Switch Desktop Mod For Better Experience

लघु उद्योग क्या है? लघु उद्योग के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?

    लघु उद्योग क्या है? लघु उद्योग के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?

    Laghu Udyog Loan Online Apply kaise kare?

    लघु उद्योग लोन कैसे मिलता हैं | Laghu Udyog Loan Kya Hota Hai | लघु उद्योग लोन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 | Laghu Udyog Loan Online Registration | लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें 2022 | Online Laghu Udyog Loan | Laghu Udyog Loan Online Apply Kaise Kare


    Laghu Udyog Loan Online Apply Kaise Kare यह सवाल अक्सर लघु उद्योग शुरू करने वाले व्यापारियों के मन में हमेशा बनी रहती है। दोस्तों आपको बता दें भारत के रहने वाले वे नागरिक जो अपना खुद का छोटा-मोटा रोजगार या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास इतनी पूंजी नहीं है कि अपना खुद का कोई लघु उद्योग शुरू कर सकें। तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना 2022 की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत लघु उद्योग शुरू करने वाले व्यापारियों को सही ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें।


    Laghu Udyog Loan Online Apply kaise kare

    लघु उद्योग लोन क्या होता हैं

    दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं ना तो उनके पास नौकरी है और ना ही कोई रोजगार। ऐसे में अगर अपना खुद का कोई रोजगार या लघु उद्योग चालू करना चाहते हैं तो उनके पास उतना पूंजी नहीं होता है कि अपना खुद का कोई काम धंधा शुरू कर सकें। या फिर अगर दूसरी तरफ देखा जाए आज के समय में कोरोना महामारी चारों तरफ फैली हुई है चारों तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में लोगों का काम धंधा बंद है उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपना खुद का कोई काम धंधा चालू कर सकें।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा स्वरोजगार योजना को प्रोत्साहित देते हैं उनका कहना है कि हमारे भारत नागरिक के लोग विदेशी वस्तुओं पर निर्भर ना रहकर अपना खुद का काम धंधा रोजगार शुरू करें। इसी लिए अभी हाल ही में ही चाइना के कई मोबाइल ऐप को बंद कर दिया गया और यहां पर भारतीय नागरिकों को एक अवसर मिल गया कि वह अपने कार्य क्षमता के अनुसार नया नया उद्योग, काम धंधा शुरू कर सकें।


    लेकिन अब फिर वही बात आती है कि उनके पास इतनी पूंजी नहीं है, खुद का रोजगार शुरू करने के लिए, तो दोस्तों इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत वे लोग जो अपना खुद का रोजगार या लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं है तो ऐसे में लघु उद्योग योजना के अंतर्गत उन्हें उचित ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा जिससे वे अपना खुद का रोजगार काम धंधा लघु उद्योग शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें। तो चलिए जान लेते हैं लघु उद्योग लोन कैसे मिलेगा।


    लघु उद्योग लोन 2022 आनलाइन लेने का फायदा

    • Laghu Udyog Loan ऑनलाइन लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप घर बैठे बड़ी आसानी से कुछ मिनटों में लघु उद्योग लोन ले सकते हैं।

    • वहीं पर अगर आप लघु उद्योग लोन ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है काफी भागदौड़, समय, कई दस्तावेज जमा करने के बाद मिलता है।

    • लघु उद्योग लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाकर लाइन नहीं लगाना पड़ता है बल्कि आप आराम से घर बैठे लघु उद्योग लोन ऑनलाइन ले सकते हैं।

    • आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपनी मनपसंद का बैंक चुन सकते हैं और वहां से लघु उद्योग लोन ऑनलाइन ले सकते हैं।



    Laghu Udyog Loan Online करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • उद्योग शुरू करने का विवरण

