Switch Desktop Mod For Better Experience

Swiggy के साथ बिज़नेस कैसे करें (Swiggy Business in Hindi)

    Swiggy Business Idea : कमाना चाहते है अच्छा पैसा तो शुरू करें स्विगी का बिज़नेस , होगा बम्फर फायदा


    Swiggy के साथ बिज़नेस करें, बिज़नेस एप्प, लागत, कमाई, लाइसेंस, डाउनलोड करें, रजिस्टर, मार्केटिंग, कमीशन, मुनाफा (Swiggy Business in Hindi) (Business App, Investment, Profit, License, Download, Register, Marketing, Commission, Restaurant, Delivery Boy)


    Swiggy Business Idea : अगर आप अपने बिजनेस ( Business ) को आगे बढ़ाना चाहते हैं या आप बेरोजगार हैं, नौकरी की तलाश में हैं तो स्विगी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है ! क्योंकि स्विगी से जुड़कर आप अपना खुद का बिजनेस ( Swiggy Business ) शुरू कर सकते हैं ! स्विगी के साथ आप अपना व्यवसाय ( Business Idea ) कैसे शुरू करेंगे, इस बारे में हमने इस लेख में विस्तार से बताया है, जिसे पढ़ने के बाद आपको स्विगी से जुड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी !


    अगर आप स्विगी से बिजनेस ( Swiggy Business Idea ) करने की सोच रहे हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ! यहां आप सब कुछ जान सकते हैं कि यह आपको कितना खर्च करेगा और यहां कितना लाभ होगा ! इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें और जानें कि आप स्विगी ( Swiggy ) के साथ किन तरीकों से काम कर सकते हैं।


    Swiggy के साथ बिज़नेस कैसे करें (Swiggy Business in Hindi)


    Swiggy की शुरुआत

    Swiggy नामक इस ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग सेवा प्रदाता ने इस पोर्टल की शुरुआत साल 2014 में की थी। खड़कपुर आईआईटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद राहुल जैमिनी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर Swiggy की शुरुआत की थी। शुरुआती समय में राहुल ने Swiggy को सिर्फ 6 डिलीवरी बॉय और सिर्फ 25 रेस्टोरेंट के साथ ही शुरू किया था। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया। वैसे वैसे लोगों को इनका काम बहुत पसंद आने लगा और देखते ही देखते Swiggy बहुत बड़ी कंपनी बन गई। वर्तमान समय में अब Swiggy इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि अब यह कंपनी लाखों लोगों को रोजगार का अवसर दे रही हैं। इतना ही नहीं Swiggy के कारण बहुत से restaurant जिनके बारे में लोग पहले जानते भी नहीं थे, वहां अब लोग आने लगे हैं। Swiggy एक ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने खुद आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने साथ ढेर सारे लोगों को भी आगे बढ़ाया है। स्विगी ने अब तक 175 शहरों तक अपनी सेवा पहुंचाई है, और एक लाख से ज्यादा रेस्टोरेंट को अपना पार्टनर बनाया है।



    Swiggy के साथ बिज़नेस का स्कोप (Swiggy Business Scope)

    स्विगी ने शुरू से ही अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा दी है ! उन्होंने जल्द से जल्द ग्राहकों तक खाना पहुँचाया है ! जिस वजह से ये फ़ूड कंपनी ( Food Company ) बहुत तेजी से आगे बढ़ी है ! वर्तमान में, स्विगी ने 175 शहरों में 1.4 लाख रेस्तरां को शामिल किया है ! इतना ही नहीं स्विगी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को डिलीवरी बॉय की नौकरी दी है ! आने वाले समय में लोग स्विगी से और जुड़ेंगे ! अगर आप भी स्विगी ( Swiggy Business Idea ) से जुड़ने की सोच रहे हैं तो अब आपको यह जान लेना चाहिए !

