mobile Users और Internet users कि संख्या और बढ़ गई है। Market में रोज नए नए Smartphone आते रहते है. आप एक मोबाइल Seller बन सकते हो और जो भी अच्छे अच्छे Smartphone है आप उनको अपनी दुकान में Sell कर सकते हो। ऐसा बिलकुल नहीं है की किसी ने एक बार मोबाइल खरीद लिया और उस का हमेशा के लिए काम हो गया। एक मोबाइल ३ से ४ साल तक ठीक से चलता है और अगर कोई बड़ा ही ख्याल रखता है तो थोड़ा और दिन चलता है लेकिन कभी न कभी उसको फिर से नया फ़ोन लेना पड़ता है। अगर आप अच्छे Quality के Smartphone बेचते हो और साथ में अच्छी Customer Service देते हो तो आपको बहुत सारे Customer मिलेंगे। मोबाइल और स्मार्टफोन का Market बहुत ही बड़ा है और यह और भी बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है तो इस बड़ी Opportunity का आप भी फायदा उठा सकते हो।
7. Bags Shop ( बैग की दुकान )
Bags बहुत ही जरूरी वस्तु है। स्कूल, कॉलेज में जाने वाले विद्यार्थियोंको भी Bags की जरूरत पड़ती है। अगर Travel करना है तो Bags की जरुरत पड़ती है। आप bags की दुकान शुरू कर सकते हो। Bags में बहुत सारे अलग अलग प्रकार होते है जैसे की School Bags, Travel Bags, Backpacks, Cross-body Bags, Handbags, Luggage, Shopping Bags. आपको सभी को Sell करने की जरुरत नहीं है। आप चाहो तो शुरुआत में कुछ ही प्रकार के Bags अपने दुकान में Sell कर सकते हो जैसे की सिर्फ School और College Bags इस Business से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
8. Dry Fruits Shop ( फ्रूट्स की दुकान )
Dry Fruits सभी लोगों को पसंद होते है। बहुत सारे व्यंजनों में Dry Fruits का इस्तेमाल किया जाता है। Indian Dry की Market लगभग 30000 करोड़ की बन गई है. लोग Health के बारे में भी जागृत हो रहे है।
आप अपनी दुकान में अलग अलग Types के Dry Fruits Sell कर सकते हो। आजकल लोग Specialized दुकानों को पसंद कर रहे है। बादाम, काजू, खजूर, अक्रोड, मुनक्का इस तरह के Dry Fruits आप अपने दुकान में Sell कर सकते हो। Dry Fruits के Business से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
9. Grocery Shop & General Store ( किराना दुकान और जनरल स्टोअर )
Grocery Shop या किराना दुकान एक बहुत ही Popular बिजनेस है। किराना दुकान को एक Profitable Business में से एक माना जाता है। किराना सामान की जरूरत सभी लोगों को होती है। आप किराना दुकान और जनरल स्टोर शुरू कर सकते हो।किराना दुकान के साथ-साथ आप लोगों की दूसरी जरूरत वाली चीजें भी अपनी दुकान में रख सकते हो। शहर के जिस इलाके में किराना दुकान नहीं है या कम है उस एरिया में आप अपनी दुकान शुरू कर सकते हो। दुकान को Successful बनाने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छे Relation बनाने होंगे। आपके दुकान में वो हर चीज होनी चाहिए जो कि एक किराना दुकान में होती है तभी आप की दुकान अच्छे से चलेगी। दुकान में आप जो सामान रखते हो उसे भी बिलकुल अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए।
10. Electronic Appliances Shop ( इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज की दुकान )
इंडियन Appliances और Consumer Electronic की Market 2019 में 76400 करोड़ तक पहुंच चुकी है और ऐसा अनुमान है की यह Industry 2025 तक Double हो जाएगी यानि की 148000 करोड़ की बन जाएगी। Electronic Appliances घर हो या Office हो हर सभी जगह इस्तेमाल किये जाते है और इनके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। लगभग सभी लोगों का घर Electronic Appliances से भरा हुआ होता है। आप Electronic Appliances की दुकान शुरू कर के अच्छा पैसा कमा सकते हो। जैसे की Washing Machine, Tv, Mixer Grinder, Microwave, Refrigerator, Induction Stove, Cooler और भी जो Electrical Appliances इस्तेमाल किये जाते है उन्हें आप अपने दुकान में Sell कर सकते हो।
11. Gift Store ( गिफ्ट की दुकान )
आजकल सभी एक दूसरे को गिफ्ट देते है। Birthdays, Weddings, Celebrations, Success Party, Corporates और ऐसे कई और Events होते है जहाँ लोग एक दूसरे को Gift देते है। Relations में भी एक दूसरे को Gift दिया जाता है। लोग अपने Relations को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे को Gift देते है। Gift अगर Unique हो तो वह हमेशा याद रहता है। Gift Shop एक अच्छा Business हो सकता है जहाँ पर आप अपने दुकान में अलग अलग तरह के Unique गिफ्ट देकर अच्छे पैसे कमा सकते हो। सिर्फ Personal लाइफ में ही नहीं बल्कि आजकल Corporates में भी Gifts दिए जाते है। इस Business को शुरू करने से पहले थोड़ी सी Research करे जैसे की कोनसे Types के Gift Popular है। कोनसे Events में कोनसे Gift लोग देते है। अगर आप Corporate Gifts भी Sell करना चाहते है तो Corporates में कोनसे Gifts दिए जाते है इसका Research करें। इस बिज़नेस को Successful करने के लिए आपको Unique और Attractive Gifts अपने दुकान में रखने होंगे।
12. Tyres Retail Shop ( टायर की दुकान )
टायर के बिना कोई भी Normal Two Wheeler या Four Wheeler चल नहीं सकती। टायर का बिज़नेस आप अलग अलग तरह से कर सकते हो या तो आप किसी बड़ी Company की Dealership या Distributership ले सकते हो या एक Retail स्टोर शुरू कर सकते हो। यहाँ पर आप MRF Tyres, CEAT Tyres, Apollo Tyres, TVS Tyres ऐसे अलग अलग Companies के Tyre Sell कर सकते हो। Two Wheeler हो या Four Wheeler हो उसके Tyres कभी ना कभी ख़राब होते है और वह बदलने ही पड़ते है. इस बिज़नेस की मार्किट भी काफी बड़ी है। आप टायर्स से रिलेटेड और भी Services दे सकते हो।
13. Gas Stove & Accessories Shop ( गैस स्टोव की दुकान )
इंडिया में Gas Stove की Market Rs. 8000 करोड़ की है। Gas Stove किचन का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है। आपके किचन में हर चीज हो लेकिन Gas Stove ही ना हो तो आप खाना ही नहीं बना सकते।
आप Gas Stove और उसके Accessories की दुकान शुरू कर सकते हो साथ में Gas Stove Repairing की Service भी दे सकते हो। आप लोगों के घर जाकर भी Home Service दे सकते हो। Gas Stove की Market बहुत ही बड़ी है और यह और बड़ी बनाने वाली है। भारत के कई क्षेत्रों में अभी Gas पहुंचना बाकी है। यह Market दिन प्रति दिन बढ़ेगा और भारत सरकार भी सभी घरों में Gas पहुंचाने के लिए बहुत सारी योजनाओं का इस्तेमाल कर रही है। आप भी इस Opportunity का लाभ उठा सकते है और एक अच्छा Business शुरू कर सकते है।
14. Bedroom Products ( बैडरूम के प्रोडक्ट्स की दुकान )
आप Bedroom Products की दुकान शुरू कर सकते हो। Bedroom में कई जरूरी चीजें होती है जैसे की गद्दा, तकिया, Blankets, Bedsheets, परदे, तकिया के Covers, चद्दर, Bedroom Lamp, रजाई, Decorative तकिया. Market में इन Products की काफी मांग है। अगर आप चाहो तो Specialized दुकान भी शुरू कर सकते हो जैसे की गद्दे की दुकान या फिर आप सभी Bedroom Products की General दुकान भी शुरू कर सकते हो। Market में ऐसे बहुत सारे दुकानें लोग चला रहे है आप Market में घूम कर ऐसे दुकानों को विजिट कर के उनके बिज़नेस को Study कर सकते हो। यह एक काफी अच्छा और Profitable Business है। आप बहुत सारे अच्छे Brands की Dealership भी ले सकते है।
15. Home Products Shop ( घरेलु वस्तुओं की दुकान )
हर घर में ऐसी चीजें या गृहोपयोगी सामान होता है। जिस पर हमारा बहुत सारा काम Depend हुआ होता है। बहुत सारी छोटी छोटी वस्तुएं, Tools और उपकरण होते है जो लोगों को काफी उपयोगी साबित होते है।
आप Home Products की दुकान शुरू कर सकते हो। घर में लगने वाली सारी छोटी मोटी चीजें आप अपनी दुकान में भेज सकते हो जैसे की Buckets, Cleaners, Home Cleaning Tools, Dustbin, Storage Boxes. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको होलसेल में Products खरीदने होंगे। आपको Online भी Wholesale Supplier मिल जायेंगे। आपके शहर में या आस-पास इस तरह की कई दुकान हो तो उसे एक दो बार विजिट कीजिए और देखें कि उस दुकान में कौन-कौन सी चीजें बेची जाती है। आप इंटरनेट के ऊपर भी सर्च कर सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिस के प्रोडक्ट हमेशा लोगों को चाहिए होते हैं इसलिए इस बिजनेस में भी एक अच्छी Opportunity है।