    • बैंक पासबुक

    • पैन कार्ड

    • आधार कार्ड

    • रजिस्टर मोबाइल नंबर

    • ईमेल आईडी

    • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

    • पते का साबूत



    लघु उद्योग लोन 2022 आनलाइन आवेदन कैसे करें

    1.सबसे पहले आपको लघु उद्योग लोन की आफिशियल बेबसाइट पर जाना होगा।


    2.फिर आपको Apply Now पर क्लिक करना है।


    3.इस फार्म में आप अपना Full Name, Email Address, Mobile Number, Otp, सब कुछ भरने के बाद Proceed पर क्लिक करें।


    4.यहां पर आप अपना New Password बना ले, उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।


    5.इसके बाद आपको Create New पर क्लिक करना है।


    6.इसके बाद आपको Business पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करना है।


    7.इस फार्म में आप अपना Profile Name, Business PAN भर कर Proceed पर क्लिक करें।


    8.इसके बाद आपको सामने एक फार्म खुलकर आ जायेगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी को आपको अच्छे से भर देना है।


    9.जब आपका Laghu Udyog Loan Online अप्रूवल हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा इसके बाद आपको अपने हिसाब से अपना बैंक चुन लेना है।


    10.बैंक चुनने के बाद आप को बैंक से संबंधित जरूरी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा।


    11.लघु उद्योग लोन ऑनलाइन 2022 अप्रुव होने के बाद आपको जीएसटी से संबंधित जानकारी भी बैंक अधिकारी को देना पड़ेगा।


    12.इसके साथ-साथ आपको बैंक को अन्य जानकारियां भी देनी पड़ेगी, जैसे Tax Information, KYC form, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट या पिन कार्ड।


    13.इसके साथ साथ बैंक को अपना जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।


    14.दोस्तों इस प्रकार आपका Laghu Udyog Loan Online Apply kaise kare की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।




    लघु उद्योग लोन 2022 से संबंधित भारत सरकार की योजनाएं

    स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना के साथ-साथ भारत सरकार ने अन्य लघु उद्योग योजनाएं भी शुरू की है। जिसके अंतर्गत लघु उद्योग या स्वारोजगार शुरू करने वाले उद्यमियों को अन्य प्रकार का लाभ या सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एमएसएमआई, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और लघु उद्योग क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, ये सभी योजनाएं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। तो दोस्तों अगर आप भी लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से लघु उद्योग लोन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


    एमएसएमई (MSME) लोन

    माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSME) लोन एक प्रकार का बिज़नेस लोन है जो बैंकों/ लोन संस्थानों द्वारा व्यक्तियों, SME, MSME और स्टार्ट-अप उद्यमों को दिया जाता है। MSME लोन का उपयोग बिज़नेस के मालिकों और इंटरप्राइज़ेज़ के द्वारा अपनी वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, कैश फ्लो के मैनेजमेंट या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, आदि के लिए किया जाता है। कई लोन संस्थान/ बैंक अपने ग्राहकों को कोलैटरल या किसी भी सिक्योरिटी के बिना SME और MSME लोन प्रदान करते हैं। इस लेख में हम बात करेंगे कि आप एमएसएमई लोन कैसे लें या आप MSME लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? एमएसएमई लोन योजनाएं व इससे संबंधित अन्य जानकारी निम्नलिखित है।



    MSME लोन – विशेषताएँ, फीस और ब्याज दर

    ब्याज दर

    व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है

    लोन राशि

    लोन राशि की कोई न्यूनतम लिमिट नहीं है, वहीं अधिकतम लोन राशि1 ₹ करोड़  तक है जो कि व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ सकती है

    भुगतान अवधि

    12 महीने से – 5 वर्ष

    कोलेटरल

    अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक नहीं है

    प्रोसेसिंग फीस

    लोन राशि का 0 से 4%

    फोरक्लोज़र फीस

    बकाया लोन राशि का 0 से 5%

    पार्ट पेमेंट फीस

    0 से 4 % तक

    लोन केन्सेलेशन फीस

    बैंक से बैंक में अलग अलग होती है

    सब्सिडी

    चयनित लोन संस्थानों द्वारा ऑफर की जाती है

    क्रेडिट सुविधाएँ

    वर्किंग कैपिटल लोन, बिल डिस्काउंटिंग, ओवरड्राफ्ट, कैश क्रेडिट, लैटर ऑफ़ क्रेडिट, बिल परचेज़, मर्चेंट ऑफ़ कैश एडवांस आदि