    स्विगी ने शुरुआत से ही अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी सेवा दी है उन्होंने जल्द से जल्द ग्राहकों तक भोजन पहुंचाया है! जिसकी वजह से यह फूड कंपनी बहुत ही तेजी से बड़ी बनी है! वर्तमान में Swiggy 175 शहरों के 1.4 लाख रेस्टारेंट को अपने अंदर शामिल कर चुकी हैं। इतना ही नहीं स्विगी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को delivery boy की नौकरी दी हैं। आने वाले समय में लोग swiggy से और जुड़ेंगे। अगर आप भी swiggy से जुड़ने के बारे में सोच रहे है तो अब आपको यह जानना चाहिए।



    स्विगी से कैसे पैसे कमाएंगे :-

    सूजी से आप पैसा कमीशन के रूप में कमाते हैं जो कि आपके फूड पर निर्भर करती है आपका फूड कितना लोकप्रिय है एवं आपका रेस्टोरेंट कितना फेमस है साधारण रूप से कहा जा सकता है कि (15-30)% परसेंट कमीशन सुविधा प्रदान करती है यह ज्यादा भी हो सकता है और कम भी हो सकता है यह बिल्कुल आपके फूड और रेस्टोरेंट की क्वालिटी एवं उसकी लोकप्रियता पर निर्भर करता है | 



    Swiggy के साथ बिज़नेस कैसे शुरू करें (Swiggy Business Idea)

    swiggy के साथ यदि आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी के साथ ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. यहाँ आपको इसमें कितनी लागत लगेगी और कितना मुनाफा होगा यह सब कुछ आप यहाँ जान सकते हैं.



    Swiggy के साथ बिज़नेस करने का तरीका (Swiggy Business Types)

    दोस्तों Swiggy के साथ मिलकर फिलहाल तो आप सिर्फ दो ही तरीके से पैसे कमा सकते है और वो 2 तरीके है


    1.    Swiggy पार्टनर बनने का बिज़नेस

    2.    Swiggy के डिलीवरी बॉय बन कर 



    1.    Swiggy पार्टनर बनने का बिज़नेस

    Swiggy partner program क्या है ?

    स्विग्गी पार्टनर प्रोग्राम की मदद से आप अपने  फूड बिजनेस को  ऑनलाइन ले जा सकते हैं या फिर आप अपना कोई नया फूड बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |  स्विगी का  पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने से बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि अगर आप Swiggy से पार्टनरशिप करते हैं तो  आपका  फूड डिलीवर करने के लिए  आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि Swiggy की तरफ से आपको डिलीवरी की सुविधा दी जाती है |

     इतना ही नहीं जैसे ही दिन में आपको 50 आर्डर and above आने लगते हैं आपको स्वैगी को कमीशन देने की भी जरूरत नहीं पड़ती | और आपके आसपास जितने भी फूडी लोग हैं जो टेस्टी खाना खाना पसंद करते हैं स्वैगी आपके बिजनेस को उन तक पहुंचाता है | जिसकी वजह से  आपके बिजनेस को ज्यादा ग्राहक मिलते हैं |

    तो चलिए बात करते हैं कि आप Swiggy के पार्टनर प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं



    Swiggy partner program के फायदे?

    दोस्तों अगर आपका कोई food stall या रेस्टॉरेंट है जिसकी services आप online देना चाहते है या फिर खोलना चाहते है अपना एक food बिज़नेस तो स्विग्गी partner program आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्यूंकि स्विग्गी के पास करोड़ों users है जो तरह तरह का टेस्टी खाना खाना पसंद करते है |

    अगर आपको लगता है कि आपके हाथ का खाना लोगों के मन को भायेगा तो Swiggy का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं | Swiggy की मदद सेआप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने बिजनेस को पहुंचा सकते हैं क्योंकि Swiggy के पास बहुत यूजर है  |



    Swiggy पार्टनर बनने के लिए योग्यता (Swiggy Partner Eligibility)

