Switch Desktop Mod For Better Experience

विदेश में जॉब कैसे पाये, विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी पूरी जानकारी – How to Get Jobs in ABROAD 2023

विदेश में जॉब कैसे पाये, विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी पूरी जानकारी – How to Get Jobs in ABROAD 2023

विदेश में नौकरी (Job) कैसे पाएं?

Videsh me job kaise paye – कई लोगों का सपना होता है की वह विदेश जाये और काम करे अगर आप का भी मन कर रहा है विदेश में नौकरी करने का तो आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे। जैसे की विदेश में जॉब कैसे पाये या विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी। अगर वह विदेश जाये तो कैसे जाये और जाने के लिए क्या करे। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Videsh Me Job Kaise Paye और विदेश में नौकरी पाने के उपाय, नौकरी पाने के लिए क्या करे, इस पोस्ट में विदेश में नौकरी कैसे करें आइए जानते हैं पूरी जानकारी।


Videsh me job kaise paye


विदेश में जॉब कैसे पाएँ | विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी?

Videsh Me Job Kaise Paye – विदेश में जॉब करने के दौरान प्राप्त कौशल, अनुभव और ज्ञान आपके प्रोफेशनल जीवन को तो बेहतर बनाता ही है व्यक्तिगत जीवन को भी बेहतरीन बनाने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए यदि आप भी अपने देश भारत की बजाय अन्य बाहरी देशों में जॉब करने की रूचि रखते हैं। तो आज हम हमारे इस लेख में आपको यही बताने वाले हैं की कैसे कोई इच्छुक व्यक्ति आसानी से विदेश में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकता है।


भारतीय युवाओं में विदेश में जॉब करने का जुनून सवार होता है। इसके पीछे कई कारण हैं की भारतीय लोग बाहर देशों में नौकरी करना पसंद करते हैं। लेकिन सबसे मुख्य कारण यह है की उन्हें वहाँ पर तुलनात्मक रूप से अधिक वेतन मिलता है। यही कारण है की भारतीय युवाओं में विदेश जाना एक सपने जैसा होता है।


विदेश में नौकरी मिलना आसान है लेकिन आपको अगर विदेश जा कर नौकरी करना है तो आपके पास एक Visa होना चाहिए. लोग आम तौर पर विदेश में नौकरी करने के लिए Job Visa लेते है.


इस Job Visa की मदद से आप विदेश में रह कर नौकरी कर सकते है और इसी के साथ अगर आपको एक बार Job Visa मिल जाता है तो आप उस पर किस भी Compnay में जॉब ढूढ़ कर जॉब कर सकते है.


विदेश में जॉब आप Student Visa पर भी कर सकत है लेकिन अगर आपको सिर्फ जॉब ही करना है तो आप सिर्फ Job Visa पर ही जॉब करने जाये.


इसके अलावा आप यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं की विदेश में जॉब पाने के लिए जो भी प्रक्रिया निर्धारित हो उसे अच्छी तरह से पूर्ण किया जा सके। बाहर देशों में जॉब पाने के लिए आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं।


किस प्रकार की जॉब चाहिए यह निर्धारित करें

नौकरी ढूँढने से पहले आपको अपनी शिक्षा, कौशल, अनुभव का आकलन करना चाहिए। और अपने अनुभव शिक्षा, कौशल को ही आधार मानकर अपने लिए कोई एक जॉब का चयन करना चाहिए। जैसे आप किस इंडस्ट्री और किस तरह के उद्योग में काम करना चाहते हैं? जिस उद्योग में आप काम करना चाहते हैं क्या उसके लिए आप पात्र तो हैं? कहीं ऐसा तो नहीं की उस विशेष जॉब के लिए आपको कुछ और अतिरिक्त स्किल सीखने की आवश्यकता है।


एक बार जब आप इन सभी कारकों पर विचार करके अपने लिए जॉब निर्धारित कर लेते हैं, तो आपके लिए उस विशेष जॉब पर फोकस करना सरल हो जाता है। हालांकि यदि आपको तत्काल आपके मुख्य कौशल के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो आप किसी अन्य सहायक कौशल पर आधारित कोई लघु अवधि के जॉब भी विदेश में ढूंढ सकते हैं । जैसे यदि आपको हिन्दी की अच्छी जानकारी है तो बाहर देशों में आप लोगों को हिन्दी सिखाने का जॉब भी ढूंढ सकते हैं।


किस देश में नौकरी करना चाहते हैं का निर्णय लें

वर्तमान में इस वैश्वीकरण के दौर में लगभग सभी देशों में अंतराष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए नौकरी उपलब्ध रहती हैं। इसलिए एक बार जब आप यह निर्धारित कर लेते हैं की आपको किस प्रकार की नौकरी विदेश में चाहिए, तो उसके बाद उस देश के बारे में निर्णय लें जहाँ आप रहने और नौकरी करने में रूचि रखते हैं।