    नोट: ऊपर दी गई सभी ब्याज दरें, फीस और शुल्क परिवर्तन के अधीन हैं और बैंक/ एनबीएफसी और आरबीआई के पूर्ण विवेक पर निर्भर हैं। दिए गए शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस तक अतिरिक्त लगाया जाएगा।




    MSME लोन का उद्देश्य

    • वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करें

    • बिज़नेस बढ़ाने के लिए

    • कैश फ्लो मैनेज करने के लिए

    • नए इक्विपमेंट या मशीनरी खरीदने के लिए

    • कच्चे माल, वाहन, इक्विपमेंट, आदि की खरीद के लिए

    • इन्वेंट्री स्टॉक करने के लिए

    • किराए का भुगतान, वेतन आदि के भुगतान के लिए।



    सरकारी योजनाएं के अंतर्गत MSME लोन के प्रकार

    एमएसएमई मंत्रालय के तहत शुरू की गई SME/ MSME लोन योजनाएं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को विभिन्न बैंकों और NBFC द्वारा पेश की जाती हैं। बैंकों द्वारा दी जाने वाली और भारत सरकार द्वारा शुरू की गई लोकप्रिय MSME लोन योजनाएं नीचे दी गई हैं:

    • CGTMSE: सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट

    • CLSS: क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना

    • क्रेडिट गारंटी योजना

    • PMMY के तहत मुद्रा लोन योजना

    • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) सब्सिडी

    • PMEGP: प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

    • PMRY: प्रधानमंत्री रोजगार योजना

    • 59 मिनट में PSB लोन

    • स्टैंडअप इंडिया

    • स्टार्टअप इंडिया



    कोलैटरल/ सिक्योरिटी के बिना MSME बिज़नेस लोन 

    MSME Business Loan ग्राहकों द्वारा उनकी वर्किंग कैपिटल ज़रुरतों को पूरा करने और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लिया जाता है। नए व्यवसाय के लिए जो MSME लोन बैंकों द्वारा दिए जाते हैं वो ज़्यादातर अन-सिक्योर्ड बिज़नेस लोन होते हैं, क्योंकि इस प्रकार के लोन के बदले उधारकर्ता से किसी तरह का कोलेटरल/ सिक्योरिटी नहीं ली जाती है।


    बिना कोलेटरल/ सिक्योरिटी के एमएसएमई बिज़नेस लोन (Collateral Free MSME Loan) प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर ऑफर किए जाते हैं जिन्हें EMI के रूप में आसानी से चुकाया जा सकता है। कोलेटरल/ सिक्योरिटी-फ्री लोन आमतौर पर शॉर्ट-टर्म लोन होते हैं जिन्हें 12 महीने की अवधि के भीतर चुकाया जा सकता है, और व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर ये अवधि 5 वर्ष तक हो सकती है।


    लोन राशि आवेदक की प्रोफ़ाइल, भुगतान क्षमता और वित्तीय स्थिरता पर निर्भर करेगी। अधिकांश बैंक जैसे निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (एनबीएफसी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) और माइक्रो फाइनेंस संस्थान (एमएफआई) बिना कोलेटरल/ सिक्योरिटी के MSME लोन प्रदान करते हैं।



    एमएसएमई लोन / SME बिज़नेस लोन के लिए योग्यता शर्तें

    • आयु: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष।

    • लोन के लिए योग्य हैं: व्यक्ति, SME, MSMEs, बिज़नेस, महिला उद्यमी, स्व-रोज़गार पेशेवर, SC / ST / OBC श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग, व्यापारी, कारीगर, रीटेल व्यापारी,  सर्विस और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में लगे हुए बिज़नेस।

    • योग्य कम्पनियाँ : प्राइवेट या पब्लिक लिमिटेड, सोल प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप।