    अगर आप Swiggy की पार्टनर बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको इस बारे में जानना जरूरी है कि Swiggy पार्टनर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। Swiggy का पार्टनर बनने के लिए जिन चीज़ों की आवश्यकता होती है उसके बारे में नीचे बताया गया है –


    1. आपका खुद का फूड स्टॉल,  दुकान,  या फिर रेस्टोरेंट होना चाहिए अगर नहीं है तो अब खोल लीजिए या फिर एक चीज और कर सकते हैं आप की किसी established फूड स्टॉल के साथ टाई-उप कर ले |

    2. आपके पास खुद का बैंक का अकाउंट होना जरूरी है अगर नहीं है तो आज ही अपना बैंक अकाउंट किसी भी नजदीकी बैंक जाकर खुलवा ले |

    3. आपके पास FSSAI, GST और KYC के साथ-साथ सभी डॉक्यूमेंट को तैयार रखना होगा बिना इसके  आप अपना फूड बिजनेस Swiggy  मैं रजिस्टर नहीं कर पाएंगे .

    4.  Swiggy के साथ पार्टनर करने के लिए आपका  फूड स्टॉल या रेस्टोरेंट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर होना चाहिए |

    5. स्वैगी का पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने के लिए आपके पास फूड लाइसेंस होना बहुत जरूरी है अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया है तो इस वेबसाइट myOnlineCA.in पर जाकर बनवा ले काफी सस्ते में बन जाएगा |

    6. और सबसे आखिर में आपके पास एक कैंसिल चेक होना चाहिए स्विग्गी पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने के लिए


    दोस्तों यह कुछ क्राइटेरियास है स्विग्गी का पार्टनर प्रोग्राम  ज्वाइन  करने के लिए  अगर इनमें से कुछ आपके पास नहीं है तो आज ही बनवा लें ताकि जल्द से जल्द आप स्वैगी के साथ मिलकर कैसे बनाएं |



    Swiggy का पार्टनर कैसे बनें (How to be a Swiggy’s Partner)

    अपने रेस्टोरेंट को स्वैगी के साथ कैसे जोड़े :


    आइए हम आप को विधिवत रूप से बताते हैं कि आप अपने रेस्टोरेंट को स्विगी के साथ कैसे जोड़ सकते हैं एवं अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं |


    आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  Swiggy का पार्टनर बनना बहुत ही आसान है! आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Swiggy का पार्टनर बन सकते हैं –


    1.    Swiggy का पार्टनर बनने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके SWIGGY के partner with us के सेक्शन में जाना होगा।


    2.    जैसे ही आप इस सेक्शन में जाएंगे तो वहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में आपको अपना शहर चुनना है. शहर चुनने के बाद आपको फॉर्म में अपने रेस्टोरेंट का नाम, रेस्टोरेंट्स एड्रेस और अपना कांटेक्ट नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।


    3.    अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही हो तो आप partnersupport@swiggy.in ईमेल पर “I want to partner my restaurant with Swiggy” मेल करके भी अप्लाई कर सकते हैं।


    4.    जब आप अपनी सभी आवश्यक जानकारी को भर देंगे, तो उसके बाद आपको स्विगी के तरफ से एक कंफर्मेशन कॉल किया जाएगा।


    5.    स्विगी में अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर्ड करने के लिए अप्लाई करने के बाद आपको दो हफ्तों तक वेट करना होगा।


    6.    इसके बाद आपको स्विगी के सेल्स एग्जीक्यूटिव टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा! कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले आप उसे पढ़ लीजिए।

    इस तरह आप आसानी से अपने रेस्टोरेंट को स्विगी के साथ रजिस्टर कर सकते हैं।


    तो दोस्तों यह थी स्विग्गी पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने की पूरी  प्रोसेस अब बात करते हैं कि इस बीच आपको कितना खर्चा आएगा और आपको कितना पर्सेंट कमीशन स्वैगी को देना होगा |



