Switch Desktop Mod For Better Experience

2022 में भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है।

    2023 में भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है।

    2022 में भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है।

    आज आप जानेंगे कि 2023 में भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है। 2022 में आज भी बहुत से लोग हैं जिन्हें वर्तमान में मौजूद एयरपोर्ट की संख्या पता नहीं है। यदि आप भी नहीं जानते तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा क्योंकि इस पोस्ट में हम जानेंगे इंडिया में कुल कितने एयरपोर्ट है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सूची देखेंगे इससे पहले आपको बता दे कि भारत जनसंख्या के मामले चीन के बाद दूसरे स्थान पर आता है। जबकि छेत्रफल के आधार पर भारत दुनिया का सातवा सबसे बड़ा देश है लेकिन जब किसी देश में हवाई अड्डा की बात होती है तो भारत का नाम काफी पीछे है। किसी देश के विकास के लिए परिवहन का विकास होना काफी जरूरी है।


    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अपडेटेड रिपोर्ट (23.06.2020) के अनुसार भारत में कुल 153 हवाई अड्डे हैं।


    • अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे - 29


    • कस्टम एयरपोर्ट - 10


    • डोमेस्टिक एयरपोर्ट - 114


    • कुल - 153


    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अंतिम अपडेट  2020 आया था जिसमें कहा गया था कि, एएआई कुल 153 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है लेकिन विकिपीडिया के अनुसार भारत में कुल 486 एयरपोर्ट है।


    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार भारत में 487 हवाई अड्डे/हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है जिसमें 29 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (3 सिविल एन्क्लेव), 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे (4 सिविल एन्क्लेव) और 103 घरेलू हवाई अड्डे (23 सिविल एन्क्लेव) शामिल हैं।


    दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट अमेरिका में है, जिसकी संख्या 13,513 के करीब है। जबकि दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां चार हजार से ऊपर हवाई अड्डे हैं। तीसरे स्थान पर भारत की तुलना में काफी छोटा देश मैक्सिको है जहां 1,700 से ऊपर एयरपोर्ट हैं।



    अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिस्ट 2022

    (International Airport list 2022):-



    राज्य का नाम शहर का नाम हवाई अड्डा का नाम
    आंध्र प्रदेश हैदराबाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    असम गुवाहाटी लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
    बिहार गया गया हवाई अड्डा
    दिल्ली न्यू दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    गुजरात अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
    कर्नाटक बंगलुरू बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई
    कर्नाटक मंगलोर मंगलौर हवाई अड्डा
    केरल कोच्चि कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    केरल कोझीकोड कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    केरल कन्नूर कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई
    केरल तिरुवंतपुरम त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    मध्य प्रदेश भोपाल राजा भोज हवाई अड्डा
    मध्य प्रदेश इंदौर देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा
    महाराष्ट्र मुंबई छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    महाराष्ट्र नागपुर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    महाराष्ट्र पुणे पुणे हवाई अड्डा
    मेघालय शिलांग ज़ारुकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    राजस्थान जयपुर जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    तमिलनाडु चेन्नई चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    तमिलनाडु कोयंबटूर सिविल एरोड्रम
    तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    उत्तर प्रदेश लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट
    पश्चिम बंगाल कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


    भारत के हवाई अड्डों की सूची 2022
    (Indian Airport list 2022) :-


    1. अगरतला - सिंगरभिल एयरपोर्ट (IXA)


    2. अगत्ती द्वीप - अगत्ती द्वीप हवाई अड्डा (AGX)


    3. आगरा - खेरिया एयरपोर्ट (AGR)


    4. अहमदाबाद - अहमदाबाद एयरपोर्ट (AMD)


    5. आइज़ॉल - आइज़ॉल एयरपोर्ट (AJL)


    6. अकोला - अकोला एयरपोर्ट (AKD)


    7. इलाहाबाद - बमरौली एयरपोर्ट (IXD)