    • बिज़नेस टर्नओवर: वर्तमान व्यवसाय के लिए ₹10 लाख, एक से दूसरे बैंक पर निर्भर।

    • अच्छा भुगतान रिकॉर्ड होना चाहिए और वित्तीय स्थिरता।

    • 750 से अधिक CIBIL स्कोर।

    • किसी भी लोन संस्थान के साथ डिफॉल्ट न किया हो।



    MSME लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

    • बिज़नेस प्लान

    • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ हुआ एप्लीकेशन फॉर्म

    • आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज जिनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और यूटिलिटी बिल (टेलीफोन, बिजली) शामिल हैं

    • आय का प्रमाण

    • बिज़नेस के पते का प्रमाण

    • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

    • यदि आवश्यक हो तो लाइसेंस, सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की कॉपी

    • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होने का प्रमाण, यदि लागू हो

    • लोन संस्थान द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज



    MSME लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

    बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक व्यवसाय की आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न लोन विकल्पों की जांच और तुलना कर सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर ‘बिज़नेस लोन’ पर क्लिक करके बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।


    • सभी आवश्यक जानकारी भरें, जैसे कितनी लोन राशि चाहिए, रोज़गार की स्थिति, वार्षिक बिक्री या कारोबार, निवास का शहर, वर्तमान व्यवसाय में कितने वर्ष हुए हैं, कोलेटरल/ सिक्योरिटी प्रकार और मोबाइल नंबर

    • शर्तों पर सहमत होने के लिए नीचे दिए गए बॉक्स को टिक करें और आगे “Unlock Best Offers” पर क्लिक करें

    • इसके अलावा आपको कंपनी का प्रकार, व्यवसाय की प्रकृति, उद्योग का प्रकार, कुल वार्षिक लाभ, बैंक खाता, कोई मौजूदा EMI, पूरा नाम, लिंग, रेजिडेंस पिन कोड, पैन कार्ड न०, जन्म तिथि और ईमेल आईडी जैसी जानकारियां दर्ज करें

    • सभी जानकारियां जमा करने के बाद, बैंक का प्रतिनिधि लोन फॉर्मेलिटी के लिए आपसे संपर्क करेगा

    • एक बार जब आपका लोन आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो निर्धारित कार्य दिवसों के भीतर मंज़ूर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।


    विभिन्न निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, NBFC, स्मॉल फाइनेंस बैंक SFB, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) और माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूट (MFI) द्वारा दी जाने वाली MSME/ SME लोन ब्याज दरें, व्यवसाय की प्रकृति और भुगतान अवधि, आवेदक की प्रोफ़ाइल, भुगतान रिकॉर्ड, भुगतान क्षमता, लोन राशि जैसे विभिन्न कारकों पर आधारित हैं।



    MSME CONTACT DETAILS

    टोल-फ्री न०: 1800-123-7376

    सामान्य पूछताछ के लिए: 011-23063288/011-23063643


    59 मिनिट में ऑनलाइन लघु उद्योग के लिये बिज़नेस लोन (व्यापार ऋण) आवेदन कैसे करे

    How to apply for MSME or Small Business Loan Online In 59 Minutes in hindi

    एमएसएमई जो कि केंद्र सरकार के तहत शामिल है, वो नये उद्योगो की स्थापना में लोगो की मदद करता हैं। एमएसएमई के अंतर्गत लघु अर्थात छोटे उद्योग आते हैं। वर्तमान केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नये पोर्टल का शुभारंभ किया हैं जिसके तहत छोटे उद्योगो को 59 मिनिट में 1 करोड़ तक का लोन मिल सकेगा। यह एक उम्दा कोशिश हैं पहले लोन अप्रूवल में महीनों का समय लगता था, अब महज़ 59 मिनिट में यह कार्य पूरा होगा।


    इसके लिए लोन लेने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और वो किस प्रकार कार्य करेगा और इस नयी योजना की क्या शर्ते होंगी? यह आप विस्तार से पढ़े।