16. Kitchen Wares & Utensils Shop ( किचन का सामान और बर्तनों की दुकान)
हर घर में किचन होता है और किचन में ऐसी बहुत सारी वस्तुएं , बर्तन, Tools, Appliances और सामान होता है जिसके बिना किचन अधूरा होता है। किचन में बर्तनों की और इन चीजों की हमेशा जरूरत होती है. खाना बनाने के लिए, खाना और सामान Store करने के लिए, खाना खाने के लिए या फिर पानी पिने के लिए अलग अलग बर्तनों और वस्तुओं की हमेशा जरूरत पड़ती है। महिलाओं को अपने किचन में हर वो सामान चाहिए होता है जो की एक किचन में हो सकता है. किचन की चीजे ख़रीदने में महिलाये हमेशा उत्सुक होती है। आप किचन के सामान की दुकान शुरू कर सकते हो किचन में लगने वाली सारी आपके दुकान में होनी चाहिए जैसे की चम्मच, बर्तन, थाली, कढ़ाई, डिशेस, कप। जब तक किचन है तब तक यह Business चलता रहेगा। अगर आप अच्छे और Unique Product अपनी दुकान में रखोगे जो दिखने में भी आकर्षक हो और उपयोगी भी हो और सही तरीके से मार्केटिंग करोगे तो आपकी दुकान निश्चित रूप से कामयाब होगी।
17. Pipes & Plumbing Material Shop ( पाइप और प्लंबिंग मटेरियल की दुकान )
पानी हमारे जीवन का एक अमूल्य घटक है और प्लंबिंग इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण और आवश्यक सर्विस है। पाइप्स और Plumbing Material की हर क्षेत्र में जरूरत होती है। Construction के क्षेत्र में हमेशा इस की जरूरत होती है। घरों में भी हमेशा प्लंबिंग सर्विस की जरूरत पड़ती है और यह प्लंबिंग के लिए Pipes और Plumbing Material अत्यंत जरूरी होता है। आप Pipes और Plumbing Material की दुकान शुरू कर सकते हो। इस बिज़नेस से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो। आपको अपनी दुकान में अलग अलग Types के पाइप्स Sell करना होते है जैसे की PVC, CPVC, UPVC प्लंबिंग से संबंधित जो भी जरूरी Material होता है जैसे की , Elbow , Socket, Cross, Plug, Union , End Plug, Reducer, Tee, Adapter, Trap इस तरह का प्लंबिंग मटेरियल आपको अपनी दुकान में Sell करना होता है। यह एक प्रसिद्ध बिज़नेस है जो आप भी शुरू कर सकते हो।
21 Unique Business Ideas In Hindi
1. Export Business ( आयात निर्यात व्यवसाय )
इंडिया दुनिया की कुछ Top Exporters में से एक है। आज के टाइम में इंडिया में Export बिज़नेस में बहुत बड़ी Opportunity बन रही है। दुनिया भर में लोग Chinese Products और Services को Ban कर रहे है तो आपके के लिए यह एक बड़ा अवसर है। दुनिया में Chinese Products की काफी जरूरत थी और ऐसे अचानक Chinese Products और Services को Ban करने के वजेसे International Market में Demand ज्यादा और Supply काम हो चूका है. अगर आप वह Demand पूरी कर पाए तो आप Export Business से करोड़ों रुपये कमा सकते है। Export बिज़नेस के लिए आपको Government से भी मदत मिलती है क्योंकि इस बिज़नेस से आप देश की मदत ही कर रहे हो। आपके Foreign Travelling के लिए आपको Government से सब्सिडी भी मिलती है। इंडिया Products को सबसे ज्यादा United States, United Arab Emirates, China, Hong Kong, Singapore, United Kingdom, Germany, Netherland, Nepal इन देशो में Export करता है। हमारे देश में कई छोटे – बड़े Manufacturer और Farmers है और सभी अपने Products को विदेश में Sell करना चाहते है या Export करना चाहते है लेकिन वह ये नहीं कर पाते। आप Export बिज़नेस से उनका यह Problem Solve कर सकते हो। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ Legal Requirements को पूरा करना होता है Export बिज़नेस के लिए कुछ Licences की भी जरूरत होती है आपको Google पर भी इसकी जानकारी मिल जाएगी और आप जिला उद्योग केंद्र में जाकर इसकी पूछताछ कर सकते हो। आप Export बिज़नेस शुरू कर के हमारे देश के Economy को मजबूत करने का काम करोगे और साथ में अन्य व्यवसायिकों का बिज़नेस भी आपके वजेसे बढ़ेगा और यह सब करके आप खुद भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।
2. Ola/ Uber Partner ( ओला / उबर पार्टनर )
Ola और Uber दुनिया की सबसे बड़ी Cab कंपनी में से एक है। इंडिया में भी Ola और Uber का नेटवर्क काफी बड़ा बन चूका है। आजकल हर कोई Online टैक्सी बुक करता है। कई टैक्सी या रिक्शा ढुंढेंकी की जरुरत नहीं। कोई भी अपने Mobile या Smartphone से टैक्सी या रिक्शा बुक कर सकते है। ये दोनों Cab Companies काफी बड़ी कंपनियां है। हर कोई इनको जानता है। इनका Customer बेस भी बहुत बड़ा है।
इन Cab Companies की सबसे खास बात ये है की इनके नेटवर्क की एक भी टैक्सी या कार इनकी खुद की नहीं है इनपर जो भी Taxi या Cars होती है वह आम लोगों की होती है। आप भी इनके साथ बिज़नेस कर सकते हो। आप भी अपनी Car इनके साथ जोड़ सकते हो। अगर आपके पास Car नहीं है तो आप ड्राइवर बन सकते हो। इनके साथ काम करने के और भी तरीके है। आप partners.olacabs.com पर जाकर Ola Partner Program की पूरी जानकारी ले सकते हो। यही काम आप Uber के साथ भी कर सकते हो उसकी सारी जानकारी आपको uber.com पर मिल जाएगी।
3. Bank ATM Business ( बैंक की ATM लगाए )
हिंदुस्तान में बहुत सारी Banks काम कर रही है। Public Sector Banks, Private Sector Banks, Regional Rural Banks, Foreign Banks, Co-Operative Banks, Small Finance Banks, Payment Banks ऐसे कई प्रकार के बैंक इंडिया में मौजूद है। बहुत सारे लोगों को ये पता नहीं होगा की वह खुद की जगह पर Bank का ATM लगा सकते है। आप के पास अगर किसी भीड़ वाले Area में खुद की जगह है तो आप किसी प्रसिद्ध Bank का ATM लगा कर पैसे कमा सकते हो। आपको जिस बैंक का ATM लगाना है उस बैंक से Contact कर के आप पूरी Information ले सकते हो।
4. Artificial / Fashion Jewellery (आर्टिफिशियल / फैशन ज्वेलरी)
पुराने ज़माने में अगर किसी को Jewellery खरीदनी हो तो काफी पैसा खर्च करना पड़ता था लेकिन आजकल वैसा नहीं रहा लोग सस्ते में jewellery खरीद सकते है। आज कल लोग Gold, Silver की Jewellery के जगह Artificial Jewellery इस्तेमाल करना पसंद करते हो क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे होते। जैसे की यह काफी सस्ते में मिल जाती है, यह Safe और Secure भी होती है, लोग सस्ते में अलग अलग Types के Jewellery खरीद सकते है। Artificial Jewellery को Imitation Jewellery भी कहते है। आप ऐसे ही Artificial Jewellery की दुकान शुरू कर सकते हो और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हो। आप यह Business ऑनलाइन भी कर सकते हो आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी Jewellery Sell कर सकते हो या फिर Amazon, Flipkart, Ebay जैसे Ecommerce Platform पर भी Sell कर सकते हो।
5. Old Bikes & Old Cars Selling Business ( पुरानी बाइक और कार का बिज़नेस )
सब चाहते है की उनके पास खुद की Bike हो या Car हो। बहुत सारे लोगों का तो यह सपना होता है लेकिन सभी लोग नयी Bike या नयी Car नहीं खरीद पाते। उनकी Earning या फिर उनकी Savings इतनी नहीं होती की वो Brand New Bike या Car खरीद पाए। यह लोग एक Second Hand / Used बाइक या कार खरीदना चाहते है क्योंकि Used Bike या Used कार सस्ते में मिल जाती है लेकिन उनको दिक्कत यह होती है की उनको अच्छी बाइक या कार नहीं मिल पाती। आप पुराणी Bikes और कार बेचने का बिज़नेस कर सकते हो। आपको पहले ही कोई पुरानी Bike या कार खरीद कर रखने की कोई जरूरत नहीं होती। आपको बस अपना बिज़नेस शुरू करना है और जिनको अपनी पुरानी Bike या कार बेचनी होगी वह आपके पास आकर आपको बताएगा। आप उनके Vehicle की पूरी जानकारी एक Form में भर कर लेना जैसे की Bike Model या Car Model, Purchase Date, Total Kilometers, Average और जो भी जरूरी चीजें होंगी वह आपको लेनी है.