    स्विगी पार्टनर बनने पर कमीशन, लागत और मुनाफा 

    दोस्तों इस बीच आपके 1500  से 2000  रुपए तक लग सकते हैं | जब आप नया-नया इस बिजनेस को स्टार्ट करेंगे तब स्विगी को आपको 15 से 25 परसेंट तक देना पड़ सकता है यह डिपेंड करेगा आप के रेस्टोरेंट के खाने और उसके पॉपुलरटी  के अनुसार


    लेकिन जैसे ही आप का बिजनेस 50 से ज्यादा ऑर्डर हर दिन का करने लग जाता है तो आपको किसी को कोई भी कमीशन देने की जरूरत नहीं पड़ती और ऐसे ही धीरे-धीरे आपका फूड स्टॉल या फिर रेस्टोरेंट एक ब्रांड में तब्दील होने लगता है |


    जब आप Swiggy का पार्टनर बन जाते हैं और आपको आर्डर आने लगते हैं और कस्टमर आपके food खाने से खुश होते हैं तो वह बार-बार आपके ही रेस्टोरेंट्स ए खाना ऑर्डर करेंगे और ऐसा करने से आपके बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे और सबसे बड़ी बात आपको किसी बात की सर दर्द नहीं रहेगी |


    आपको सिर्फ घर बैठे या फिर अपने फूड स्टॉल या रेस्टोरेंट्स से खाना पैक कर कर डिलीवरी ब्वॉय को देना है  जैसे ही आपको फूल डिलीवर होता है कस्टमर के घर पर आपको आपका पैसा मिल जाता है।



    Swiggy पार्टनर बिजनेस में लाभ (Swiggy Partner Business Profit)

    अगर आप स्विग्गी का पार्टनर बन जाते हैं तो आपके food outlet का खाना लोगों के घर-घर तक पहुंचेगा, जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ होगी इतना ही नहीं जब आपका बिजनेस बढ़ेगा तब आपकी इनकम भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी। आपको बस अपने ऑर्डर्स पर 15 से 20% कमिशन स्विगी को देना है, और बाकी का सारा प्रॉफिट आप खुद रख सकते हैं। इस तरह आप अपने बिजनेस को ज्यादा effort किए बिना काफी दूर तक पहुंचा सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।



    Swiggy स्विगी से हमें order  कैसे प्राप्त होगा :-

    आपको स्विगी एप में नोटिफिकेशन के माध्यम से आर्डर प्राप्त होगा आपने जो मैन्यू कार्ड स्विगी की वेबसाइट में विवरण दिया होगा उसी के आधार पर एक कृष्ण के रूप में आपको आर्डर प्राप्त होगा जो कि आपको 20 से 30 मिनट की समय सीमा के अंतर्गत आपको यह ऑर्डर तैयार करके पैक करके डिलीवरी ब्वॉय को देना होता है | 



    2.    Swiggy के डिलीवरी बॉय बन कर 

    Swiggy डिलीवरी बॉय बनकर बिज़नेस (Swiggy Delivery Boy Business)

    Swiggy Food delivery के द्वारा आप पैसे कैसे कमा सकते हैं :

    अगर आप बेरोजगार है या फिर आप काम की तलाश में है लेकिन आपको कोई काम नहीं मिल रहा है। तो ऐसे समय में Swiggy डिलीवरी बॉय बनकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अपना डिलीवरी बॉय का काम 2 तरह से पूरा कर सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इस काम को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और आप चाहे तो इसे अपना फुल टाइम काम बना सकते हैं। Swiggy तीन शिफ्ट में आपको काम करने का मौका देती है – morning, evening, night. Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा उसके बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है!