    1

    योजना

    एमएसएमई लोन केवल 59 मिनिट्स में

    2

    घोषणा की गई

    वित्त मंत्री अरुण जेटली

    3

    दिनांक

    2018

    4

    योजना के मुख्य लाभार्थी

    लघु उद्योग मालिक

    5

    ऑनलाइन पोर्टल

    www.psbloansin59minutes.com

    6

    लोन राशि

    1 करोड़ अधिकतम रुपये



    एमएसएमई लोन संबंधी जानकारी क्या हैं ? [MSME Loan Information]

    1. लोन की राशि : इस योजना के भीतर लाभार्थी अधिकतम 1 करोड़ तक के लोन के लिए पंजीकरण करवा सकता हैं. यह लोन केवल लघु उद्योग के लिए दिया जाएगा।


    1. तय की गई ब्याज दर : ब्याज के बारे में सरकार ने अभी स्पष्टरूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस लोन पर 2 % जीएसटी का वहन लोन लेने वाले को करना होगा।


    1. लोन की निर्धारित अवधि : लोन वापस लौटाने की अवधि के बारे में भी सरकार या एमएसएमई विभाग ने कोई गाइडलाइन निर्धारित नहीं की हैं।



    इस योजना के लाभ क्या हैं ? [Benefits Of The Scheme]

    1. इस लोन की मुख्य विशेषता यह हैं कि यह लोन केवल 59 मिनिट में प्राप्त होगा, अर्थात लोन के लिए की जाने वाली सभी कार्यवाही में 1 घंटे से भी कम का समय लगेगा।

    2. पहले ऑफलाइन लोन की प्रक्रिया के लिए बैंक अथवा अन्य संस्थाओं में बहुत से पेपर जमा करवाने होते थे, जिसमे बहुत सा समय व्यय होता था, लेकिन एमएसएमई के लिये आवेदन से मिलने वाले इस लोन में सभी कार्यवाही बिना कागजों के होगी।

    3. इस योजना के भीतर लोन के लिए पंजीकरण करवाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉंच किया गया हैं, जिसके तहत सारी कार्यवाही घर बैठे हो जाएगी।

    4. इस पोर्टल को इस तरह तैयार किया गया है, कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी इस पोर्टल द्वारा कुछ मिनिटों में ही सत्यापित कर ली जायेगी और आप लोन के लिये योग्य हैं या नहीं, आपको उसी समय बता दिया जायेगा। इस तरह की प्रक्रिया के लिये पहले कई दिनों का समय लगता था, लेकिन मोदी जी की इस पहल ने इस लोन प्रक्रिया को सुगम बना दिया हैं।

    5. इस अप्रूवल के बाद आप दी गई बैंक लिस्ट में से अपनी पसंदीदा बैंक का चुनाव कर सकते हैं और उस बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। आगे की कार्यवाही बैंक पार्टनर द्वारा की जायेगी।



    कौन -कौन इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ? [Eligibility Criteria for Small Business Loan]

    वे सभी उद्योग, जो एमएसएमई (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग) की शर्तो के अंतर्गत आते हैं, इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभी स्पष्टतौर पर सरकार ने कोई गाइडलाइन तय नहीं की हैं।



    इस लोन को प्राप्त करने के लिये कौन- कौन से दस्तावेजों की जानकारी महत्वपूर्ण हैं ? [Documents List]

    1. इसके तहत अप्लाई करने के लिये बैंक की जानकारी देनी होगी, जिसमे छह महीने के ट्रांसेक्टशन की जानकारी भी शामिल होगी। यह एक जरूरी जानकारी हैं।

    2. इस योजना से जुड़ने के बाद आपको इसमे अपना आईटी अकाउंट एवं जीएसटी अकाउंट जोड़ना होगा, इसलिए आपके पास टैक्स सेक्शन से संबंधित यह सभी दस्तावेज़ होना अनिवार्य हैं।

    3. इस फॉर्म के साथ आवेदक को केवाईसी फॉर्म को स्कैन करवाकर ऑनलाइन जमा करना होगा।



    लोन के लिये कैसे आवेदन करें ? [Application Form And How To Apply Online?]