अलग अलग देश की अपनी संस्कृति अपना कामकाजी वातावरण और नियम, कानून होते हैं। इसलिए जिस भी देश के बारे में आप विचार करें उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य जुटा लें। ताकि भविष्य में आप अपने लिए गए निर्णय पर पछतावा न करें।


अपनी रुचिकर जॉब खोजें

एक बार जब आपको पता चल जाता है की आपको कौन सी नौकरी करनी है और कहाँ करनी है। तो उसके बाद उस देश में निकलने वाली भर्तियो पर आपकी नजर होनी चाहिए। अब सवाल यह उठता है की आप अपने द्वारा चयनित देश में अपनी रुचिकर जॉब ढूँढेंगे कैसे? यहाँ पर हम विदेश में जॉब ढूँढ़ने के कुछ तरीके बता रहे हैं।


वीजा या वर्क परमिट के लिए अप्लाई करें

यद्यपि कई देश ऐसे भी हैं जहाँ भारत से जाने वाले लोगों के लिए Visa on Arrival की सुविधा भी मौजूद हैं। लेकिन जब आप विदेश में जॉब करने के उद्देश्य से जाते हैं तो आपको एक लम्बे समय के लिए वहाँ रहने की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए जरुरी हो जाता है की विदेश जाने से पहले वीजा या वर्क परमिट के लिए आवेदन जरुर करें।


कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जहाँ कंपनियाँ आपको इन सब प्रक्रियाओं में मदद करती हैं और वर्क परमिट या वीजा का प्रबंध खुद ही कर देती हैं। लेकिन अधिकतर मामलों में विदेश में जॉब करने के इच्छुक उम्म्मीद्वार को ही वीजा या वर्क परमिट का प्रबंध करना होता है। आप जिस भी देश में जाना चाहते हैं उनके दूतावास की वेबसाइट पर जाकर वहाँ पर लागू श्रम नियमों के बारे में जानकारी अवश्य जुटा लें।



विदेश में नौकरी पाने के लिए महत्वपूर्ण पहलु क्या है?

देश में नौकरी करने और विदेश में नौकरी करने में रात दिन का अंतर है अगर आप दूसरे देश में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस देश की लैंग्वेज के बारे में जानकारी होना जरूरी है बिना इसके आप उस देश में जॉब नहीं कर पाएंगे और आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।


जिस देश में आप जॉब करना चाहते हैं अगर आपको उस देश की लैंग्वेज अच्छे तरीके से आती है तो आपको वहां के लोगों से बातचीत करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप किसी दुविधा में है तो उससे भी बड़ी आसानी से बाहर निकल सकते हैं।


विदेश में नौकरी पाने के लिए दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज ये हैं की आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है बिना पासपोर्ट के आप देश से बाहर नहीं जा सकते हैं


हालांकि कुछ देश ऐसे हैं जैसे श्रीलंका नेपाल जिनमें हम बिना पासपोर्ट के भी ट्रेन या बस के माध्यम से जा सकते हैं। लेकिन अमेरिका और यूरोप की कंट्री में जाने के लिए हमारे पास पासपोर्ट होना जरूरी है।


अगर आप विदेश में नौकरी के उद्देश्य से जा रहे हैं तो आपके पास वहां का परमिट वीजा होना जरूरी है इसके अलावा आप एक बात का और ध्यान रखें कि आप जिस विदेश में जा रहे हैं वहां के वातावरण से एक बार जरूर रूबरू हो लें क्योंकि क्या पता वहां का वातावरण अगर आपको सूट नहीं करता हो तो आपके सेहत के लिए यह बहुत बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं।


विदेश में नौकरी के लिए आवश्यक चीजें।

विदेश में आय दिन जॉब vacancy निकलती रहती है जिनकी जानकारी आपको Naukri.com, indeed, linkedin आदि पर मिल जाती है. लेकिन विदेश में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का एक Passport बनवाना चाहिए इसके बाद आप कम से कम Graduation की पढाई भी कर ले, इसके साथ ही आप English बोलना, लिखना, पढना जरुर सिख ले. इससे आपको वहाँ के लोगों के साथ बातचीत करना में आसानी होगी एवं आपको काम करने में भी कोई समस्या नहीं आयगी. इसके साथ ही आप अपने अन्य जरुरी दस्तावेज़ जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी तयार कर ले.


आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए .

आपके पास Graduation या Post Graduations हों.

आपको English language अति हो.

आपके पास Passport और Job Visa हो.


अब आपको यह तय करना जरुरी है की आप विदेश में किस प्रकार की नौकरी करना चाहते है क्योंकी नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले Job Search करना होगा और फिर उसके बाद आपको job के लिए apply करना है.



विदेश जाने के लिए कितना उम्र चाहिए?

विदेश जाने के लिए आपकी उम्र लगभग 14-18 वर्ष होना चाहिए इससे कम उम्र के लोग अकेले विदेश नहीं जा सकते उनके साथ किसी और व्यक्ति को जाना चाहिए जैसे उनके माता पिता परिवार जन आदि।



विदेश जाने के लिए क्या करें?