जब भी किसी को पुरानी Bike या Car खरीदनी होगी तो आप उनसे संपर्क करके Deal पूरी कर सकते है।
यहाँ पर आप अच्छी Commission Earn कर सकते हो या फिर आप उस Bike या Car बिलकुल एक नई Price पर Sell कर सकते हो. आपको इस बिज़नेस में बहुत ही अच्छा Profit Margin मिलेगा।
6. Amazon Delivery Business ( Amazon के प्रोडक्ट्स के डिलीवरी का बिज़नेस )
Amazon दुनिया का सबसे बड़ा Ecommerce Platform बन चुका है। पिछले कुछ सालो में इंडिया में भी Amazon बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आजकल हर इंसान Online Shopping कर रहा है। घर बैठे कोई भी अपने Smartphone या कंप्यूटर से इंटरनेट का इस्तेमाल कर के जो चाहे वो Online खरीद सकता है। Amazon की Success का एक प्रमुख कारण है उनकी Fast शिपिंग। Amazon की कुछ शिपिंग Services इतनी फ़ास्ट है की आप सुबह आर्डर करो और शाम तक आपका प्रोडक्ट आपके घर पहुंच जाता है। Amazon अपने Shipping Speed को और बढ़ाना चाहता है। यहापर Amazon आपको एक बहुत अच्छी बिज़नेस Opportunity दे रहा है। आप Amazon के डिलीवरी पार्टनर बन सकते है। इसके लिए Software, Tools और Technology का Support आपको Amazon से मिल जायेगा। इस बिज़नेस की पूरी जानकारी आपको को logistics.amazon.in पर मिल जाएगी आप उनके Customer Care से भी बात कर के अपने सवाल और शंकाये पूछ सकते हो। Amazon की Market बहुत बड़ी है Amazon करोड़ो Products अपने Customers को Ship करते है यहाँ पे आपको भी बड़ी Opportunity है और आप इसका लाभ उठा सकते है।
7. Mini Travel Agency ( छोटी ट्रैवल एजेंसी )
सभी लोगों को घूमना पसंद होता है। लेकिन लोग अगर खुद से घूमने की कोशिश करें तो उनको बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। लोगों को नई जगह की जानकारी नहीं होती। नए शहर में कहां पर रहना है, किस होटल में खाना खाना है। वहां पर घूमने के लिए कौन-कौन से अच्छे Spot है ऐसी चीजों के बारे में उनको जानकारी नहीं होती। खुद की नई ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप अलग-अलग जगह पर Tours Organize कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंसी की सभी Services आप हम लोगों को दे सकते हैं। इस Business Idea का इस्तेमाल कर के आप भविष्य में एक बड़ी Travel Agency भी खड़ी कर सकते हो। इसके लिए आप पर Person एक फिक्स Amount चार्ज कर सकते हैं।
8. Tourist Guide Supplier ( पर्यटक मार्गदर्शक )
आप टूरिस्ट गाइड सप्लायर भी बन सकते हो। अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हो जो एक टूरिस्ट प्लेस है तो वहां पर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। जब भी लोग बाहर से घूमने के लिए आते हैं तो उनको इस जगह के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती बहुत बार लोग आधे अधूरे प्लेस देखकर चले जाते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी ऐसे लोग जिनको उस जगह की पूरी जानकारी हो। आप ऐसे लोगों को काम पर रखकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो। आप रेंट पर कोई दुकान ले सकते हो और जिसको भी Tourist Guide चाहिए वह आपकी दुकान पर आकर Tourist Guide ले सकता है। इससे आप लोगों को काम भी दे सकते हो और खुद भी अच्छी कमाई कर सकते हो।
9. House Cleaning ( घरों की सफाई का बिजनेस )
अपना घर साफ़सूतरा रखना सबको पसंद होता है लेकिन सभी लोग आपने घर साफ़ नहीं रख पाते।
शहरों में पति और पत्नी दोनों भी जॉब करते है इसलिए उनको अपना घर साफ करने का टाइम नहीं मिलता. अलग अलग त्योहारों पर घरों की सफाई की जाती है। आप घरो की सफाई का बिज़नेस शुरू कर सकते हो. बहुत सारे लोग यह बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा रहे है. House Cleaning से आप करोडो का Business खड़ा कर सकते हो। आपको बस सही Customers को Target करना है तो आपका Business Definitely कामयाब होगा।
10. Shops Cleaning ( दुकानो की सफाई का बिजनेस )
House Cleaning के तरह ही आप Shops Cleaning का Business शुरू कर सकते हो। अगर आप सही Price में दुकान साफ कर के देंगे तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। आपके शहर में बहुत सारी दुकाने होगी और सभी Shop Owner अपनी दुकान साफ रखते है लेकिन काम के कारण उनको Time नहीं मिल पाता।
दुकानदारों के पास अच्छा Business होता है और लाजमी है की अच्छा पैसा भी होता है। उनके लिए उनका वक्त कीमती होती है इसलिए खुद दुकान साफ करने की जगह अगर कोई और सही Price में उनके दुकान की सफाई करके दे तो उनको इसका फायदा ही होगा। आप दुकानों की Deep Cleaning करके दे सकते हो।
11. Corporate Cleaning ( कॉर्पोरेट की सफाई का बिजनेस )
आप Corporates की सफाई का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो। बड़े बड़े Corporates के साथ साथ आप छोटी छोटी Companies और Small Manufacturing Plants के सफाई का काम भी कर सकते हो। हर कंपनी के अंदर Daily ऐसे बहुत सारे काम चलते है जिनकी बजे से कंपनी में बहुत गन्दगी हो जाती है और अगर आप सफाई का Business शुरू करते हो तो इससे आप एक बड़ा Business खड़ा कर सकते हो।
आप छोटी Companies से शुरुवात कर सकते हो और जैसे जैसे आपको Experience आएगा तो आप फिर बड़े बड़े Corporates के सफाई के Contracts भी ले सकते हो।
12. Job Recruitment Services ( नौकरी भर्ती की सेवा )
हिंदुस्तान में Unemployment एक बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम बन चुकी है। कितनी भी अच्छी Education क्यों न हो लोगों को जॉब नहीं मिल रही। यहाँ पर आपका बिज़नेस एक मध्यस्थ की भूमिका में काम करेगा। जिनको Job की जरूरत होगी वो लोग आपसे संपर्क कर सकते है और अगर किसी कंपनी में Employees या Workers की Requirements है तो वह Company भी आपसे संपर्क करेगी। यह बिज़नेस आप बिलकुल Low Investment में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को Successful करने के लिए आपको Corporates के अंदर पहचान बढ़ानी होगी। आपको कंपनी के HR Department के लोगो से संपर्क में रहना होगा।
अगर आप चाहो तो Experience के लिए किसी कंपनी के HR Department में काम कर सकते हो।
इस बिज़नेस से आप लोगो की मदत कर सकते हो और साथ में पैसे भी कमा सकते हो।
13. Labour & Manpower Supplier ( कामगार सप्लायर )
हर Sector में काम करने के लिए Labours और Manpower की जरुरत होती है। बहुत सारे बिज़नेस तो इस बजे से बंद हो जाते है क्योंकि उनको Labours या अच्छी नहीं मिल पाते है। प्राइवेट Sector में, Government और Semi Government में हमेशा Labours की जरुरत होती है। इस Business के लिए जो भी License और Legal Document की जरुरत होती है उसके बारे में आप Google या Youtube पर सर्च कर सकते हो। जिला उद्योग केंद्र में जाकर भी आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो। आप Labour और Manpower Supplier या Labour Contractor बन सकते है। इस से लोगो को काम भी मिलेगा और आप भी उस से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
14. Franchise Business ( फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस )
Franchise बिज़नेस एक बहुत ही प्रसिद्ध बिज़नेस है। बहुत सारे लोग यह बिज़नेस सफलतापूर्वक कर रहे है। आप भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप किसी अच्छी Company की Franchise ले सकते हो। बहुत सारी बड़ी बड़ी Companies अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए Franchise Model का इस्तेमाल करती है।
यहाँ पर आपके लिए एक बहुत बड़ी Opportunity बनती है। आप इन Compnies की Franchise ले सकते हो खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हो। यहाँ पर आपको एक Readymade बिज़नेस मिल जाता है। इस बिज़नेस को ऑपरेट करने के लिए जरूरी Technologies, Processes, Brand का Customers आपको पहले से ही मिल जाता है। बहुत सारे Brands Market में बहुत Popular होते है और उनकी पहले से ही Demand होती है। किसी भी Brand की Select करने से पहले उसकी अच्छी रिसर्च करे जैसे उसकी Investment, Market size, Competition, Targets, Policies आप भी किसी अच्छे Brand की Franchise ले कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो।
15. Security Services ( सिक्योरिटी सर्विसेज )
Security बहुत ही जरूरी चीज है और सभी को Security चाहिए होती है। बिज़नेस, कंपनी, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, बैंक और भी बहुत सारी जगह पर Security की जरुरत होती है। आप Security Services का बिज़नेस शुरू कर सकते हो। इस बिज़नेस के लिए कुछ Licenses की जरुरत होती है। आपको उन सभी लाइसेंस के बारे में Information लेनी होगी। सभी जरूरी लिसेंसेस आपके पास होनी चाहिए। इस बिज़नेस के बारे में सारी जरूरी Information आपको होनी चाहिए। उसके लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हो। आप जिस State में रहते हो कुछ बिज़नेस को सहायता करने वाली संस्थाए होगी आप उनसे भी ये जानकारी ले सकते हो। बस किसी भी संस्था से मिलने से पाहिले उसकी सत्यता और Authenticity देख ले। आप जिस जिले में रहते है वहापर जिला उद्योग केंद्र होगा तो आप उसे भी Visit कर के इस बिज़नेस के बारे में पूरी Information जान सकते हो। आप इस बिज़नेस से काफी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
16. Contractor Business ( ठेकेदार )