    दोस्तों अगर आप बेरोजगार हैं या फिर किसी रोजगार की तलाश में है या फिर आप अपने पढ़ाई के साथ साथ किसी साइड  जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी के साथ ऐसे डिलीवरी ब्वॉय  बनकर  पैसे कमा सकते हैं | बात करें अगर कि आप डिलीवरी ब्वॉय बंद कर कितना कमा सकते हैं तो मैं बता दूं कि अगर आप पार्ट टाइम करेंगे तो 8000 से 12000 तक और अगर फुल टाइम करेंगे तो 25000 तक भी कमा सकते हैं |


    आप  शुरुआत में  पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय बनकर सेवा का लाभ ले सकते हैं अन्यथा आप पूरे टाइम डिलीवरी बॉय बनकर सेवा का लाभ ले सकते हैं हमारे भारतवर्ष में यह एक बेहतर समाधान है जहां पर आप थोड़ा कम पढ़े लिखे हैं तो भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि आप  स्वैगी से कैसे पैसे कमा सकते हैं कितने पैसे कमा सकते हैं  स्विग्गी में डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपको क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए और  आपको दिन के कितने घंटे डिलीवरी ब्वॉय के लिए जरूरी है, आपकी उचित आयु कितनी होनी चाहिए स्विग्गी में डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए |



    डिलीवरी ब्वॉय से जुड़ी कुछ आवश्यक सूचनाए :-

    1. फूड डिलीवरी के समय ध्यान रखने की पैकेट ना खुले, जिससे  फूड खराब ना हो |

    2. समय सीमा के पूर्व में डिलीवर कर दे |

    3. ऑफलाइन पेमेंट  के समय उचित छुट्टे पैसे रखें |

    4. ऑर्डर कैंसिल होने पर फूड वापस रेस्टोरेंट में जमा कर दें|

    5. रेस्टोरेंट्स से आर्डर लेते वक्त ओटीपी अवश्य जमा करें|

    6.  रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर लेते वक्त कितने आइटम ऑर्डर में है इसकी पुष्टि पूर्ण रूप से कर ले | 




    Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता (Swiggy Delivery Boy Eligibility)

    क्या आप डिलीवरी बॉय बनने के  पात्र हैं :-

    Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास ये योग्यताएं होनी आवश्यक है –


    1.    केवल वही लोग डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं जिन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की है।


    2.    डिलीवरी बॉय का काम पाने के लिए आपके पास मोटरसाइकिल या साइकिल होना आवश्यक है।


    3.    इतना ही नहीं अगर आप डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, अपने वाहन से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स अवश्य होने चाहिए।


    4.    अपनी आईडेंटिटी प्रूफ करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए।


    5.    साथ ही साथ आपके पास अपना खुद का एक बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है।


    6.    सबसे ज्यादा जरूरी डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना ही चाहिए।

    तो अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं और आप स्विगी द्वारा जारी की गई योग्यता में फिट बैठते हैं तो आप डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।


    1. आपके पास स्मार्टफोन होना अनिवार्य है

    2.  कम से कम आपके पास हाई स्कूल के उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है |

    3. आपके पास टू व्हीलर होना आवश्यक है |

    4. ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी के  आवश्यक पेपर होना जरूरी है |

    5. पहचान पत्र(  आधार कार्ड, परिचय पत्र, आदि) |

    6. किसी भी बैंक मैं खाता होना अनिवार्य है | 


    अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो  #मुबारक हो आप भी स्वैगी में डिलीवरी ब्वॉय बनकर एक अच्छी  salary कमा सकते हैं |



    डिलीवरी बॉय के तौर पर Swiggy से कैसे जुड़े (How to Apply for Swiggy Delivery Boy)

    Swiggy डिलीवरी ब्वॉय के लिए कैसे अप्लाई करें

    Swiggy डिलीवरी ब्वॉय जॉइनिंग प्रोसेस



    दोस्तों डिलीवरी बॉय बनने के लिए कुछ खास योग्यताओं की जरूरत नहीं है इसके लिए आपके पास दसवीं की मार्कशीट,  एक मोटरसाइकिल और उस मोटरसाइकिल से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स,  आपकी आईडेंटिटी प्रूफ करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी,  और आपको खुद का बैंक का अकाउंट होना चाहिए पर सबसे जरूरी बात आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसकी हेल्प  से ही सारा काम होगा |