    8. साथ - साथ हवाई अड्डा (IXV)


    9. अमृतसर - राजा सांसी एयरपोर्ट (ATO)


    10. औरंगाबाद - चिकलवाना एयरपोर्ट (IXU)


    11. बागडोगरा - बागडोगरा एयरपोर्ट (IXB)


    12. बालुरघाट - बालुरघाट एयरपोर्ट (RGH)


    13. बैंगलोर - हिंदुस्तान एयरपोर्ट (BLR)


    14. बरेली - बरेली एयरपोर्ट (BEK)


    15. बेलगाम - समन्ने एयरपोर्ट (IXG)


    16. बेल्लारी - बेल्लारी एयरपोर्ट (BEP)


    17. भटिंडा - भटिंडा एयरपोर्ट (BUP)


    18. भावनगर - भावनगर एयरपोर्ट (BHU)


    19. भोपाल - भोपाल एयरपोर्ट (BHO)


    20. भुवनेश्वर - भुवनेश्वर एयरपोर्ट (BBI)


    21. भुज - रुद्र माता एयरपोर्ट (BHJ)


    22. बीकानेर - बीकानेर एयरपोर्ट (BKB)


    23. बिलासपुर - बिलासपुर एयरपोर्ट (PAB)


    24. बॉम्बे (मुंबई) - छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट (BOM)


    25. कलकत्ता (कोलकाता) - नेताजी सुभाषचंद्र बॉस एयरपोर्ट (ccu)


    26. कार निकोबार - कार निकोबार एयरपोर्ट (CBD)


    27. चंडीगढ़ - चंडीगढ़ एयरपोर्ट (LXC)


    28. कोयम्बटूर - पीलमेड एयरपोर्ट (CJB)


    29. कूच बिहारच - बिहार एयरपोर्ट (COH)


    30. कडप्पा - कडप्पा एयरपोर्ट (CDP)


    31. दमन - दमन एयरपोर्ट (NMB)


    32. दपरिज़ो - दपरिज़ो एयरपोर्ट (DAE)


    33. दार्जिलिंग - दार्जिलिंग एयरपोर्ट (DAI)


    34. देहरादून - देहरादून हवाई अड्डा (DED)


    35. दिल्ली - इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (DEL) 


    36. डेपरिजो - डेपरिज़ो एयरपोर्ट (DEP)


    37. धनबाद - धनबाद एयरपोर्ट (DBD)


    38. धर्मशाला - गम्गल एयरपोर्ट (DHM)


    39. डिब्रूगढ़ - चबुजा हवाई अड्डा (DIB)


    40. दीमापुर - दीमापुर एयरपोर्ट (DMLU)


    41. दीव - दीव हवाई अड्डा (DIU)


    42. गया - गया एयरपोर्ट (GAY)


    43. गोवा - डाबोलिम एयरपोर्ट (भारत सरकार)


    44. गोरखपुर - गोरखपुर एयरपोर्ट (GOP)


    45. गुना - गुना एयरपोर्ट (GUX)


    46. गुवाहाटी - बौरझार एयरपोर्ट (GAU)


    47. ग्वालियर - ग्वालियर एयरपोर्ट (GWL)


    48. हिसार - हिसार एयरपोर्ट (HSS)


    49. हुबली - हुबली एयरपोर्ट (HBX)


    50. हैदराबाद - बेगमपेट एयरपोर्ट (HYD)


    51. इंफाल - म्यूनिसिपल एयरपोर्ट (IMF)


    52. इंदौर - इंदौर एयरपोर्ट (IDR)


    53. जबलपुर - जबलपुर एयरपोर्ट (JLR)


    54. जगदलपुर - जगदलपुर एयरपोर्ट (JGB)


    55. जयपुर - सांगानेर एयरपोर्ट (JAI)


    56. जैसलमेर - जैसलमेर एयरपोर्ट (JSA)