विदेश जाने के लिए आप सबसे पहले अपना passport बनवाए और इसके बाद आप जिस भी देश में जाना चाहते है उस देश के visa के लिए apply करे. इस तरह आप विदेश जा पाएंगे।



विदेश जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

यह निर्भर करता है की आप किस देश में जाना चाहते है, क्योंकी आपका मुख्य रूप से खर्चा ऐरोप्लाने की टिकेट, वीसा की फीस, रहने खाने का होता है तो यह खर्चा लगभग 50,000 से 1 लाख रूपए तक होता है।



विदेश जाने के लिए क्या क्या लगता है?

विदेश जाने के लिए Passport, Visa, Flight Ticket यह 3 चीज मात्र लगती है इसके साथ ही आपका Id Prof भी साथ रखे. ताकि अगर आपके Passport में कोई समस्या आये तो आप नजदीकी Ambessy में जा कर अपना Id Prof दिखा सके और आपको मदद मिल सके।



विदेश में जॉब पाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें।

कई कारणों से विदेश में जॉब पाने का निर्णय प्रभावित हो सकता है। यदि आप इसके लिए पहले से तैयार नहीं होंगे तो हो सकता है की आपको अपनी विदेशी नौकरी बीच में से ही छोडनी पड़ जाय।


इसलिए इससे पहले की आप किसी अन्य देश में नौकरी की तलाश करें नीचे दिए गए कुछ कारकों पर पूर्ण रूप से विचार करके ही अपना निर्णय लें।


अलग अलग भाषा के लिए तैयार रहें  

यद्यपि अधिकतर देशों में अंग्रेजी ऑफिसियल भाषा के तौर पर अपनाई जाती है। लेकिन विदेश में कुछ ऐसी विशेष नौकरियाँ भी हो सकती हैं जिनके लिए आपको वहाँ की स्थानीय भाषा सीखने की आवश्यकता भी हो सकती है।


इसलिए यदि आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें की उस नौकरी विशेष के लिए जो भाषा आनी चाहिए वह आपको अच्छे ढंग से आती है ।


नए तरीके से इंटरव्यू के लिए तैयार रहें  

आप अपने देश भारत से विदेश में जॉब करने के लिए आवेदन करते हैं तो हो सकता है की कंपनी के प्रतिनिधि आपका साक्षात्कार करने विशेष रूप से भारत न आएँ। बल्कि वे विडियो चैट, टेलीफोन इत्यादि के माध्यम से ही आपका इंटरव्यू लें। इसलिए कैमरे के सामने बोलने की आदत को विकसित करें ताकि आप विडियो चैट इत्यादि के माध्यम से अपना अच्छा इंटरव्यू दे पाने में सक्षम हो सकें।


अलग टाइम जोन के लिए तैयार रहें

आप इंडिया में हैं और कंपनी आपको कहती है की दोपहर 2:00 बजे आपका इंटरव्यू है। जब तक उनसे आप यह स्पष्ट नहीं करेंगे की वे किस टाइम जोन की बात कर रहे हैं तब तक आप संशय में रहेंगे। इसके अलावा जब आप विदेश में जॉब करेंगे तब भी आपको अलग टाइम जोन में अपने आपको ढालना होगा।


छुट्टियों में भिन्नता

यह जरुरी नहीं है की विदेश में जॉब करने के दौरान आपको विभिन्न त्यौहारों पर छुट्टी मिल जाय। क्योंकि अलग अलग देशों में उसकी संस्कृति, परम्परा, मान्यता इत्यादि के हिसाब से अलग अलग छुट्टियाँ निर्धारित होती हैं। इसलिए आपको जिस देश में आप जॉब कर रहे होते हैं उसी के अनुसार ही छुट्टियों की योजना बनानी होती है।


सांस्कृतिक और राजनैतिक बदलाव के लिए तैयार रहें     

विदेश में जॉब करना कई भारतीय युवाओं का सपना होता है लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए कई बदलाव और त्याग भी करने पड़ते हैं। जब अप बाहर देशों में काम करने का फैसला लेते हैं तो इसका सीधा और स्पष्ट का मतलब होता है की आपको उस देश की सांस्कृतिक रीती रिवाजों और शिष्टाचार के लिए भी तैयार रहना होगा।


ध्यान रहे जिस कंपनी में आप काम कर रहे होते हैं उसके काम करने के घंटे और अन्य नीतियाँ भी अलग अलग हो सकती हैं ।



विदेश में जॉब करने के क्या क्या फायदे हैं ?