    अगर आप स्विगी के डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए तरीके को फॉलो करना होगा –

    1.    सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।

    2.    वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ride with us  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

    3.    अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपने वाहन का प्रकार, शहर, इलाके का नाम जैसे जानकारी को डालना होगा। 

    4.    जैसे ही आप सही सही जानकारी भरकर आगे प्रोसीड करेंगे तो आपको कुछ ही समय में Swiggy कंपनी की तरफ से एक कंफर्मेशन कॉल आएगा.

    5.    जिसके बाद आपको अपने शहर के नजदीकी स्विगी सेंटर में जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना होगा।

    6.    डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपको स्विगी की टीशर्ट और बैग दे दी जाएगी। उसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।



    Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए लागत (Swiggy Delivery Boy Investment)

    आपकी जानकारी के लिए बता दें की Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको 1200 से 1500 रूपये joining fees के तौर पर जमा करना पड़ता है।



    Swiggy डिलीवरी ब्वॉय टाइमिंग सैलरी और फायदे

    दोस्तों अगर आप पढ़ाई करते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ एक साइड इनकम जनरेट करना चाहते हैं तो आप स्वैगी के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं इस जॉब में आपको तीन शिफ्ट में काम मिलता है सुबह दोपहर और शाम का | अगर बात की जाए सैलरी की तो जो पार्ट टाइम करता है उसे 8000 से 12000 तक मिलता है और जो full-time करता है उसे 25000 तक मिलता है |

    दोस्तों सोएगी का डिलीवरी बॉय बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको तीन टाइमिंग मिलती है आप अपने मर्जी के टाइम पर काम करके पैसे बना सकते हैं और यही इसका main फायदा है



    Swiggy डिलीवरी बॉय की सैलरी (Swiggy Delivery Boy Salary)

    अगर आप Swiggy डिलीवरी बॉय का काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप इस काम को पार्ट टाइम करना चाहते हैं, तो आप आसानी से 10 से 12 हजार कमा सकते हैं, लेकिन वही अगर आप फुल टाइम डिलीवरी बॉय का काम करेंगे तो आप महीने के ₹25,000 तो आराम से कमा लेंगे।



    Swiggy डिलीवरी बॉय को कमीशन (Swiggy Delivery Boy Commission)

    डिलीवरी बॉय बनने पर अगर आप अच्छे से काम करते हैं और कस्टमर आपके व्यवहार और सेवा से खुश होता है तो वह आपको पॉइंट्स देता है और उस पॉइंट्स की वजह से कंपनी आपको कमीशन देती है। इस कमीशन की दर निश्चित नहीं है यह अलग-अलग फैक्टर्स पर डिपेंड करती हैं।



    Swiggy ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)

    अगर आप स्विगी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो आपको गूगल पर swiggy लिखकर सर्च करना होगा! इसके बाद आपको रिजल्ट में सबसे ऊपर स्विगी की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई दे देगी। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी स्विगी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।



    Swiggy मोबाइल एप्प (Mobile App)

    अगर आपको वेबसाइट यूज़ नहीं करना है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर Swiggy एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हम आपको स्विगी एप्लीकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी दे दिया है तो आप वहां से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।



    Swiggy के साथ बिज़नेस लाइसेंस (Swiggy Business License) 

    अगर आप स्विगी ( Swiggy ) के अंदर अपना रेस्टोरेंट रजिस्टर करना चाहते हैं ! तो आपको अपना रेस्टोरेंट रजिस्टर करने से पहले अपने सभी एफएसएसएआई, जीएसटी और केवाईसी ( KYC ) दस्तावेज तैयार करने होंगे ! इसके बिना आप अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर नहीं कर सकते !