    57. जम्मू - सतवारी हवाई अड्डा (IXJ)


    58. जामनगर - गोवर्धनपुर एयरपोर्ट (JGA)


    59. जमशेदपुर - सोनारी एयरपोर्ट (LXW)


    60. जेपोर - जेपोर एयरपोर्ट (PYB)


    61. जोधपुर - जोधपुर एयरपोर्ट (JDH)


    62. जोरहाट - रोवरिया एयरपोर्ट (JRH)


    63. कैलाशहर - कैलासहर एयरपोर्ट (IXH)


    64. कमालपुर - कमालपुर एयरपोर्ट (IXQ)


    65. कांडला - कांडला एयरपोर्ट (EXY)


    66. कानपुर - कानपुर एयरपोर्ट (KNU)


    67. केशोद - कैशोद एयरपोर्ट (IXK)


    68. खजुराहो - खजुराहो एयरपोर्ट (HJR)


    69. खोवाई - खोबाई हवाई अड्डा (LXN)


    70. कोच्चि - कोच्चि एयरपोर्ट (COK)


    71. कोल्हापुर - कोल्हापुर एयरपोर्ट (KLH)


    72. कोटा - कोटा एयरपोर्ट (KTU)


    73. कोझीकोड - कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CCT)


    74. कुल्लू - भुंतर एयरपोर्ट (KUU)


    75. लेह - लेह एयरपोर्ट (IXL)


    76. लीलाबारी - लीलाबाड़ी हवाई अड्डा


    77. लखनऊ - अमौसी एयरपोर्ट (LKO)


    78. लुधियाना - लुधियाना एयरपोर्ट (LUH)


    79. मद्रास (चेन्नई) - चेन्नई एयरपोर्ट (MAA)


    80. मदुरै - मदुरै एयरपोर्ट (IXM)


    81. मालदा - मालदा एयरपोर्ट (LDA)


    82. मैगलोर - बाजपे एयरपोर्ट (IXE)


    83. मोहनवारी - मोहनबाड़ी एयरपोर्ट (MOH)


    84. मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर एयरपोर्ट (MZA)


    85. मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट (MZU)


    86. मैसूर - मैसूर एयरपोर्ट (MYQ)


    87. नागपुर - सोनेगांव एयरपोर्ट (NAG)


    88. नांदेड़ - नांदेड़ एयरपोर्ट (NDC)


    89. नासिक - गाधीनगर एयरपोर्ट (ISK)


    90. नेवेली - नेवेली एयरपोर्ट (NVY)


    91. उस्मानाबाद - उस्मानाबाद एयरपोर्ट (OMN)


    92. पंतनगर - पंतनगर हवाई अड्डा (PGH)


    93 पासीघाट - पासीघाट हवाई अड्डा (IXT)


    94. पठानकोट - पठानकोट एयरपोर्ट (IXP)


    95. पटना - पटना एयरपोर्ट (PAT)


    96. पांडिचेरी - पांडिचेरी एयरपोर्ट (PNY)


    97. पोरबंदर - पोरबंदर एयरपोर्ट (PBD)


    98. पोर्ट ब्लेयरपोर्ट - ब्लेयर एयरपोर्ट (IXZ)


    99. पुणे - लोहेगाँध एयरपोर्ट (PNQ)


    100. पुट्टपर्थी - पुढापार्थी एयरपोर्ट (PUT)


    101. रामपुर - रायपुर एयरपोर्ट (RPR)


    102. राजमुंदरी - राजमुंदरी हवाईअड्डा (RJA)


    103. राजकोट - सिविल एयरपोर्ट (RAJ)


    104. राजौरी - राजौरी एयरपोर्ट (RJT)


    105. रामागुंडम - रामागुंडम एयरपोर्ट (RMD)


    106. रांची - रांची एयरपोर्ट (IXR)


    107. रत्नागिरि - रत्नागिरी हवाई अड्डा (RTC)