आज के समय में विदेश में नौकरी करने की चाहत हर नौजवान की रहती है लोगों में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जॉब करने में काफी रूचि देखी गई है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं हम एक-एक करके सभी कारणों के बारे में जानकारी लेंगे –


दूसरे देश में जॉब कर रहे होते हैं तो उस समय आपको अपने कार्यों के प्रति डिसीजन लेने की स्वतंत्रता होती है आप अपने काम को अपने हिसाब से कर सकते हैं। विदेश में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको दूसरे देश की संस्कृति और रीति-रिवाज के बारे में जानने को मिलता हैं।


अधिकतर लोग सोचते हैं की विदेशों में अधिक वेतन मिल जाता है इसलिए वहाँ पर जॉब करना फायदेमंद है। लेकिन विदेश में जॉब करने के इसके अलावा भी कई फायदे होते हैं, जो आपके पेशेवर जीवन में सदा आपके साथ चलते रहते हैं इनमें से कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार से हैं।

अच्छी सेलरी का मिलना

विदेश में नौकरी करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आपको अपने देश में मिलने वाली सैलरी की तुलना में काफी अच्छी सैलरी मिलती है। इसका मुख्य कारण है कि विदेशों में जनसंख्या हमारे देश भारत की तुलना में बहुत कम है आप देखेंगे कि हमारे देश भारत के डॉक्टर और साइंटिस्ट दूसरे देश के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें भारत देश में मिलने वाले पैकेज से 10 से 20 गुना अधिक पैकेज मील रहा हैं।


अलग सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होता है

अलग अलग देशों में काम करके आपको अलग अलग सांस्कृतिक अनुभवों की प्राप्ति होती है जो आपके अन्दर सांस्कृतिक जागरूकता को पैदा करने में सहायक होता है। विदेश में जॉब करने से आपको विदेशी बाज़ारों की अच्छी जानकारी प्राप्त होती है।


जैसा की हम सब जानते हैं की हर देश में व्यवसाय एक ही तरीके से संचालित नहीं होता है इसलिए विदेशों में काम करने से आप विभिन्न काम के वातावरण में काम करने में भी सक्षम हो पाते हैं।

आपके रिज्यूमे को मजबूत बनाता है 

विदेश में जॉब करते वक्त आप अपने कौशल और ज्ञान में वृद्धि करते हैं तो दूसरी तरफ आपको काम करने का नया अनुभव भी प्राप्त होता है। बहुत सारे नियोक्ता ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में रहते हैं जिन्हें अलग अलग देशों में काम करने का अनुभव प्राप्त हो। विदेशी नौकरी में आप नई भाषा सीखने के अलावा अन्य योग्यताएं भी सीखते हैं । बाद में आप इन सब कौशल और योग्यताओं को अपने रिज्यूमे में जोड़ सकते हैं, जो आपके रिज्यूमे को मजबूती प्रदान करते हैं।

अकेले काम करने की स्वतंत्रता

चूँकि विदेश में जॉब करने के दौरान आपको अकेले ही रहना पड़ता है, इससे आपको अपने फैसले खुद लेने पड़ते हैं। इन्हीं फैसलों के चलते आपके अन्दर आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है जो आपको आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होती है।


जब आपको लगता है की आपके द्वारा लिए गए निर्णय आपके जीवन के लिए सही साबित हो रहे हैं तो आप ऐसे ही और नए निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं जो आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को विकसित करने में सहायक होते हैं।

अनुकूलन क्षमता में बढ़ोत्तरी

विदेशों में अलग अलग कंपनियाँ अलग अलग ढंग से काम करती हैं, इसलिए जब आप विदेश में जॉब करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कंपनी में जॉब करने में कोई कठिनाई नहीं होती है। क्योंकि आप हर प्रकार के काम के वातावरण के लिए तैयार रहते हैं। आप में नई परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की क्षमता विकसित हो जाती है।



विदेश में नौकरी के लिए आवेदन कहाँ व कैसे करें? ( How To Get Job In Abroad)

विदेश में नौकरी करना है तो आप आवेदन करना आसान हुआ है, पहले की अपेक्षा अब ज्यादा फीसदी में लोग विदेश में जॉब करने लगे है।


यदि आप विदेश में जॉब करना चाहते है तो आप जॉब फेयर के माध्यम से कंपनी में आवेदन कर सकते है, अपने रिज्यूम के साथ करना होगा, सेलेक्शन व सैलरी ऑफ़र होता है वह कुछ टाइम में या फिर कुछ दिनों में ही पता चल जाता है, जॉब फेयर भारत के हर बड़े शहर में आये दिन होता है, आपके पास उच्च शिक्षा की डिग्री है तो आप आवेदन कर सकते है।


कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप कंपनी के मेल आईडी ले सकते है, और अपना रिज्यूम भेज सकते है, और कुछ कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट में अप्लाई फ़ॉर जॉब का ऑप्शन होता है वहाँ से भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।


नेटवर्किंग के माध्यम से दोस्त – रिश्तेदार कोई विदेश में जॉब कर रहा है उसके माध्यम से भी आप उनको बोल सकते है रिज्यूम सबमिट करने। नेटवर्किंग के माध्यम से जॉब मिलने में आसानी होती है।


एजेंसी व रिक्रूट के माध्यम से भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, अगर आप एजेंसी के माध्यम से करते है तो आपके वर्किंग वीसा में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो वह आसानी से क्लियर हो जाता है।



विदेश में जॉब के लिए वीजा का आवेदन कैसे करें?