    अगर आप अपने रेस्टोरेंट को स्विगी के अंदर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर करने के पहले से ही आपको अपना FSSAI, GST और KYC के सभी डॉक्यूमेंट तैयार करके रखना होगा। इसके बिना आप अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर नहीं कर सकते हैं.



    आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-

    1. पहचान पत्र

    2.  बैंक से संबंधी जानकारियां

    3.  थानीयता प्रमाण पत्र

    4.  रेस्टोरेंट्स का नाम एवं किस जगह पर है|

    5.  रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड|

    6.  रेस्टोरेंट में चल रहे ऑफर का विवरण|

    7. रेस्टोरेंट का लाइसेंस|

    8. मोबाइल नंबर

    9. स्विगी रेस्तरां पंजीकरण के लिए रद्द किया गया चेक।

    10. जीएसटी पंजीकरण और कर विवरण की एक प्रति।

    11. स्वामियों का विवरण।

    12. स्मार्ट मोबाइल कंप्यूटर होना चाहिए जिस पर आप आर्डर प्राप्त करेंगे |

    13.   FSSAI पंजीकरण को दर्शाने वाला दस्तावेज़।

    14.  पार्टनरशिप पैन कार्ड।


    इसके अतिरिक्त भी कुछ दस्तावेज लग सकते हैं यह समय के अनुसार  नियम परिवर्तित होते रहते हैं| अगर आपके पास कुछ दस्तावेज काम है तो आप जल्दी से उन्हें बनवा सकते हैं यदि अगर आपके पास रेस्टोरेंट का लाइसेंस नहीं है तो आप गवर्नमेंट ऑफ फूड एसोसिएशन से अपने रेस्टोरेंट्स का लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं कुछ ही दिनों में यह बन जाता है तत्पश्चात आप वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी का वितरण स्पष्ट रूप से दें|



    Swiggy के साथ बिज़नेस मार्केटिंग (Swiggy Business Marketing) 

    इसके लिए आपको मार्केटिंग ( Swiggy Marketing ) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! क्योंकि स्विगी ऐप ( Swiggy App ) या वेबसाइट में आपके रेस्टोरेंट के रिव्यू देखकर लोग अपने आप खाना ऑर्डर कर देंगे ! लेकिन इसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना होगा ! कि आप अपने खाने की सबसे अच्छी फोटो उस ऐप में लगाएं ताकि लोग उसकी ओर आकर्षित हो सकें और आपके रेस्टोरेंट से खाना मंगवा सकें !


    आपको इसके लिए मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी क्योकि लोग खुद ब खुद ही swiggy एप्प या वेबसाइट में आपके रेस्टोरेंट के रिव्यु देखकर खाना ऑर्डर करेंगे. लेकिन आपको इस बाद का ख्याल रखना होगा कि आप अपने खाने की बेहतरीन फोटो उस एप्प में डाले ताकि लोग इससे आकर्षित होकर आपके रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकें. 



    स्विगी के साथ बिज़नेस में कमाई (Swiggy Business Earning)

    जब आप अपने रेस्टोरेंट को स्विगी ( Swiggy Restaurant ) के साथ रजिस्टर करते हैं, तो आपका रेस्टोरेंट स्विगी से जुड़ जाता है ! और आपका रेस्टोरेंट शो स्विगी ऐप या वेबसाइट में शुरू होता है ! फिर जब लोग आपके रेस्टोरेंट से स्विगी के जरिए कुछ ऑर्डर करते हैं तो आप इससे कमाई करते हैं ! स्विगी ( Swiggy ) आज के समय में सबसे लोकप्रिय फूड डिलीवरी ऐप ( Food Delivery App ) है !