    108।. रीवा - रीवा एयरपोर्ट (REW)


    109. राउरकेला - राउरकेला एयरपोर्ट (RRK)


    110. रूपसी - रूपसी एयरपोर्ट (RUP)


    111. सलेम - सलेम एयरपोर्ट (SXV)


    112. सतना - सतना एयरपोर्ट (INI)


    113. शिलांग - शिलांग एयरपोर्ट (SHL)


    114. शोलापुर - शोलापुर एयरपोर्ट (SSE)


    115. सिलचर - कुभिग्राम एयरपोर्ट (IXS)


    116. शिमला - शिमला एयरपोर्ट (SLV)


    117. श्रीनगर - श्रीनगर एयरपोर्ट (SXR)


    118. सूरत - सूरत एयरपोर्ट (STV)


    119, तेजपुर - सलोनीबाड़ी एयरपोर्ट (TEZ)


    120. तेजू - तेजू एयरपोर्ट (TET)


    121. तंजावुर - तंजावुर एयरपोर्ट (TV)


    122. तिरुवनंतपुरम - तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (TRV)


    123. तिरुचिरापल्ली - सिविल एयरपोर्ट (TRZ)


    124. तिरुपति - तिरुपति एयरपोर्ट (TIR)


    125. तूतीकोरिन - तूतीकोरिन एयरपोर्ट (TCR)


    126. उदयपुर - डबोक एयरपोर्ट (UDR)


    127. वडोदरा - बडोदरा एयरपोर्ट (BDQ)


    128. वाराणसी - वाराणसी एयरपोर्ट (VNS)


    129. विजयवाड़ा - विजयवाड़ा एयरपोर्ट (VGA)


    130. विशाखापत्तनम - विशाखापत्तनम एयरपोर्ट (VTZ)


    131. वारंगल - वारंगल एयरपोर्ट (WGC)


    132. शून्य - शून्य हवाई अड्डा (ZER)



    CONCLUSION


    तो अब आप भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है इसके बारे में जान गए होंगे। यहाँ हमने आपको अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की लिस्ट भी शेयर की है जिससे आपको अपने नजदीकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में जानने को मिला होगा। ऊपर दी गयी लिस्ट में कुछ घरेलु हवाई अड्डा भी शामिल हैं। भारत सरकार की नई उड़ान योजना के तहत सालों से बंद पड़े हवाईअड्डे को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा नए एयरपोर्ट भी बनाये जा रहे हैं ऐसे में हवाई सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।



    FAQ:-


    Q.1 वर्ष 2022 में, भारत में कुल कितने हवाई अड्डे हैं?


    उत्तर- 486.


    Q.2 भारत में कितने हवाई अड्डे हैं जो चालू हालत में है?


    उत्तर- 157.


    Q.3 भारत में कितने एयरपोर्ट है जो अंतरराष्ट्रीय हैं?


    उत्तर - 34.


    Q.5 भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है जो डोमेस्टिक हैं?


    उत्तर- 123.


    Q.6 भारत में कुल कितने एयरपोर्ट है जो नहीं चलता है?


    उत्तर- 277.


    Q. 7 भारत में कितने इंटरनेशनल एयरपोर्ट है?


    उत्तर- मौजूदा समय भारत में कुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संख्या 38 है, यह संख्या फरवरी 2021 का है।


    Q. 8 भारत में कितने डोमेस्टिक एयरपोर्ट हैं?


    उत्तर- भारत में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की संख्या 94 है जो अभी चालू हालत मे है डाटा फरवरी 2021 का है।


    Q. 9 दुनिया में सबसे ज्यादा किस देश के पास एयरपोर्ट है?


    उत्तर- CIA GOV के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट अमरीका के पास है जिसकी संख्या 13,513 है. अमरीका का दुनिया में पहना स्थान है, जबकि भारत का एयरपोर्ट के मामले में 21वां स्थान है।

    Post a Comment

    0 Comments