    1. इस योजना का लाभ लेने के लिए इसके ऑफिशियल पोर्टल https://www.psbloansin59com/signup पर लॉगिन करना होगा। यही इस योजना की मुख्य विशेषता है, कि इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा।

    2. साइट खोलते ही आपको साइन अप पेज मिलेगा, जहां आपको पुछी गई सभी जानकरियाँ सही तरीके से भरनी होंगी। इसमे आपको नाम, आईडी, मोबाइल नंबर भरने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज के जरिये एक ओटीपी कोड भेजा जायेगा।

    3. अगर आपको ओटीपी नहीं मिलता हैं, तो आप Resend पर क्लिक कर सकते हैं, जिससे आपको ओटीपी मिल जायेगा।

    4. ओटीपी मिलने के बाद अगले ब्लॉक में आपको बड़ी सावधानी से उस ओटीपी को भरना होगा और नीचे दिये लिंक “Proceed” पर क्लिक करना होगा, जिससे आप की साइन अप की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अपना अकाउंट बन जायेगा।

    5. अब आप चाहे, तो आगे अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।

    6. इस प्रक्रिया के बाद आपको “Need Fund For Existing/New Business” यह लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आप उस पोर्टल पर चले जायेंगे, जहां से आपको लोन के लिए फॉर्म भरना हैं।

    7. आपकी अब तक की प्रक्रिया अगर हर तरफ से सही है, तो आपको उसी समय लोन के अप्रूवल का मेसेज प्राप्त हो जायेगा।

    8. लोन अप्रूवल के बाद आपको बैंक का चुनाव करना है, जिसके जरिये आप लोन लेना चाहते हैं। उसके बाद आगे की प्रक्रिया बैंक के द्वारा की जायेगी।

    9. लोन के इस अप्रूवल के बाद आपको अपने जीएसटी, आईटी विभाग को इससे जोड़ने की जरूरत होगी, ताकि आप इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं, इस बाद की पुष्टि की जा सके।

    10. इसके बाद आपको बैंक संबंधित सभी जानकारियाँ भी देनी होंगी, ताकि लोन आपके अकाउंट में ट्रान्सफर किया जा सके।

    11. यह आवेदन प्रक्रिया केवल नये आवेदकों के लिए हैं, जो पहले से शामिल हैं, उन्हे इस तरह से आवेदन नहीं करना हैं, उनके खाते की जानकारी के लिए उनके आईडी एवं मोबाइल नंबर की जानकारी पर्याप्त हैं।



    इस योजना के अंतर्गत शामिल बैंक कौन- कौन सी हैं ? [List of Bank in MSME Small Business Loan]

    इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक को कार्यभार दिया है, इसके साथ ही 5 पब्लिक सैक्टर बैंक के नाम भी शामिल किए गए हैं। लेकिन इस बैंक लिस्ट में से आवेदक अपनी बैंक  का चुनाव कर सकता हैं।

    1. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

    2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

    3. बैंक ऑफ बड़ोदा

    4. पंजाब नेश्नल बैंक

    5. इंडियन बैंक

    6. विजया बैंक

    7. अलाहबाद बैंक

    8. आंध्रा बैंक

    9. बैंक ऑफ इंडिया

    10. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा

    11. सेंट्रल बैंक

    12. आईडीबीआई बैंक

    13. सिंडीकेट बैंक

    14. यूको बैंक

    15. यूनियन बैंक

    16. ओरियंटल बैंक


    आदि बैंक शामिल हैं। कई अन्य बैंक भी इस योजना से जुड़ना चाहती हैं। जैसे- जैसे ये लिस्ट बढ़ती जायेगी, हम इस आर्टिक्ल में जानकारी जोड़ते जायेंगे। आप हमारे साथ जुड़े रहिये।


    संबंधित प्रश्न (FAQs)

    प्रश्न. क्या MSME रजिस्ट्रेशन स्वैच्छिक है या अनिवार्य?

    उत्तर: MSME रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इसके तहत दिए जाने वाले लाभों का उपयोग व्यवसाय करते हैं।


    प्रश्न. क्या MSME लोन प्राप्त करने में MSME के लिए क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण है?