    आपके रेस्टोरेंट से जितने ज्यादा लोग खाना ऑर्डर करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा ! और साथ ही जहां आपके रेस्टोरेंट की ग्राहकों तक पहुंच नहीं थी, इसके जरिए दूर-दूर के ग्राहक भी आपसे जुड़ेंगे ! इससे न सिर्फ आपको फायदा होता है, बल्कि स्विगी कंपनी को भी फायदा होता है ! और अगर स्विगी ( Swiggy Business) कंपनी अपने ग्राहकों को ऑफर भी देती है तो ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलता है !



    Swiggy के साथ बिज़नेस जोखिम (Swiggy Business Risk)

    जहां स्विगी से जुड़ने के बहुत सारे फायदे हैं वहीं स्विगी से जुड़ने के कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप Swiggy से अपना बिजनेस जोड़ लेते हैं, लेकिन लोग आपके रेस्टोरेंट्स से खाना ऑर्डर नहीं करते है तो भी आपको Swiggy को कमीशन देनी पड़ती है। कोरोनावायरस की समस्या होने पर स्विगी का बिजनेस बहुत हद तक ठप हो जाता है जिसकी वजह से ना सिर्फ रेस्टोरेंट को बल्कि डिलीवरी बॉय को भी बहुत नुकसान झेलना पड़ा। किन्तु अब के समय में यह काफी अधिक चल रहा है क्योकि लोग अब खाना घर पर बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए इसमें अब जोखिम बहुत कम हो गया है.



    स्विगी से जुड़ी हुई कुछ आवश्यक सूचनाए:-

    1.स्विगी में आवेदन करते वक्त आप पेपर(terms and conditions) को सावधानीपूर्वक पढ़ें |

    2. मैन्यू कार्ड पर लिखी सभी dishes इसे हर समय आपके रेस्टोरेंट में available हो |

    3. स्वीटी के साथ-साथ आप टिफिन सर्विसेज भी शुरू कर सकते हैं यह आपकी आय के स्रोतों को बढ़ा देगी |



    निष्कर्ष

    दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको swiggy ke sath business kaise kare बताया है आशा करते है आपको समझ आया होगा साथ ही साथ आप स्विग्गी के साथ डिलीवरी बॉय बनकर भी पैसे कमा सकते है और पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत सारे रेस्टोरेंट्स है जो  Swiggy और जोमैटो के साथ मिलकर लाखों कमा रहे हैं अगर आपके हाथ में भी जादू है तो आप भी ऑनलाइन फूड बेचकर लाखों कमा सकते हैं वह भी घर बैठे। तो दोस्तों अगर आपको आज के इस ब्लॉग से Swiggy Ke Saath business Kaise Kare कुछ सीखने को मिला या फिर दिमाग में कुछ  सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ या बता सकते हैं.



    FAQ

    People also ask

    Q : Swiggy में आप कितने शिफ्ट में काम कर सकते हैं ?

    Ans : Swiggy में आप तीन शिफ्ट में काम कर सकते हैं।


    Q : Swiggy में आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं ?

    Ans : Swiggy में आप पार्टनर और डिलीवरी बॉय बन कर पैसे कमा सकते हैं।


    Q : Swiggy में डिलीवरी बॉय की फुल टाइम सैलरी कितनी होती है ?

    Ans : करीब ₹25,000 के आसपास!


    Q : स्विगी में खुद को रजिस्टर करने के लिए कितना रुपया खर्च करना पड़ता है ?

    Ans : 1200 से 1500 रुपए!

    Q : जोमैटो और स्विगी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

    Ans : पैन कार्ड नंबर डालें पैन कार्ड अपलोड करें और अपना ओनर ईमेल आईडी डालें और डिजिटल सिग्नेचर करें और उसके बाद terms and conditions Accept करें और सबमिट कर दें आपका step 2 भी कंप्लीट हो गया. इसके बाद आप 3 से 4 दिन वेट करें इसके बाद आपको जोमैटो की तरफ से कॉल आएगी और आपका रेस्टोरेंट जोमैटो पे live कर दिया जाएगा.

    Post a Comment

    0 Comments