आप Contractor बन सकते हैं। यह बिजनेस Service Sector में आता है। Contractorship Business मैं बहुत Opportunity है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी खत्म नहीं होने वाला। Contractor बनने के लिए आपको किसी भी खास एजुकेशन की जरूरत नहीं है। कोई भी यह बिजनेस शुरू कर सकता है। Contractor बनने के लिए आपको बस उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप उसके बारे में सारी चीजें जान लेते हैं तो आप भी Contractor बन सकते हैं। आप Government के काम भी कर सकते हो और Private Sector में भी काम कर सकते हो। Government के हर Department में, हर Sector में इनकी जरूरत होती है। Government के हजारों ऐसे काम होते है जहाँ पर Contractors की जरुरत पड़ती है इसके अंदर आप बहुत सारे अलग-अलग काम कर सकते हैं जैसे कि सड़क बनाने का काम, Street Light लगाने का काम, IT Services, CCTV लगाने का काम, Construction Business आप Private Sector में भी छोटे बड़े Contracts ले सकते हो यह बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ लाइसेंस की आवश्यकता होती है।उसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी इकट्ठा करनी होगी। इसकी जानकारी आपको गूगल पर भी मिल जाएगी या फिर जो उद्योग केंद्र होते हैं वहां पर भी आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। बहुत सारी बिज़नेस से Related संस्थाए होती है जहाँ पर आपको इन बिज़नेस के बारे में जानकारी मिल सकती है आप Successful Contractors की Success Stories भी पढ़ सकते हैं उससे भी आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी और बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। आम लोगों को इन बिजनेस के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होती लेकिन अगर आप इसकी जानकारी लेते हो तो आप समझ जाओगे कि यह बिजनेस आप भी शुरू कर सकते हो।
17. Study Room service ( अध्ययन कक्ष सुविधा )
शहरों में लाखों की तादाद में विद्यार्थी पढ़ते है। बाहर से भी लांखो विद्यार्थी शहरों में पढ़ने के लिए आते है।
शहरों में काफी भीड़ भाड़ होती है। साथ में कई सारी आवाजें भी आसपास होती है इस वजेसे विद्यार्थियोंको पढ़ने में तकलीफ़ होती है। आप Study Room का बिज़नेस शुरू कर सकते हो। शहरों में यह व्यवसाय काफी Popular है। यह व्यवसाय काफी हद तक Library के तरह होता है। जहाँ पर आकर विद्यार्थी शांति से पढ़ सकते है। आप Study Room को Simple भी रख सकते हो या फिर उसको एकदम Royal भी बना सकते हो जैसे की वहां पर आप सभी सुविधाएं दे भी सकते हो। आप अपने बजट के हिसाब से Study Room बना सकते हो। अगर आप चाहो तो कुछ अच्छे Study Room को Visit कर के उनके बिज़नेस को स्टडी कर सकते हो।
18. Distributor / Dealership Business ( डिस्ट्रीब्यूटर / डीलर )
आजकल हर Manufacturer अपने Products को Sell करने के लिए Distributors का इस्तेमाल करते है क्योंकि Distributors का इस्तेमाल करने के बहुत फायदे होते है। जैसे की Manufacturers को मार्केटिंग में बहुत फायदा मिलता है। वो अपने Products को पुरे देश में और देश के बाहर भी पहुंचा सकते है। Experienced Distributors के पास पहले से ही एक बड़ा Network होता है और बहुत सारे Customers भी होते है तो उसका भी फायदा Manufacturer को मिलता है। हर Manufacturer चाहता है की उसका Distributor हो और इसलिए वो Distributors को बहुत सारे Offers और Benefits देते है और यहाँ पर आपको फायदा मिल सकता है। आप भी एक Distributor बन सकते है. अच्छे Distributors की Market में बड़ी जरूरत होती है। लगभग सभी छोटे – बड़े Brands अपने Products के Sell करने के लिए Distributors या Dealers का इस्तेमाल करते है। आप भी इस Opportunity का लाभ उठा सकते है।
19. Catering Business ( केटरिंग व्यवसाय )
ऐसा अनुमान है के India में Catering Business की Size 15000 से 20000 करोड़ तक बड़ी बन गई है और बस इतना ही नहीं इसकी Annual Growth 25 % से 30 %है। तो आप समझ सकते है की Catering Business में कितनी Opportunity मौजूद है। इस Business को शुरू करने के लिए कोई बहुत बड़ी Investment की जरुरत नहीं है। आप बिलकुल Low Investment में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
शुरुआत में आप छोटे Orders ले सकते है और जैसे जैसे आपका Business बढ़ेगा तो फिर आप बड़े Orders लेना शुरू कर सकते हो। Catering Business शुरू करने के लिए आपको कुछ Licenses और Permit की जरुरत पड़ती है। आपको Internet पर उसकी जानकारी मिल जाएगी। आजकल हर जगह इस सर्विस की जरुरत पड़ती है। Wedding, Parties , Birthdays , Corporates , Social Event , Concession , Healthcare Industry, Railways, Airlines और भी अनेक जगह है जहाँ पर Catering Service की जरुरत पड़ती है। इस Small Business Idea से आप काफी ज्यादा Profit कमा सकते हो।
20. Building Material Suppliers ( बिल्डिंग सप्लायर )
जब भी कोई किसी भी तरह का Construction करना चाहे तो वो बहुत सारा खर्च करता है। एक बिल्डिंग की Construction के लिए कई सारे Materials की आवश्यकता होती है.आप Building Material Supplier बन सकते है। अगर किसी को Construction करना है तो आप उसे Materials Supply कर सकते हो. Cement, रेत , Wood, Ready Mix Concrete, Bricks, Blocks, Metal और जो भी और मटेरियल Construction के लिए चाहिए होता है उसे आप Supply कर सकते हो। शुरुआत में आपको सभी Materials Supply करने की जरुरत नहीं है आप इनमें से कुछ ही Items को Sell कर सकते है। और जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा तो आप दूसरे Materials को भी सप्लाई करना शुरू कर सकते हो।
21. Roof Sheet Business ( पत्रा बिज़नेस )
आप पत्रे का बिज़नेस कर सकते हो। Construction में यह एक अत्यंत आवश्यक Item है। Construction industry में हमेशा पत्रें की जरूरत रहती है। Industrial Roofs, घरों के पिछवाड़े, घरों की छतें, Garage, Factories और भी बहुत सारी ऐसी जगह है पत्रें इस्तेमाल किये जाते है। Domestic, Commercial, Industrial लगभग हर Sector में इन की जरूरत होती है। आजकल अलग अलग Types के पत्रों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की Corrugated पत्रें , Polycarbonate पत्रें, Metal के पत्रें। पत्रों के बिज़नेस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो. आप इस क्षेत्र में Distributors या Dealer भी बन सकते है।
9 Innovative Business Ideas In Hindi
1. Organic Fruits & Vegetable Seller ( ऑर्गेनिक फल और सब्जी विक्रेता )
फल और सब्जियां हमारे भोजन की बहुत ही आवश्यक घटक है। फल और सब्जियों से हमें बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं हमारे हेल्थ के लिए वह बहुत जरूरी होते हैं। आज के समय में जो जो फल और सब्जियां मार्केट में मिलती है उन सभी के अंदर केमिकल्स भरे हुए होते हैं। आजकल जो Fertilizers और Pesticides इस्तेमाल किये जाते है वह हमारे Health के लिए अच्छे नहीं होते। फल और सब्जियों को अलग अलग तरह के इंजेक्शन दिए जाते हैं। वह लोगों की हेल्थ के लिए काफी घातक साबित होते हैं। आपने देखा होगा कि आजकल कम उम्र के नौजवानों को भी बड़ी बड़ी बीमारियां होती है इसका एक मुख्य कारण यह केमिकल से भरा खाना है। धीरे धीरे लोग इसके बारे में जागृत हो रहे हैं। अगर आप ऑर्गेनिक फल और सब्जियां Sell करने का काम करते हो तो इसकी पूरी दुनिया में बहुत जरूरत है। शुरुआत में आप एक छोटा विक्रेता बन सकते हो। आपको बस ऐसे फार्मर ढूंढने है। जो ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं आपको उनसे फल और सब्जियां खरीदनी है और उन्हें मार्केट में सेल करना है। इसे आप थोड़ा सा Professional तरीके से भी कर सकते हो। आप घर घर में जाकर भी इस से बेच सकते हो या फिर आप किराये पर कोई छोटी सी दुकान ले कर अपनी दुकान से भी यह Sell कर सकते हो। इस बिजनेस को सक्सेसफुल करने के लिए आपको सही तरीके से Marketing करनी है। लोगों को Organic फल और सब्जियों के फायदे बताने हैं। उनको यह भी बताना है की जो फल और सब्जियां वो लोग खा रहे हैं वह किस तरह से उनकी जान के लिए खतरा है। इससे आप सिर्फ बिजनेस ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों की जान बचा रहे हो। आप पूरे समाज को हेल्दी बना रहे हो। भविष्य में इस बिजनेस की बहुत ज्यादा डिमांड होने वाली है।
2. Organic Farming ( ऑर्गेनिक खेती )
खेती किसी भी देश की या वह रहने वाले लोगों के जिंदगी की महत्वपूर्ण घटक है। चाहे आप खेती करते हो या नहीं करते लेकिन आपका जीवन पूरी तरह से खेती के ऊपर निर्भर होता है। आजकल खेती में जिस उर्वरक और कीटनाशकों का इस्तेमाल किए जाती है वह हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। लोग भी धीरे-धीरे इसके बारे में जागृत हो रहे हैं। ऑर्गेनिक फार्मिंग का महत्व उनकी समझ में आ रहा है। ऑर्गेनिक फार्मिंग को भविष्य में बहुत ज्यादा महत्व प्राप्त होने वाला है। अगर आपके पास खुद की खेती है तो आप ऑर्गेनिक फार्मिंग कर सकते हैं।
3. Homemade Sweet Shop ( घर की बनी मिठाई की दुकान )
मिठाई सबको पसंद होती है लेकिन बाजार में मिलने वाली मिठाई लोगों की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। बाजार में मिलने वाली मिठाई में बहुत सारी Unhealthy चीजें मिक्स की जाती है इससे बड़ी-बड़ी बीमारियां भी हो सकती है। आप एक घर की बनी मिठाई की दुकान शुरू कर सकते हो चाहो तो शुरुआत में यह बिजनेस आप अपने घर से भी कर सकते हो। हमारे हिंदुस्तान के कल्चर में बहुत सारी मिठाई है हमारे घर में बनाई जाती है । इनमें से बहुत सारी मिठाईया बाजार में नहीं मिलती। आप इन मिठाइयों को अलग आकार देकर थोड़ी सी अपनी अलग टेस्ट डालकर इन्हें Sell कर सकते हो। आपको अपने दुकान में आपको सिर्फ घर की बनी ताजी और हेल्दी मिठाई बेचनी है। आपको कोई भी Unhealthy मिठाई अपनी दुकान में नहीं रखनी। आप अपने दुकान की मार्केटिंग भी इसी तरह से कर सकते हो आप लोगों को बता सकते हो की हमारे दुकान में आपको हेल्थी और घर की बनी मिठाई मिलेगी। आपके इस दुकान से लोगों को अच्छी मिठाई भी खाने को मिलेगी और उनकी की Health भी अच्छी रहेगी।
4. Customized Food Recipes Supplier ( पसंदीदा खाद्य पदार्थ सप्लायर )
अगर आपको कुछ अच्छी रेसिपी बनानी आती है या अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। यह बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो। हिंदुस्तान में बहुत सारे अलग-अलग Culture के लोग एक साथ रहते हैं चाहे वो पंजाबी हो गुजराती हो बंगाली हो या मराठी हो हमारे देश में बहुत सारी अलग-अलग संस्कृति के लोग रहते है। हर कल्चर में हर संस्कृति में अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ खाद्य पदार्थ प्रसिद्ध होते हैं आपके घर में भी बहुत सारे ऐसे पदार्थ बनाए जाते होंगे। इनमें से कुछ पदार्थ आपको बहुत ही अच्छी तरह से बनाने आते होंगे। वह पदार्थ आपके आसपास रहने वाले लोगों को भी पसंद होते हैं लेकिन उनको यह पदार्थ बनाने नहीं आते। आप अपने कुछ कार्ड छपवा सकते हो और यह बिजनेस शुरू कर सकते हो। आप अलग-अलग रेसिपी, अलग-अलग खाद्य पदार्थों की ऑर्डर ले सकते हो। जिसको जो खाद्य पदार्थ चाहिए होंगे उनको आप वह पदार्थ बना कर दे सकते हो। इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हो और भविष्य में खुद की दुकान भी शुरू कर सकते हो।