यदि आप विदेश में जॉब करना चाहते है तो आपको शिक्षा के साथ भारत की नागरिकता होना चाहिए व जिस देश मे आप जॉब करना चाहते है वहाँ वर्किंग वीसा की जरूरत होती है तभी आप वहाँ के किसी कंपनी में वर्क कर सकते है


ऐसे में आपको भारत मे नई दिल्ली में सभी देशों का एम्बेसी है वहाँ आप वर्किंग वीसा के लिए आवेदन कर सकते है जैसे ही आपका वीसा क्लियर होता है आप उस देश मे लीगल रूप से जॉब कर सकते है और भारत मे अपने परिजन को पैसे भी भेंज सकते है।



विदेश में जॉब ढूँढने के तरीके।

विदेशी मीडिया के माध्यम से

आज का युग वैश्वीकरण के साथ साथ इन्टरनेट का युग है। इन्टरनेट के माध्यम से आप किसी भी देश की मीडिया तक पहुँच सकते हैं। इसलिए जिस देश को आपने चयन किया है उसकी मीडिया जैसे मीडिया वेबसाइट, लेख इत्यादि पर नजर बनाए रखें । क्योंकि जिस देश में भर्तियाँ निकलती हैं कंपनियाँ अक्सर उसके विज्ञापन वहाँ की प्रसिद्ध मीडिया चैनलों के माध्यम से देती हैं। ताकि उन्हें योग्य और पात्र उम्मीदवार मिल सकें।


सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के माध्यम से  

यदि आपका कोई जानकार विदेश में जॉब के लिए गया हुआ है और आप भी उसी देश में नौकरी करना जाना चाहते हैं। तो आप उसे व्यक्तिगत तौर पर फ़ोन कॉल करके अपनी इच्छा प्रकट कर सकते हैं, और उसे वहाँ पर उसके लायक कोई भी जॉब निकलने पर सूचित करने को कह सकते हैं।


इसके अलावा आप विदेश में जॉब ढूँढने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं या तो आप खुद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कर सकते हैं की आप विदेश में जॉब करने के लिए रुचिकर हैं।



या जो पहले से ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर पब्लिश हैं, उन पर टिपण्णी करके भी अपनी इच्छा प्रकट कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करते समय काफी सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी भी होती रहती है।


रोजगार मेलों के माध्यम से

भारत में भी बहुत सारे रोजगार मेले ऐसे लगते हैं जिनमें अंतराष्ट्रीय नियोक्ता भी शामिल होते हैं। आम तौर पर इस तरह के रोजगार मेले केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी एनजीओ इत्यादि द्वारा आयोजित कराए जाते हैं। लेकिन रोजगार मेलों में शामिल होने से पहले उनकी प्रमाणिकता जान लेना आवश्यक है।


आम तौर पर रोजगार मेलों में जॉब चाहने वालों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन यदि शुल्क लिया जाता है तो फिर उसकी प्रमाणिकता की जांच अच्छी तरह से होनी चाहिए। आम तौर पर विदेश में जॉब पाने को लालायित लोग छोटी छोटी असमान्य बातों पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं। जो बाद में धोखाधड़ी के तौर पर उनके सामने आती है।


ऑनलाइन जॉब साईट के माध्यम से

जिस तरह से भारत में कई जॉब वेबसाइट लोगों को नौकरी दिलाने में सहायक हैं। उसी तरह से विदेश में जॉब दिलाने के लिए भी कई ऑनलाइन जॉब साईट उपलब्ध हैं। लेकिन इसमें भी जॉब वेबसाइट की प्रमाणिकता चेक करना अति आवश्यक हो जाता है।


हो सके तो आप किसी ऐसी जॉब वेबसाइट में नौकरी ढूंढें जो उस देश में लोकप्रिय हो जहाँ आप जॉब करना चाहते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इंटरनेशनल जॉब कंसल्टेंसी के माध्यम से भी विदेश में जॉब ढूँढने में सफल हो सकते हैं।


कंपनी के करियर पेज के माध्यम से  

आज के समय में हर कंपनी की ऑनलाइन प्रजेंस है इसलिए कंपनी चाहे छोटी हो या बड़ी सभी की अपनी वेबसाइट मौजूद है। ऐसे में यदि आप किसी विशेष कंपनी में विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आप उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहाँ पर लगभग हर कंपनी का अपना एक करियर पेज बना हुआ होता है जिसमें वे कंपनी में निकली भर्तियों की डिटेल्स पोस्ट करते रहते हैं।

  


कंपनी ट्रान्सफर के माध्यम से

यदि आप भारत में ही किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं जिसकी विदेशों में भी कई शाखाएं मौजूद हैं। तो कुछ कंपनियाँ ऐसी होती हैं जो अंतराष्ट्रीय ट्रान्सफर भी कराती हैं। यदि आप सच में किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं लेकिन अब उसी कंपनी के साथ विदेश में जॉब करना चाहते हैं, तो इस बारे में आप अपने मेनेजर या बॉस से बात कर सकते हैं।



विदेश भेजने वाली एजेंसी के माध्यम से

विदेश भेजने वाली कंपनी: हमारे देश में बहुत सारी एजेंसी ऐसी है जो की हमारे देश के लोगो को विदेश भेजने का काम करती है. यह एजेंसी लोगो को पढाई , जॉब या उन्हें घूमने या किसी और काम से बाहर भेजती है. यह एजेंसी Delhi, Mumbai ,Chandigarh ,Kolkata बड़े-बड़े City मे होती है.