    उत्तर: हाँ, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर रखना एक MSME के लिए हमेशा लाभदायक होता है।


    प्रश्न. प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (PRC) की वैधता कितनी है?

    उत्तर: प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट  (PRC) की वैधता 5 वर्ष है।


    प्रश्न. टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स (प्रौद्योगिकी उन्नयन) के लिए क्या सहायता उपलब्ध है?

    उत्तर: भारत सरकार और MSME मंत्रालय क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCSS) चलाते हैं जो देश में MSME उद्यमों को प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए सहायता करती है। उद्योग के मानकों के अनुसार टेक्नोलॉजी को सुधारने और उन्नत बनाने के लिए योग्य MSME उद्यमों को 15% पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करती है। एक उद्यम द्वारा प्राप्त अधिकतम सब्सिडी 15 लाख रुपये की सीमा तक हो सकती है। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, व्यक्ति निकटतम नोडल एजेंसी / फाइनेंशियल संस्था से संपर्क कर सकते हैं।


    प्रश्न. SBI द्वारा दी जाने वाली MSME लोन ब्याज दर कितनी है?

    उत्तर: SBI द्वारा दी जाने वाली MSME लोन ब्याज दर 8.30% है।


    प्रश्न. एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

    उत्तर: एमएसएमई रजिस्ट्रेशन मुफ्त है और MSME प्रमाणपत्र प्राप्त करना भी बिल्कुल मुफ्त है।


    प्रश्न. क्या MSME प्रमाणपत्र की कोई वैधता है?

    उत्तर: MSME सर्टिफिकेट की वैधता 5 साल की है।


    प्रश्न. मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए टूल-रूम का क्या लाभ है?

    उत्तर: MSME मंत्रालय MSME उद्यमों को उच्च-तकनीकी टूल-रूम प्रदान करता है ताकि उनके उत्पाद और सेवाएँ बाज़ार में अपने लिए एक जगह बना सकें। MSME मंत्रालय की टूल-रूम पहल भी उधम को प्रशिक्षित कारीगर आदि प्रदान करती है।


    प्रश्न. एमएसएमई लोन के लिए जरुरी कागजी दस्तावेज

    उत्तर:

    1. आधार कार्ड

    2. सरकार द्वारा जारी कोई एक पहचान प्रमाण पत्र

    3. सरकार द्वारा जारी कोई एक निवास पहचान प्रमाण पत्र

    4. आयु प्रमाण

    5. पैन कार्ड

    6. पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

    7. बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

    8. अगर बिजनेस पहले से चल रहा है तो पिछले 2 वर्षों की प्रॉफिट एंड लॉस की बैलेंस शीट कॉपी


    प्रश्न. एमएसएमई में कौन कौन से बिजनेस आते हैं?

    उत्तर: MSME Udhyog List 2021

    • आटा चक्की

    • शौचालय साबुन निर्माण

    • टमाटर सॉस निर्माण

    • रोस्टेड राइस फ्लेक्स

    • केला फाइबर निष्कर्षण और बुनाई

    • कंप्यूटर कोडांतरण

    • लाइट इंजीनियरिंग (नट, बोल्ट, वाशर, रिवेट्स आदि)

    • धातु आधारित उद्योग: कृषि उपकरण, कटलरी और हाथ उपकरण



    निष्कर्ष

    दोस्तों इस आर्टिकल में हमने लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें के बिषय में पूरा विस्तार से बताने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी दुविधा का हल निकाला हैं। आज के समय में व्यापार करने से ज्यादा कठिन लोन प्राप्त करना हैं। केंद्र द्वारा कई लोन योजनायेँ लायी गई हैं, लेकिन यह एमएसएमई लोन योजना आवेदक को बिना किसी परेशानी के 1 घंटे में लोन दिलवायेगी। इससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगो में खुद का व्यवसाय करने का साहस भी बढ़ेगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं, अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं|


    Post a Comment

    0 Comments