5. Food Truck ( फूड ट्रक / चलता हुआ होटल )
आप खुद का Food Truck शुरू कर सकते हो दूसरे देशों में यह चीज बहुत प्रचलित है। Food Truck के बहुत सारे फायदे हैं। यह बिजनेस आप बिल्कुल ही लो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो। दूसरे होटल बिजनेस के मुकाबले इसके Operating Expenses बहुत ही कम होते है। होटल बिजनेस के मुकाबले यह एक New Business Idea है इस वजह से इसमें Competition भी बहुत कम है। यह बिजनेस दिखने में भी Attractive लगता है इस वजह से बहुत सारे Customers भी इस Business के तरफ Attract होते हैं। आपको कोई जगह खरीदने की जरूरत नहीं है आप अपना होटल साथ लेकर हर जगह जा सकते हो अगर एक जगह आपको कस्टमर नहीं मिलते तो आप दूसरी जगह पर जा सकते हो। आप अलग-अलग जगह पर जाकर Experiment कर सकते हो आप देख सकते हो की किस जगह पर Customers मिल रहे हैं और किस जगह पर नहीं।
Food Truck का बिजनेस बहुत ही Profitable हो सकता है आप अपने Business को एक बड़ा Brand बना सकते हो।
6. Beauty Parlour ( आर्गेनिक ब्यूटी पार्लर )
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होता है। महिलाओं को ब्यूटी पार्लर की हमेशा जरूरत होती है और इस पर महिलाएं अच्छा खर्च भी करती है। आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते हो और फिर यह बिजनेस शुरू कर सकते हो। आप इस बिजनेस में कुछ नयापन और Competitive Advantage के लिए कुछ Uniqueness Add कर सकते हो । जैसे कि आप Organic ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हो। इस बिजनेस के साथ-साथ आप और भी महिलाओं के Products Sell कर सकते हो। यह Business Idea महिलाओं में काफी Popular है। यह एक अच्छी कमाई वाला बिजनेस है।
7. Printed Clothes & Accessories shop ( प्रिंटेड कपडे और एक्सेसरीज की दुकान)
आजकल लो Printed Clothes पहनना पसंद करते हैं। अपनी T-Shirt पर कोई अच्छी Tagline या Text रखना लोग पसंद कर है। Companies और Organizations अपने Brand को Promote करने के लिए उनके Logo वाली T-Shirt अपने Employees को देती है। हिंदुस्तान में बहुत सारे त्योहार और Cultural Events होती है आप उनके भी ऑर्डर ले सकते हो। कपड़ों के साथ-साथ प्रिंटेड Accessories भी लोग पसंद करते हैं। Hats, Bags, Mug या Cup इस तरह की और भी बहुत सारे Accessories है जिन के ऊपर Print की जा सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई Expert Graphic Designer होने की जरूरत नहीं है अगर आपको थोड़ी बहुत भी Designing की नॉलेज है तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। जो अच्छे अच्छे Images, Graphics, Titles, Quotes, Taglines, Famous शब्द, कहावतें होती है उनको आप टी शर्ट के ऊपर Print करके अच्छा पैसा कमा सकते हो। अगर आपको बहुत अच्छी डिजाइन नहीं भी आती तो भी ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे टूल्स, सॉफ्टवेयर हर ऑनलाइन सर्विसेज है जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छी डिजाइन बना सकते हो। Printing के लिए जरूरी Machines भी Market में Available है. बहुत सारी अलग अलग Companies इन Machines को Sell करती है तो आपको कई सारे Options भी मिल जायेंगे। यह बिजनेस Online भी किया जाता है। आप खुद की ऑनलाइन Website या Ecommerce Store शुरू कर के उस के माध्यम से इन Printed T-Shirt और Accessories को Sell कर सकते हैं।
8. Tourist Place & Picnic Spot ( पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट )
आप अपना Tourist Place या पिकनिक स्पॉट बना सकते हो। अगर आपके पास कोई अच्छी जगह है तो वहां पर आप लोगों को Village Experience दे सकते हो जैसे की बैलगाड़ी की सवारी, गांव की लाइफ, इंडियन Traditional खाना, Indian Traditional Cooking आप एक बिलकुल अच्छा Experience Create कर सकते हो। अगर आप किसी गांव में रहते हो या आपकी गांव में खेती या घर है तो यह बिज़नेस आप बहुत अच्छे से कर सकते हो। बहुत सारे लोग ऐसा बिज़नेस कर रहे है। YouTube पर कई Famous Youtubers ने इस Business Idea पर Videos बनाई है। आप एक पूरा का पूरा पैकेज बना सकते हो जिसमें ये सभी चीजें आएंगी। आप और भी अलग अलग चीजें इसमें Add कर सकते हो। विदेशों से कई लोग इंडिया में घूमने के लिए आते है और उनको भी यह Experience काफी पसंद आएगा। इंडिया में भी ऐसे कई लोग है जिन्हो ने ऐसी लाइफ कभी Experience ही नहीं की होगी तो उनको इसमें काफी मज़ा आएगा। एक और तरीका है की आप एक ऐसा Spot बना सकते हो जहाँ पर एक अच्छी छोटी सी गार्डन बना सकते हो , जहाँ पर छोटे बच्चे खेल सकते है, लोग Photos खींच सकते है। उनको एक अलग Experience देना होगा। जितना अच्छा Experience आप दे पाओगे उतना ही अच्छा पैसा आप कमा पाओगे। आप वहा पर अलग अलग बिज़नेस कर सकते हो जैसे की वहा पर एक अच्छी होटल शुरू कर सकते हो। वहापर घोडा सवारी, बैलगाड़ी की सवारी, ऊंट की सवारी ऐसे अलग अलग Experience लोगों को दे सकते हो बस आपको अपना Spot ऐसा बनाना होगा की लोगों को वह पसंद आये। आपको अपने Spot को बिल्कुल Unique बनाना होगा। जैसे के एक ऐसा होटल जहां पर Tables और Chairs की जगह खटिया पर बैठ कर खाना खाना। होटल को बिलकुल एक झोपड़ी का रूप देना। पेड़ के निचे बैठकर एक खेत में खाना खाना। मैंने खुद एक ऐसे Hotel या Spot को विजिट किया है। वह होटल बहुत चलता है। कस्टमर्स के लिए आप Travel Agents से Tia Up कर सकते है और उनको आप Commission दे सकते हो। आप Foreign के Travel Agents से भी Tie Up कर सकते हो जिससे आपको Foreign के customer मिलेंगे। आप अपने इस Business को या Spot को ऑनलाइन tripadviser.com जैसी Website पर लिस्ट कर सकते हो जिससे भी आपको अच्छे customer मिलेंगे। आप Digital Marketing कर सकते हो। आपके शहर में या आसपास के शहरों में Advertise कर सकते हो। यह आप पर Depend करता है की आप इस बिज़नेस को किस तरह से करते हो। लोगो को एक अच्छा Memorable Experience दे कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
9. Alternative Therapies Centre ( वैकल्पिक चिकित्सा केंद्र )
आजकल सभी लोगों की जीवनशैली और काम करने का तरीका ही ऐसा बन चुका है की जिस के वजह से लोगों को अलग अलग हेल्थ प्रोब्लेम्स हो रही है। लोग मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते है, कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक एक जगह बैठ कर काम करते है, बैठ कर TV देखते रहते है। लोगों की शारीरिक Activities बिलकुल कम हो चुकी है और इस वजह से Back Pain, Neck Pain, सिरदर्द, पेट से संबंधित बीमारियां और भी अलग अलग Health Problems लोगो को हो रही है। इन में से कई सारी Health Problems आपको भी कभी ना आयी होगी। यह Problems लगभग सभी लोगो को हो रही है और ये प्रॉब्लम Time के साथ और भी बढ़ने वाली है। आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हो और लोगों को Alternative Therapies दे कर उनकी ये Problems ठीक कर सकते हो। Alternative Therapies में बहुत सारी अलग अलग Therapies होती है जैसे की Acupressure, Magnet Therapy, Colour Therapy, Aromatherapy, Naturopathy, Sujok. अगर आप लोगों की यह प्रॉब्लम ठीक कर पाएंगे तो वो लोग आपके बिज़नेस के और Mouth Publicity करेंगे और आपका बिज़नेस और बढ़ेगा। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको इन Therapies की Knowlege, Education और Experience होना चाहिए। मार्किट में बहुत सारे Courses भी आपको मिल जायेंगे। आप इस बिज़नेस की शुरुवात अपने घर से ही कर सकते हो। शुरुआत में आप लोगों को Free में यह Service दे सकते हो और Try कर सकते हो। अगर उनको रिजल्ट आते है और आपके Free Customer बढ़ते है तो आप Fees चार्ज करना शुरू कर सकते हो।
5 Manufacturing Business Ideas In Hindi
1. Nails Making Business ( कील बनाने का बिज़नेस )
कील बहुत उपयोगी होते है। बहुत सारे महत्वपूर्ण काम कील के बिना नहीं होते। आपने भी कई बार खील का इस्तेमाल किया होगा। Hardware के कामों में भी कील अत्यंत आवश्यक होता है खिल को Wire Nails भी कहते है। Hardware, Furniture, Plumbing, Construction, दीवार पर कुछ टांगने के लिए, Frames बनाने के लिए और ऐसे अनेक कामों में कील जरूरी होते है। आप खील Manufacturing Business शुरू कर सकते हो। उसके लिए आवश्यक Machines आपको मार्किट में मिल जाएगी। कील अत्यंत आवश्यक होते है और उसकी जरूरत भी Market में हमेशा रहती है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले ठीक से Research करना जरूरी है जैसे की कोनसे Types के खील Market में चल रहे है। Market में Wholesale और Retail Price क्या है? आपको कितना Margin मिल सकता है ? Competition कितनी है ? और भी जो जरूरी चीजें है उनकी Research करे और फिर इस बिज़नेस को शुरू करे।
2. Wheat Biscuit / Cookies (गेहूं के बिस्किट )
उम्र चाहे कुछ भी हो सभी लोगों को बिस्किट खाना बहुत पसंद होता है मार्केट में बहुत सारे अलग-अलग तरह के बिस्किट्स मिलते हैं। बहुत सारी अलग-अलग ब्रांड मार्केट में है और उनकी बहुत बड़ी मात्रा में बिक्री भी होती है। Biscuit बच्चों के साथ साथ बड़े भी खाते है लेकिन उनके पेट के लिए वह बिस्किट सही नहीं होता बिस्किट खाने से बहुत सारी पेट की समस्या उत्पन्न होती है। Biscuit से बहुत सारे लोगों का पेट खराब होता है। बहुत सारे लोगों को Constipation की प्रॉब्लम भी होती है। बाजार में मिलने वाले बिस्किट के अंदर मैदा होता है और वह मैदा आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं आता। आप गेहूं के बिस्किट बनाने का Business शुरू कर सकते हो. इससे लोगों की Health भी ठीक रहेगी और आप इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हो।
3. Chikki Making Business ( चिक्की बनाने का बिज़नेस )