NOTE:- विदेश में नौकरी दिलवाने के लालच में आपके साथ Fraud भी हो सकता है जिस में आपसे नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रूपए ले लिए जाते है. तो ऐसी Agency से बच के रहे और किसी भी Agency से जॉब की Help लेने से पहले उसके बारे में पूरी जाँच कर ले.



दूतावास क्या है? और इससे नौकरी मिलती है?

आज के समय मे जॉब करना है तो एक अच्छा रास्ता यही होगा कि आप दूतावास में आवेदन करे इसे क्या होता है, भारत का जिस देश के साथ रिश्ता व सम्बंध अच्छे है वहाँ आपको जॉब आसानी से मिल जाएगा व आपका वर्किंग वीसा भी आसानी से अप्रूवल हो जाएगा।


दूतावास में बहुत से कंपनी के वेकेंसी का लिस्ट होता है, जहाँ आपको जॉब इंटरव्यू भी ऑनलाइन देने पड़ेंगे या फिर दूतावास में ही आपका मॉक इंटरवियू हो जाता है।



कौन से देश जहां सबसे अधिक सैलरी मिलती है?

बहुत से कंपनी है जो अच्छा पैकेज ऑफर करती है। दुबई, अमेरिका, कनाडा, रसिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान व इंग्लैंड आदि जैसे देश मे सैलरी अच्छी मिलती है, और इंडियन को जॉब में सभी कंपनी और देश रखना चाहता है


ऐसे में आप कंपनी चॉइस करते है वह मल्टीनेशनल कंपनी है तो बहुत अच्छा पैकेज ऑफर होगा, बहुत से कंपनी है जो बहुत अच्छा पैकेज देती है महीने का अधिकतर कंपनी में 1 लाख तक सैलरी होती है, साथ ही रेसिडेंशियल की व्यवस्था होती है।



कौन से देश जहां आसानी से भारतीयों को जॉब मिल जाता है?

भारत के रिश्ते बहुत से देशों के साथ बहुत अच्छे है ऐसे में किसी भी देश मे जॉब का ऑफर आता है तो भारतीयों के लिए बहुत अच्छा होता है, दुबई, अमेरिका, कनाडा, रसिया, ऑस्ट्रेलिया, क्यूबा, जर्मनी, जापान, श्रीलंका व इंग्लैंड आदि देश मे जॉब आसानी से जॉब मिल जाता है।


सैलरी सभी कंपनी में भारतीय मुद्रा में 1लाख से ऊपर होती है, और साथ मे बहुत से कंपनी में रेसिडेंशियल भी होता है और आफिस आने जाने के लिए कैब की व्यवस्था होती है।



विदेश में जॉब के लिए कौन से कोर्स करें?

विदेश में जॉब करने के लिए आपके पास मल्टी ऑपशन है, आप कोई भी हाई एजुकेशन की डिग्री ले सकते है, अगर आपके अंदर टैलेंट है और आप जिस कोर्स को कर रहे है उसमें आप अपनी मेहनत ईमानदारी के साथ करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम नही आता है।


• MBBS करते है यदि आप तो भारतीय डॉक्टरों की डीमांड विदेशों में बहुत ज्यादा है, आज के समय मे यदि आप MBBS डॉक्टर है तो आपको विदेश के बड़े अस्पतालों के लिए आवेदन करना चाहिए, डॉक्टर की डिमांड बढ़ रही है ऐसे में यह सरल रास्ता होगा, यदि आप 10वी व 12वी पास है तो विदेश में बसना है तो MBBS करें।


• Engineer, इंजीनियर की डिमांड आज के समय मे कहाँ नही है, यदि आप विदेश में किसी अच्छे नामचीन कम्पनी या फर्म में काम करना चाहते है तो कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल व टेलीकॉम आदि ब्रांच से B.E व B.Tech कर सकते है, साथ ही आप यदि M.Tech करते है तो आपको अच्छा पैकेज ऑफर होता है।


• MBA करते है तो आपको भारत के बाहर बहुत अच्छा पैकेज मिलता हैज़ साथ ही इसमें आपको आसानी से जॉब मिल जाता है, Master of Business Administration करते है तो आपको बड़ी बड़ी कॉरपोरेट कंपनी अपने व्यपारिक दुनिया मे पहचान बनाने के लिए टैलेंट लोगों को हायर करते है।


• MA In English  किये है तो बहुत से कंपनी या देश इंग्लिश टीचर हायर करती है, और अच्छा पैकेज भी होता है।


• होटल मैनेजमेंट या ट्रैवेल में डिप्लोमा किये है तो आप विदेश के कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट करके आप वहाँ जॉब कर सकते है या बिजनेस कर सकते है।