चिक्की एक प्रसिद्ध Food Item है जो सभी लोगों को काफी पसंद आता है। चिक्की मुख्यतः गुड़ और मूंगफली से बनायीं जाती है आजकल लोगो बहुत अलग अलग तरह की चिक्की मार्किट में Sell कर रहे है जैसे की मुरमुरा चिक्की, Dry Fruits की चिक्की, तिल की चिक्की। आप चिक्की बनाने का बिज़नेस कर सकते हो जहाँपर आप लोगों को अलग अलग तरह की चिक्की बनाकर दे सकते हो। आप चिक्की बनाने की प्रक्रिया भी बड़ी आसानी से सिख सकते हो। आप अपने चिक्की की Branding कर सकते हो उसे अलग अलग Shape में बना सकते हो। यह Chocolate को एक अच्छा Alternative बन सकते है इस लिए आपको बस थोड़ा unique तरीके से इस बिज़नेस करना होगा। आप चिक्की को दूसरे देशों में भी Export कर सकते हो।
4. Organic Jaggery Making ( आर्गेनिक गुड़ बनाने का बिज़नेस )
Organic खाद्य पदार्थों की Market में काफी जरूरत है। लोग धीरे धीरे जागृत हो रहे है और उनको Organic Food का महत्व समझ आ रहा है। आप Organic गुड़ बनाने का बिज़नेस कर सकते हो। लोगों को Chemical Free गुड़ देकर आप उनकी हेल्थ ख़राब होने से उनको बचा सकते हो और साथ में अच्छा पैसा भी कमा सकते हो। लोगों को मीठा खाना काफी पसंद होता है। Sugar में किसी भी तरह के Nutritional घटक नहीं होते लेकिन गुड़ में उसके मुकाबले काफी ऐसे घटक होते है जो लोगों की हेल्थ के लिए भी काफी अच्छे होते है। कई लोग यह बिज़नेस कर रहे और इसमें वह काफी Successful भी बन चुके है। आपको इस बिज़नेस की और Information जिला उद्योग केंद्र में भी मिल जाएगी और इंटरनेट पर भी आप इस बिज़नेस के बारे में रिसर्च कर सकते हो। आप Organic गुड़ बनाने की प्रक्रिया सिख सकते हो। भविष्य में Organic चीजों की मांग काफी बढ़ने वाली है। Organic गुड़ आप विदेश में भी Export कर सकते हो।
5. Paper Bag Making Business (पेपर बैग्स बनाने का बिज़नेस )
पेपर बैग के Business का Future ही बहुत अच्छा है। आजकल सभी लोग Environment के प्रति जागृत हो रहे है। इंडिया में भी Plastic Bags के ऊपर बैन लगाया गया है। आप Eco – Friendly Paper बैग्स बनाकर Environment की मदद कर सकते हो और उस से अच्छे पैसे भी कमा सकते हो। अगर आप सस्ते Price में अच्छे पेपर Bags दे सकोगे तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। सभी लोग Market में कुछ ना कुछ खरीदते है और लगभग हर बार उनको Bags की पड़ती है। आप अलग अलग रंगों के अलग अलग Designs के पेपर बैग्स बना सकते हो। शुरुआत में आप पेपर बैग्स Sell कर के देख सकते हो। अगर अच्छा Response आता है तो फिर आप पेपर बैग Making बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
14 Technology-Based Business Ideas In Hindi
1. Grahak Seva Kendra/ Mini Bank ( ग्राहक सेवा केंद्र )
जैसे मैंने पहले बताया की इंडिया में बहुत सारी Banks काम कर रही है। बैंकिंग से रिलेटेड बिज़नेस भी बढ़ रहे है। करोड़ों लोग बैंकिंग की सेवाओं का इस्तेमाल करते है। आप ग्राहक सेवा केंद्र शुरू कर सकते है जिसे मिनी बैंक भी कहा जाता है। यहाँ पर बैंक से संबंधित अलग अलग सेवाएं दी जाती है जैसे की Cash Deposit, Cash Withdrawal, New Bank Account Opening और ऐसी कई सारी बैंकिंग की सेवाएं छोटे स्तर पर दी जाती है। यहाँ पर अलग अलग कामो के लिए आपको अलग अलग Commission मिलता है। आप जिस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र शुरू करना चाहते है आप सीधे उस बैंक में जाकर इस Business संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। Bank एक अत्यंत आवश्यक सेवा है और इस सेवा की जरूरत सबको पड़ती है अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते हो तो आप इससे अच्छी Income कर सकते हो।
2. Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग )
दुनिया अब डिजिटल हो रही है बिज़नेस अब Physical से Digital हो रहे है। एक Latest Research के अनुसार एक आम इंसान रोज 4 से 5 घंटे इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है और ये नंबर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। Digital Marketing का Market बहुत तेजी से बढ़ रहा है बिज़नेस कोई भी हो उसे Digital Marketing की जरुरत पड़ने वाली है Digital Marketing ये समय की मांग है। पिछले साल इसी Digital Marketing का इस्तेमाल कर के Amazon ने 280.5 Billion US Dollar की Sell की है। और सिर्फ Amazon ही नहीं तो बहुत सरे छोटे बड़े Businesses ने डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर के अपना Business Grow किया है। आप अपना खुद का बिज़नेस भी इस डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर के बढ़ा सकते हो या दुसरो को डिजिटल मार्केटिंग की Service दे सकते हो। आजकल हर बिज़नेस अपने Products और Services की Marketing करने के लिए Digital Marketing का इस्तेमाल कर रहे है और जो नहीं कर रहे वो करना चाहते है। बस Problem ये है की उनको डिजिटल मार्केटिंग करनी नहीं आती लेकिन आप डिजिटल मार्केटिंग सीख के उनको डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस दे सकते हो और इससे आप एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस खड़ा कर सकते हो। Digital Marketing के अंदर बहुत सारे Types आते जैसे की Content Marketing, Social Media Marketing, Youtube Video Marketing, SEO आप किसी एक फील्ड में Specialized Service दे सकते हो जैसे की Facebook Advertising Service या SEO Service.
3. YouTube Channel ( यूट्यूब चॅनेल )
इंटरनेट पर Video देखने वालो की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। YouTube के दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा Users हो गए है और ये Number बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। YouTube Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है। YouTube पर 100 करोड़ घंटो के Videos रोज देखे जाते है। YouTube के ऊपर आप अपना खुद का YouTube Channel बना सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। YouTube के ऊपर आप किसी भी Topic पर YouTube Channel बना सकते हो। आपको अगर किसी चीज की किसी टॉपिक की अच्छी Knowledge है और उस Topic पर लोगो को भी Interest है तो आप उस टॉपिक के ऊपर YouTube Channel शुरू कर सकते हो।
YouTube पर Health, Fitness, Beauty, Business, Comedy, Entertainment, Education यह कुछ Popular Topics है।
4. Blogging ( ब्लॉगिंग )
Blogging एक बहुत ही Popular तरीका है. Blogging करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो. ऐसे बहुत से Bloggers है जो महीने का $ 50000 US Dollars से भी ज्यादा Earning कर रहे है। आप जब भी Google के ऊपर कुछ Search करते हो तो आपको बहुत सारी Websites मिलती है और आपको जो जानकारी चाहिए वह आपको उस Website या Blog पर जाकर मिल जाती है। Website और Blog ये दोनों एक ही होते है। Blog के ऊपर आपको अलग अलग Articles, Videos, Educational और Informational Content मिलता है। अगर आपको भी किसी Topic की अच्छी Knowledge है और उसमें Interest भी है साथ में दूसरे लोग भी उस चीज के बारे में या उस Topic के बारे में सीखना चाहते या जानना चाहते है तो आप उस Topic पर ब्लॉग , Articles लिख सकते हो। एक Blog या Website आप बहुत ही कम खर्च में शुरू कर सकते हो अगर आप चाहो तो Free में भी Blog शुरू कर सकते हो। Blogging में Successful होने के लिए टाइम और मेहनत दोनों भी लगते है। अगर आप थोड़ा अलग तरीके से, Uniqueऔर Useful Blog Post नियमित तौर पर Upload करते हो और साथ में Digital Marketing भी सिख लेते हो तो आपको बहुत जल्दी Success मिल सकती है।
5. Online Selling ( ऑनलाइन बिक्री )
आजकल लोग हर चीज Online Purchase करते है। Ecommerce ने Business करने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है एक Research के अनुसार इंडियन Ecommerce Market 2026 तक 20000 करोड़ तक बढ़ने वाला है। इस Market में Generate होने वाला Profit भी इसी तेजी से बढ़ रहा है। 2019 में Amazon का Net Revenue 28000 करोड़ से भी ज्यादा दर्ज हुआ है। Amazon के ऊपर जो भी Products Sell होते है उनमे से ज्यादातर Products हम जैसे आम लोग Sell करते है। आप सिर्फ India में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने Products Sell कर सकते हो। अगर आप Amazon से India में अपने Products Sell करना चाहते हो तो म आपको Upfront कोई भी Fees नहीं देनी पड़ती आप बिलकुल Free में अपनी दुकान Amazon के ऊपर शुरू कर सकते हो। जैसे ही आपका कोई Products Sell होता है तो Amazon उसके ऊपर थोडासा Commission लेता है। अगर आप इंडिया में Product Sell करना चाहते हो तो आप services.amazon.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो और Registration भी कर के इसी वक्त Online Selling शुरू भी कर सकते हो। Amazon की तरह और भी Ecommerce Platform है जिन पर आप अपने Products Sell कर सकते हो। बस इतना ही नहीं – आप अपनी खुद की Ecommerce Website या Ecommerce Store शुरू कर सकते हो और अपना Brand भी बना सकते हो। Opportunity तो बहुत है. आपको अपने बजट के अनुसार जो तरीका सही लगता है उसे चुन कर आप अपना Online Selling का Business शुरू कर सकते हो।
6. Freelance Business ( फ्रीलांस Business)
इंडिया पूरी दुनिया नंबर 2 की Fastest Growing Freelance की मार्केट बन चुकी है. India में लगभग 1.5 करोड़ Freelancers काम कर रहे है। लोग अलग अलग Sectors में Independently काम कर रहे है। Business, Marketing, Sales, IT, Programming, Copywriting, Data Entry, Finance, Animation, Designing, Videography, Content Writing और लगभग हर Field में लोग काम कर रहे है। तो अब ये Freelance या Freelancing Business होता क्या है? Freelancers ऐसे लोग होते है जो स्वतंत्र रूप से बहुत सारी अलग अलग कंपनियों का काम लेते है और उनके काम के हिसाब से या घंटो के हिसाब से Companies Payment करती है। Freelancers कंपनी के Employees नहीं होते वह स्वतंत्र रूप से काम करते है। Freelancing एक स्वतंत्र Business होता है। आप शुरुवात में खुद अकेले काम कर सकते हो और जब काम बढ़ेगा तो आप लोगो को काम पे रख सकते हो। आजकल Companies Freelancers से काम करवाना पसंद करती है क्योंकि जब एक कंपनी Employee को काम पे रखती है तो उस Employee के ऊपर बहुत सारा खर्चा करना पड़ता है। Office,Sitting, Light, Infrastructure, Maintenance, उसकी Training. Companies को अपने Employees को Monthly Payment देना ही पड़ता है चाहे काम हो या ना हो। Freelancers के साथ वैसा नहीं होता जितना काम होगा उतना ही पैसा देना पड़ता है। इस Business में बहुत ज्यादा Scope है और दिन प्रति दिन यह बढ़ने ही वाला है। अब बात ये की आपको काम कैसे मिलेगा। आपको दो तरीकों से काम मिल सकता है या तो Online या फिर Offline. आप Offline तरीके से Companies को Visit कर के या उनसे संपर्क करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो। काम प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है Online क्योंकि Freelancing का Business ज्यादातर Online ही Operate किया जाता है। ऐसी बहुत सारी Websites है जिस पर आपको काम मिल सकता है। fiverr.com , upwork.com , toptal.com , peopleperhour.com ये कुछ Popular Websites है जिसके ऊपर आपको काम मिल सकता है।
7. Advertising Agency ( विज्ञापन एजेंसी )
किसी भी Business को Successful करने के लिए Marketing की जरुरत होती है। आपका Product या Service कितनी भी अच्छी क्यों ना हो अगर आपको Marketing नहीं आती तो आप Business में Successful नहीं हो सकते। Product बनाना आसान होता है लेकिन उसको Sell करना बहुत Challenging होता है। Marketing जरुरी तो होती है लेकिन सबको Marketing करनी नहीं आती। यहाँ पर आपके लिए एक बहुत बड़ी Opportunity बनती है। आप खुद की Advertising Agency शुरू कर सकते हो। हर बिज़नेस को Advertising की जरुरत पड़ती है इसलिए इस Business से आप लाखों या फिर करोड़ो भी कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको खुद को Advertising सीखनी होगी। अब इसमें हर तरह की Advertising आप कर सकते हो जैसे की Online Advertising या Offline Advertising जो भी आपके Customer की जरूरत होगी उस हिसाब से आपको Advertising करनी होगी। इस Advertising Business को Successful करने के लिए आपको पहले अपने Business की मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग करनी होगी। इस से आपको सीखने को भी मिलेगा और साथ में Experience भी मिलेगा।
8. Social Media Management ( सोशल मीडिया मैनेजर )
आजकल सभी लोग Social Media का इस्तेमाल करते हैं। Social Media हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है।सिर्फ Personal Life में ही नहीं बल्कि Professional Life में भी Social Media बहुत जरूरी बन चुकी है। बहुत सारे बड़े बड़े Businessman, Celebrity और Professionals, Comapnies, Brands अपने Social Media खुद Handle नहीं करते क्योंकि उनके पास इतना टाइम ही नहीं होता या फिर Expertise नहीं होती। वह अपना Social Media Operate करने के लिए किसी और को Appoint करते हैं। आप Social Media Management का बिजनेस शुरू कर सकते हो। यहां पर आपको दूसरों का Social Media Account, Social Media Pages मैनेज करना होगा।उन पर Regularly पोस्ट डालने होते हैं। किसी Trending Topic पर Images, Post और अलग अलग Content अपलोड करना होता है। आपको अपने क्लाइंट के जरूरत के अनुसार उनकी मार्केटिंग भी करनी होती है। इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे Social Media प्लेटफॉर्म है। आप उनमें से किसी एक पर ही फोकस कर सकते हो। जो भी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उनमें से आपको जो पसंद है उस प्लेटफार्म पर आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। इसके ऊपर काम करने से पहले आपको इसके मार्केट को समझना होगा जरूरी है और साथ-साथ आप जिस प्लेटफॉर्म के ऊपर शुरुआत करना चाहते हैं उस प्लेटफॉर्म के बारे में सारी चीजें आपको जाननी होगी। जैसे की – उस प्लेटफॉर्म के ऊपर किस तरह की पोस्ट ज्यादा चलती है, उस Platform के ऊपर किस तरह के लोग आते हैं उनको किस तरह का कंटेंट पसंद है। छोटे लेवल से शुरू कर के आप भविष्य में अपनी सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी भी शुरू कर सकते हो।
9. CSC ( common service center ) ( कॉमन सर्विस सेंटर )
Government बहुत सारी अलग अलग Services देती है। इन में से बहुत सारी Services ऑनलाइन होती है। आजकल सभी काम online किये जाते है। चाहे वो Government से रिलेटेड हो या Private हो। आप खुद का CSC Center खोल सकते है। CSC यानी की Common Service Center. जहाँ पर आप काफी सारी ऑनलाइन Services लोगों को दे सकते है जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, Train Ticket Booking, Electricity Bill, Government Schemes, Government Documents, Some Licenses, Insurance, Agriculture Services यह एक बहुत ही जरूरी Service है जिसकी जरूरत हर क्षेत्र में होती है। यह एक बहुत ही Profitable Low Investment Business Idea है. आप भी यह बिज़नेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हो। CSC सेंटर शुरू करने के लिए जो भी जरूरी जानकारी है वह आपको csc.gov.in पर मिल जाएगी। इस Website पर आपको Contact Details भी दी गयी है। आप उनसे Contact कर के और जानकारी प्राप्त कर सकते हो.CSC Registration करने के लिए आप register.csc.gov.in पर जाकर Apply कर सकते है।
10. Typing Service ( टाइपिंग सर्विस )
Court और कचहरी के बाहर Typing सर्विस की जरूरी होती है। वकीलों को और कोर्ट कचहरी से संबंधित लोगो को हमेशा Typing Service की जरुरत पड़ती है। अगर आपको English Typing या Local languages में Typing आती है तो आप कोर्ट कचहरी के आसपास Typing Service का बिज़नेस शुरू कर सकते हो। वहां पर आप और भी अलग अलग सर्विसेज जैसे की Xerox, Printing और Related सर्विस दे सकते हो। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी दुकान सही जगह पर शुरू करनी होगी। अगर आप वकील और कोर्ट कचहरी के लोगो से पहचान बना लेते हो तो आपको Regularly कस्टमर मिलते रहेंगे। भविष्य में आप इस से Related और भी Businesses शुरू कर सकते हो। शुरुवात करने के लिए यह एक काफी अच्छी Small Business Idea है और यह बिज़नेस आप बिलकुल कम Investment में शुरू कर सकते हो।
11. Computer Training Center ( कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर )
पूरी दुनिया Technology के ऊपर चल रही है। हर क्षेत्र में Technology अनिवार्य हो चुकी है। बिज़नेस हो या Job हो Technology सींखे बिना काम नहीं चल सकता। खासकर कंप्यूटर चलाना आपको आना ही चाहिए। आप कंप्यूटर Training Institute शुरू कर सकते हो. आप Basic Computer Training Courses भी दे सकते हो और Other Courses भी दे सकते हो। Computer से Related हजारों Courses है जो आप अपने Center में सींखा सकते हो। Web Designing, Web Development, Photoshop, Animation, Graphic Design, Tally, Programing ऐसे हजारों अलग अलग Courses आप अपने Center में दे सकते हो। इस Types के बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा Opportunities है. इसकी मार्केट भी बहुत बड़ी है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको Skilled Employees की जरुरत पड़ेगी. आपके खुद को पास भी इन में से कुछ Skills होने चाहिए. ये बिज़नेस शुरू करने से पहले आप खुद भी यह Skills सीख सकते हो। बिज़नेस के शुरुवात में आप कुछ Basic Courses से शुरुवात कर सकते हो. फिर धीरे धीरे आप Skilled Employees को काम पे रख कर Advance Courses भी देना शुरू कर सकते हो। Education Related बिज़नेस में बहुत Opportunities है. भविष्य में आप एक बड़ी Training Center खड़ी कर सकते हो।
12. Graphic Design Business ( ग्राफ़िक डिज़ाइन )
जमाना Visuals का है. हर क्षेत्र में Visuals ज्यादा Effective साबित हो रहे है। अच्छी Design और Colourful चीजों की तरफ सभी आकर्षित होते है और यह बात सभी लोग जान चुके है। इसलिए हर सेक्टर में Graphic Design का इस्तेमाल किया जाता है। Business, Social, Healthcare, National, Political ऐसी लगभग सभी फ़ील्ड में Graphic Design बहुत ही जरूरी सर्विस है। आप Graphic Design का Business शुरू कर सकते हो। Logo Design, Brochure Design, Website Design, Packaging Design, Advertise Design, Exhibition and Event Design, Branding, Banner Design ऐसी कई अलग अलग Services आप दे सकते हो। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास Graphic Design की Knowledge होनी चाहिए उसे आप Online भी सिख सकते हो या किसी Offline Institute में भी सिख सकते हो।
13. Mobile Repair & Accessories shop ( मोबाइल रिपेयर और एसेसरीज की दुकान )
अगर किसी के पास मोबाइल या Smartphone है तो उसे कभी ना कभी ख़राब होना ही होना है और Mobiles या Smartphone लगभग सभी के पास होते है। आप मोबाइल रिपेयरिंग का छोटा सा Course कर के खुद की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान शुरू कर सकते हो। मोबाइल और स्मार्टफोन का Market एक ऐसा Market है जो कभी ख़त्म नहीं होने वाला। मोबाइल इस्तेमाल करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने ही वाली है। यह एक बहुत ही बड़ी Market है। इस Business में आपको बहुत बड़ी Investment करने की बिलकुल जरुरत नहीं है। आप बिलकुल Low Investment में यह Business शुरू कर सकते हो। आप अकेले यह Business शुरू कर सकते हो और जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा तो आप दुसरो को काम पे रख सकते हो और अपनी Income को Business को और बढ़ा सकते हो। Mobile Repairing के साथ आप Mobile और Smartphone की Accessories भी बेच सकते हो जैसे की Headphones, ब्लूटूथ स्पीकर, Charger इन Accessories को Sell कर के भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
14. Mobile Recharge Point ( मोबाइल रिचार्ज पॉइंट )
रिचार्ज के बिना मोबाइल किसी काम का नहीं है। अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट Data नहीं तो वो स्मार्टफोन किस काम का ? आजकल हर महीने लोग अपने Mobile में रिचार्ज करते है। आप मोबाइल रिचार्ज का काम कर सकते हो। आप इस बिज़नेस को दूसरे बिज़नेस के साथ भी कर सकते हो। आप इस बिज़नेस को मोबाइल से Related जो दूसरे बिज़नेस है उनके साथ भी कर सकते हो या फिर किसी अन्य बिज़नेस के साथ भी कर सकते हो। इससे आप एक अच्छी Side Income Generate कर सकते हो।
FAQ’s (बिज़नेस आइडिया से जुड़े कुछ सवाल)
यहाँ कुछ आम सवालों के जवाब दिए जा रहे है जो Business Ideas से जुड़े हुए है –
Q: 10000 से 30000 मे कौन सा बिज़नेस शुरू किया जा सकता है?