• चार्टेड एकॉउंटेंट (CA) है तो आपको विदेश के बहुत से सारे बैंक, कंपनी व फर्म में मैनेजर या फाइनेंसियल एडवाइजर के रूप में वर्क ऑफर हो जाता है।


• अगर आप रिसर्च करने में एक्सपर्ट है और नई चीजों के बारे में रिसर्च करते रहते है तो विदेशों में भारतीय वैज्ञानिकों का डिमांड बहुत ज्यादा है, आप अपने ज्ञान का प्रयोग करके NASA, Space X, Roscosmos व JAXA आदि जैसे स्पेस एजेंसी में वर्क कर सकते है, आपको किसी विषय मे जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, खगोलशास्त्र व अंतरिक्ष विज्ञान आदि में महारत हासिल होना चाहिए।



कनाडा में जॉब के लिए क्या करना पड़ता है?

कनाडा में जॉब आप दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं पहला तो आप अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से अपने मनपसंद की जॉब सर्च कर सकते हैं उस जॉब के लिए आप या तो उसका इंटरव्यू देकर डायरेक्ट कनाडा में जॉब कर सकते हैं वहीं जब आप डायरेक्ट सर्च नहीं कर सकते हैं तो दूसरा तरीका है कंसल्टेंसी की सहायता लेना।


आज गूगल पर आपको बहुत सारी कंसल्टेंसी कंपनी मिल जाएंगे जो आपको कनाडा में जॉब दिलाने का दावा करती है हालांकि इनमें से कुछ कंसल्टेंट कंपनियां सही नहीं होती है इसलिए आपको सोच समझकर उनसे संपर्क करना चाहिए इसके बदले में कंपनियां आपसे कुछ चार्ज करती हैं और आपको कनाडा का वीजा दिला कर job दिलवाती हैं।


कनाडा में जॉब करने से पहले आपको एक बात बता दें कि आपको अंग्रेजी भाषा आना जरूरी है बिना इसके आप वहां पर जॉब नहीं कर पाएंगे। वहीं अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो सोने में सुहागा हो जाएगा क्योंकि वहां पर फ्रेंच लैंग्वेज भी काफी अधिक इस्तेमाल की जाती है।



विदेश में जॉब करने की इच्छा क्यो होती है?

विदेश में भारतीयों की जॉब करने की इच्छा इसलिए होती है क्योंकि विदेश हमसे बहुत एडवांस है और यहाँ पर विकास भी तेजी से हो रहा है यहाँ भारत देश से ज्यादा सैलरी मिलती है और विदेश में अच्छा पैकेज का ऑफर होता है,


आप आसानी से वर्क करके अच्छी अर्निंग कर सकते है, थिंक फ़ॉर अर्निंग की भावना होती है, विकसित के साथ रहना सबको पसन्द है, समाज का भी ध्यान रखना जरूरी है, ऐसे में आप जॉब विदेश में करना चाहते है तो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे।



निष्कर्ष:



इस लेख में हमने आपको विदेश में नौकरी कैसे पाएं? Videsh me job kaise paye full details in hindi इससे संबंधित सभी जानकारी दी है, यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव है, या शिकायत है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी धन्यवाद!


आपको हमारी यह पोस्ट Videsh Me Job Kaise Paye और विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप पूछना चाहते है तो comment कर के पूछ ले.


यदि आप विदेश में नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखा यह लेख आपके प्रश्न (Videsh Me Job Kaise Paye) का जवाब देने में सफल हो पाया होगा। क्योंकि इसमें हमने विदेश में नौकरी पाने से सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी हुई है।



People also ask

FAQ – विदेश में नौकरी (Job) कैसे पाएं 2023


विदेश में नौकरी पाने के लिए क्या करें?

विदेश में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको उस देश की भाषा आनी चाहिए, विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट तैयार करना होगा, वीजा और वर्क परमिट की अनुमति लेनी होगी


विदेश में कितनी सैलरी मिलती है?

विदेश में सैलरी की बात करें तो वो आपकी क्वालिफिकेशन और कंपनी पे डिपेंड करती है


विदेश जाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

विदेश जाने के लिए आपको यह सब डॉक्यूमेंट की अवसक्ता पड़ेगी, आपका वर्तमान पासपोर्ट, एक पासपोर्ट साइज फोटो, वीजा भुगतान रसीद, इंटरव्यू नियुक्ति पत्र


विदेश जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

विदेश जाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए


विदेश भेजने वाली कंपनी कोन सी है?

भारत में विदेश भेजने वाली कंपनी बहुत सी मौजूद है जो लोगो को पढाई , जॉब या घूमने के लिए विदेश भेजती है यह कंपनी बड़ी शहर जैसे Delhi, Mumbai, bangaluru, Kolkata city में होती है


विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर कहा मिलेगा?