Ans: आप कम पूंजी मे कई सारे बिजनेस को शुरू कर सकते है और कुछ ही समय मे उससे प्राफिटेबल भी हो सकते है, जैसे – ब्लॉगिंग, सोलर एजेंट, अगरबत्ती की दुकान, आचार या पापड़ का बिजनेस, मोबाईल रेपाइरिंग आदि।
Q: घर से कौनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है।
Ans: घर से बिज़नेस करने के लिए जरूरी है की आप कुछ ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहे है जिसे घर बैठे बना सके या सर्व कर सके। इसमे ऑनलाइन बिज़नेस की काफी डिमांड है जिसमे Blogging, Affiliate Marketing, Online Course, Advice आदि शामिल है। लेकिन आप मसाले का बिज़नेस, टिफ़िन सर्विसेज़, गेहूं पिसाई, किराने की दुकान, क्लाउड किचन को भी स्टार्ट कर सकते है।
Q: भारत के सबसे मुनाफे वाले बिज़नेस कौनसे है?
Ans: भारत मे दो तरह के बिज़नेस ऐसे है जिसमे अगर आप सही तरीके से काम करते है तो काफी अच्छा पैसा बना सकते है। पहला तो है एजुकेशन और दूसरा है हाई मार्जिन अफिलीएट मार्केटिंग। Education की बात करे तो बड़े ही आसानी से एक Subject मे मैस्टरी हासिल करके उसे बच्चों को सीखना शुरू कर सकते है, जैसे English Classes। वही बात करे हाई मार्जिन अफिलीएट मार्केटिंग तो आप Insurance Policy, Software, Real Estate, Loan जैसे कामों मे लोगों को कंपनी का प्रोडक्ट बेच कर या उनके लिए प्रोसेस को आसान बनाकर एक Commission कमा सकते है।
Q: आज के समय में कौन सा बिजनेस करें?
Ans: आज के समय में सबसे ज्यादा कमाई वाले कुछ बिजनेस आइडिया निम्नलिखित है जो आप कर सकते हैं:-
1. रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
2. कैटरिंग बिज़नेस
3. रेडीमेड
4. नमकीन और नाश्ते की दुकान
5. पार्लर
6. चाय की दुकान
Q: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans: गांव में रहकर शुरू करें ये 7 बिजनेस, सुकून के साथ होगी अच्छी...
1. फर्टीलाइजर और सीड स्टोर
2. शहरों में उपज बेचना
3. आर्गेनिक फार्मिंग
4. कोल्ड स्टोरेज
5. पॉल्ट्री फार्मिंग
6. लाइवस्टोक फार्मिंग
7. मिल्क सेंटर
Q: इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans:
बीमा इंडिया में बीमा बेचने की क्षमता ऐसी है कि कई कामकाजी पेशेवर बीमा पॉलिसियों को किनारे पर बेचते हैं।
ट्रैवल एजेंसी।
क्लाउड किचन (ऐसी रसाेई जहां किचन सेटअप ताे हाे पर डाइनिंग न हाे)।
वेबसाइट डिजाइन।
जैविक खेती व्यवसाय।
कोचिंग।
इंटीरियर डिजाइन बिजनेस।
फर्नीचर बिजनेस।
Q: 10000 में कौन सा बिजनेस करें?
Ans: 10000 में आप कई बिज़नेस शुरू कर सकते है जैसे की जूस सेंटर, नाश्ता कॉर्नर, ब्लॉगिंग, खाद्य पदार्थ बनाकर बेचना, महिलाओं के प्रोडक्ट बेचना। सभी बिज़नेस आईडिया जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े।
1. किराने की दुकान
2. दूध और नाश्तें के सामान की दुकान
3. नाश्ते की दुकान – Small Business Ideas.
4. चाय की दुकान
5. साइकिल रिपेयर की दुकान
6. गाड़ी की धुलाई की दुकान (Small Business Ideas)
7. कोचिंग सेण्टर का बिज़नेस
8. कपड़ों का बिज़नेस
Q: सबसे अच्छा और सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?
Ans: वाहन धोना(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
स्क्रबर पैकिंग का बिजनेस .
चप्पल बनाने का बिजनेस
आचार बनाने का बिजनेस
Q: कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans: कम पूंजी में आप कई ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। आप खाने का ठेला लगा सकते है या आप घर बैठे कपडे बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज जो बेहद कम निवेश में शुरू किए जा सकते हैं.
वीडियोग्राफी का बिजनेस
टिफिन सर्विस का बिजनेस
मोबाइल शॉप का बिजनेस
टेलरिंग का बिजनेस
कोचिंग सेंटर का बिजनेस
Q: 30000 में कौन सा बिजनेस करें?
Ans: 30000 में आप कई बिज़नेस शुरू कर सकते है। कोई भी बड़ा बिज़नेस अगर आप छोटे लेवल से शुरू करते हो तो उसे आप ३०००० रुपये के अंदर शुरू कर सकते है। बिज़नेस आईडिया जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े।
Q: सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?
Ans: किसी भी एक बिज़नेस को सबसे सफल नहीं कहा जा सकता। आप के पास बिज़नेस करने का सही माइंडसेट है तो आप किसी भी बिज़नेस को सफल बना सकते है।
Q: गांव में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?
Ans: गांव में आप कई बिज़नेस शुरू कर सकते है जैसे की Agritourism, किराने की दुकान, कपड़ो की दुकान, खेती से संबंधित व्यवसाय।
Q: कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है?
Ans: जिस भी बिज़नेस का मार्केट बड़ा है और उस बिज़नेस प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा है – उस बिज़नेस से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है जैसे की कपडे से संबंधित व्यवसाय, खाद्य पदार्थ से सम्बंधित व्यवसाय, हेल्थ और फिटनेस से सम्बंधित व्यवसाय।
Q: इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans: इंडिया में कई बिज़नेस अच्छे चल रहे है लेकिन अगर आकड़ो की बात की जाये तो Pharmaceuticals ( दवाइयों ) इंडस्ट्री सबसे Successful मानी जाती है. सबसे ज्यादा billionaire इसी इंडस्ट्री ने भारत को दिए है।
Q: घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें?
Ans: औरते घर बैठे कई बिज़नेस कर सकती है जैसे की YouTube Chanel, Blogging , घर बैठे साड़ी और महिलाओं के प्रोडक्ट बेचना।
Q: 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Ans: 5000 में आप कई ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हो जैसे की Blogging , YouTube Channel, आप Food स्टॉल लगा सकते है।
Q: बिजनेसमैन बनने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans: बिजनेसमैन बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना Mindset सही रखना जरूरी है। उसके लिए आप यूट्यूब पर बिज़नेस से सम्बंधित Videos देख सकते है।आपको बिज़नेस की शुरुवात हमेशा छोटे से करनी है और धीरे धीरे बिज़नेस को बड़ा करना है।
Q: सबसे सस्ता धंधा कौन सा है?
Ans: सर्विस सेक्टर के बिज़नेस आप सबसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो।
Conclusion : – Best Small Business Ideas
कोई भी Business छोटा या बड़ा नहीं होता। यह आप पर निर्भर करता है की एक Business Idea को आप कहा तक ले जा सकते है। कोई भी बिज़नस शुरू करने से पहले यह निश्चित कर लीजिये कि आपके एरिया में आपके ग्राहक हैं या नहीं वैसे हमने आपको इस लेख के द्वारा जिन बिज़नस के बारे में बताया है वह सभी Popular Business Ideas है जिन्हें आप किसी भी एरिया में कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की इस आर्टिकल की मदद से आपको कई सारे Business Ideas की जानकारी मिली होगी। इन आइडियास का इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके साथ ही अगर कोई न्यू बिज़नेस आइडियास आपके दिमाग मे है या उसके बारे मे आप सवाल पूछना चाहते है तो मुझे कॉमेंट कर सकते है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Business Ideas In Hindi जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ही शेयर करें। आपको कोनसी Business Ideas अच्छी लगी वो हमें Comment कर के जरूर बताएं। अगर आपके कोई प्रश्न है तो वह भी आप Comment में पूछ सकते है।
0 Comments