विदेश भजने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर आपको गूगल में मिल जाएगी


विदेश जाने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

विदेश जाने के लिए आप यह सब पढ़ाई कर सकते है मकैनिकल इंनीजनियरिंग, कंप्‍यूटर कोर्स, सिविल इंजीनियरिंग, बीमा विज्ञान, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, MBA


विदेश में नौकरी पाने के लिए क्या करें?

विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी (Videsh Me Job Kaise Paye)

किस प्रकार की जॉब चाहिए यह निर्धारित करें

किस देश में नौकरी करना चाहते हैं का निर्णय लें

अपनी रुचिकर जॉब खोजें

विदेशी मीडिया के माध्यम से

सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के माध्यम से

रोजगार मेलों के माध्यम से

ऑनलाइन जॉब साईट के माध्यम से

कंपनी के करियर पेज के माध्यम से


क्या मुझे विदेश में नौकरी मिल सकती है?

बेहतर नौकरी के अवसर खोजने के लिए अंतरराष्ट्रीय नौकरी मेलों में जाना या विदेश में इंटर्नशिप करना एक अच्छा विकल्प है। अंतरराष्ट्रीय नौकरी मेलों में जाकर नौकरी की तलाश करें। अंतर्राष्ट्रीय नौकरी मेले अपने वैश्विक कार्यालयों के लिए नए कर्मचारियों की तलाश करने वाली कंपनियों को खोजने का एक और तरीका है। आपको ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार भी मिल सकता है।


विदेश जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

वीजा बनवाने कि फीस हर देश की फीस एक समान है जो कहीं कहीं अलग है। यह फीस लगभग 50 USD (INR 3,750) है। यूएसए का वीजा कितने रुपए में बनता है? अमेरिकी वीजा के लिए आपको USD 160 (INR 12,000) से लेकर USD 265 (INR 19,875) तक की फीस चुकानी होती है।


विदेश जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

सभी डिप्लोमैटिक, इनकम टैक्स पे करने वाले, डॉक्टर्स, इंजिनियर, सीएए मान्यता प्राप्त पत्रकार, लेक्चरर, अध्यापक, वैज्ञानिक, वकील और इन सभी के 18 साल से कम उम्र के बच्चे।


आपको कैसे पता चलेगा कि मैं विदेश में बस जाऊंगा?

यदि कुंडली के नवम भाव में गुरु और 12वें भाव में शनि हो तो विदेश में सेटलमेंट का योग बनता है। यदि आपका लग्न ग्रह कुंडली के सप्तम भाव में है तो आप विदेश में बसेंगे। किसी भी भाव में राहु और चंद्र की युति जातक को विदेश या जन्म स्थान से दूर ले जा सकती है।


भारतीयों के लिए नौकरी के लिए कौन सा देश अच्छा है?

आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने वाले हैं जो रहने और काम करने के लिए सही ऑप्शन हैं.

कतर 116,799 अमेरिकी डॉलर की सकल राष्ट्रीय आय वाला कतर भारतीयों के लिए रहने और काम करने योग्य देशों की फेहरिस्त में पहले नंबर पर आता है.

  1. कतर

  2. संयुक्त अरब अमीरात

  3. ब्राजील

  4. सिंगापुर


विदेश जाने के लिए पढ़ाई कैसे करें?

अगर आपका भी सपना है विदेश में पढ़ाई करने का तो इसमें सरकार आपकी बहुत सहायता करेगी। भारत सरकार ने मेधावी छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई स्कॉलरशिप जैसे प्रोग्राम चलाए हैं। आप उन सभी स्कॉलरशिप टेस्ट की परीक्षा देकर आप अपने विदेश पढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं।


कनाडा में जॉब के लिए क्या करना पड़ता है?

कनाडा में जॉब कंसल्टेंसी काफी हैं और आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं। यहाँ से आपको कनाडा में आपके पसंद की नौकरी ढूंढने के लिए मदद मिल सकती है। वहीं आपके वीजा की भी व्यवस्था हो जाएगी, बस आपको उसके बदले में कुछ कीमत देनी होगी। आप अगर Google पर कनाडा जॉब कंसल्टेंसी लिखकर सर्च करेंगे तो वहां आपको कई कंसल्टेंसी मिल जाएंगी।


दुबई में कुक की सैलरी कितनी है?

Dubai में Cook की salary लगभग 1350 – 1900 (UAE Dirham) होती है जो की indian रूपए में 29,864 से 42,031 होती है।


मुझे दुबई कितना कैश ले जाना चाहिए?

दुबई की यात्रा करते समय, आप $3000 की सीमा तक एईडी और अन्य मुद्राएं ले जा सकते हैं। निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत एक व्यक्ति के लिए सामान्य सीमा प्रति वित्तीय वर्ष $2,50,000 है।


Videsh Me Job Ke Liye Kaise Apply Kare

विदेश अगर आप Job के लिए apply करना चाहते है तो online करे सबसे पहले अपना पसंदीदा देश चुने और फिर उस देश की किसी अच्छी सी compnay को चुने और फिर उस compnay की website पर जा कर जॉब के लिए apply करे.

Post a Comment

0 Comments